सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो दहेज के खिलाफ है। अभी तक दहेज नहीं लेने के बारे में सिर्फ नारों और निबंधों में मिलता है। व्यवहारिक तौर पर बहुत कम देखने को मिलता है।
लेकिन मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक इनकम टैक्स इंस्पेक्टर जब दूल्हे राजा बने तो उन्होंने दहेज नहीं लेने के लिए कड़ा संदेश दिया। दूल्हे राजा का तब तिलक हो रहा था तो दुल्हन के पिता ने लाखों रुपये नोटों की थाली, फल फूल दिए। लेकिन दूल्हे राजा ने सिर्फ 1 रुपये और नारियल पल लिया। बाकी रकम लौटा दी। दूल्हे के पिता ने कहा कि हमें आपने बेटी दे दी है और क्या चाहिए। इनकम टैक्स ऑफिसर ने कहा कि वह समाज में दहेज प्रथा जैसी कुप्रथा के खिलाफ हैं। लिहाजा वह इस रकम को स्वीकार नहीं कर सकते। उन्होंने सगाई की रस्म और गांव की परंपरा को निभाते हुए 5,51000 में से सिर्फ एक रुपया कुबूल कर रीति रिवाज के अनुसार सगाई संपन्न की।18 फरवरी को हुई सगाई
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह धाकड़ की पोस्टिंग दिल्ली में है। उनकी सगाई जूली धाकड़ पुत्री आनंद धाकड़ के साथ 18 फरवरी को हो रही थी। दूल्हे और उनके पिता ने तिलक समारोह में लाए गए रुपये लौटा दिए। उन्होंने सिर्फ एक रुपया स्वीकार किया। इसके बाद जैसे ही उन्होंने कहा कि वह दहेज के खिलाफ हैं। वैसे ही वहां मौजूद शादी-सगाई समारोह में आए रिश्तेदारों ने खूब तालियां बजाईं। लोगों ने न सिर्फ उनके इस फैसले को सराहा, बल्कि दहेज प्रथा के खिलाफ युवाओं के लिए एक संदेश भी दिया। एक पिता अपनी बेटी को हमेशा-हमेशा के लिए दे रहा है। इससे अधिक एक लड़के वाले को और क्या दे सकता है।
करैरा में भी आ चुका है मामला
शिवपुरी जिले के करैरा में भी एक ऐसा मामला सामने आ चुका है। जब लोधी समाज के एक शिक्षक अमर सिंह लोधी ने इसी तरह से दहेज प्रथा के खिलाफ खड़े होकर समाज में बदलाव लाए जाने की बात कही थी। करैरा में शिक्षक अमर सिंह लोधी ने अपने बेटे की सगाई के दौरान 40 लाख रुपए की राशि लेने से इंकार कर दिया था। इस समारोह में शिक्षक ने नेग के रूप में सिर्फ 501 रुपये स्वीकार किए थे।
You may also like
जेएनयू छात्रसंघ चुनाव- अध्यक्ष पद पर काफ़ी देर बढ़त बनाने के बाद एबीवीपी पीछे
कलौंजी का तेल: स्वास्थ्य के लिए एक चमत्कारी उपाय
खाना खाते है? मगर शरीर को लगता नही? तो आपके पेट में कीड़े है ⤙
शराब पीने की परंपरा: गिलास टकराने का रहस्य
रविवार की रात होने से पहले चमकेगी किस्मत, इन राशियों की कुंडली में मातारानी के पड़ रहे हैं चरण