प हलगाम घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच खटास लगातार बढ़ती जा रही है. दोनों देशों के बीच कूटनितिक वॉर शुरू हो गई है. जहां एक ओर भारत ने सिंधु जल संधि को सस्पेंड कर दिया है जिसका असर पाकिस्तान की 20 करोड़ से ज्यादा की आवाम पर देखने को मिलेगा.
वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान ने भारत के लिए एयरस्पेस बंद कर दिया है. जिसका असर भारत की एयरलाइन कंपनियों पर देखने को मिलेगा. जानकारी के अनुसार इससे अमेरिका और यूरोप जाने वाली फ्लाइट का समय दो से तीन घंटे तक बढ़ सकता है. जिसकी वजह से एयरलाइंस की ऑपरेशन कॉस्ट में इजाफा होगा और आम लोगों को ज्यादा एयर फेयर का का भुगतान करना होगा.
पाकिस्तान के इस फैसले के बाद देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो को शुक्रवार को मोटा नुकसान हुआ है. शेयर बाजार में कंपनी के शेयर में करीब 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और कंपनी का मार्केट कैप 8 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा कम हो गया. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर इंडिगो एयरलाइन के शेयरों में किस तरह के आंकड़े देखने को मिले.
इंडिगो के शेयरों में बड़ी गिरावट
शुक्रवार को देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली. पाकिस्तान के एयरस्पेस बंद करने के बाद शुक्रवार को इंडिगो के शेयर 3.75 फीसदी यानी 207.15 रुपए प्रति शेयर की गिरावट के साथ 5,313.20 रुपए पर बंद हुआ. कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 321.65 रुपए तक टूटा था और शेयर का लेवल 5,198.70 रुपए पर आ गया था.
वैसे कंपनी का शेयर मामूली गिरावट के साथ 5,487.95 रुपए पर ओपन हुआ था. वैसे गुरुवार को कंपनी का शेयर 5,520.35 रुपए पर बंद हुआ था. वैसे बीते एक हफ्ते में कंपनी के शेयर में करीब दो फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. जबकि एक महीने में कंपनी का शेयर निवेशकों को 5.53 फीसदी की कमाई करा चुका है.
एक साल में कितनी आई तेजी
बीते 6 महीने में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 32 फीसदी का रिटर्न दिया है. मौजूदा साल में कंपनी के शेयर 15.48 फीसदी बढ़ा है. बीते एक साल में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को करीब 35 फीसदी की कमाई कराई है.
वैसे कंपनी का शेयर 25 अप्रैल 2024 यानी एक साल पहले 3,728.45 रुपए के साथ अपने 52 हफ्तों के लोअर लेवल पर था. 22 अप्रैल 2025 को कंपनी का शेयर 5,646.90 रुपए पर आ गया. इसका मतलब है कि कंपनी का शेयर करीब एक साल में 1,918.45 रुपए बढ़ चुका है. वहीं 52 हफ्तों के हाई से कंपनी का शेयर मौजूदा समय में 333.7 रुपए कम हो चुका है.
निवेशकों को मोटा नुकसान
देश की नंबर वन एयरलाइन इंडिगो के शेयरों में शुक्रवार को गिरावट आने की वजह से कंपनी के मार्केट कैप में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. आंकड़ों को देखें तो जब शेयर बाजार बंद हुआ तो कंपनी का मार्केट कैप 2,05,322.97 करोड़ रुपए पर था. जबकि गुरुवार को कंपनी का मार्केट कैप 2,13,328.06 करोड़ रुपए पर था. इसका मतलब है कि शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने तक कंपनी के मार्केट कैप से 8,005.09 करोड़ रुपए कम हो गया. जो कि कंपनी और उसके निवेशकों का बड़ा नुकसान है.
क्यों हुआ नुकसान?
इंडिगो के शेयरों में गिरावट की सबसे बड़ी वजह कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान की ओर से भारत के लिए एयरस्पेस बंद करना है. इस फैसले के बाद भारत की फ्लाइट्स को अमेरिका और यूरोप जाने में दो से 3 घंटे का अतिरिक्त समय लगेगा. जिसकी वजह से कंपनी के ऑपरेशन कॉस्ट में इजाफा देखने को मिलेगा. जिस कारण से भारतीयों को अमेरिका और यूरोप जाने के लिए 8 से 12 फीसदी तक अतिरिक्त भुगतान करना होगा. इसका मतलब है कि हवाई सफर करने वालों और एयरलाइन कंपनियों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ता हुआ दिखाई देगा.
देश की है नंगर 1 एयरलाइन कंपनी
घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल की एक रिपोर्ट के अनुसार, जबकि भारत में कुल घरेलू हवाई यात्री (पीएएक्स) यातायात थोड़ा कम हुआ, जनवरी 2025 में 11 फीसदी सालाना वृद्धि हुई, जो 2 फीसदी मासिक गिरावट के बावजूद 14.61 मिलियन तक पहुंच गई, इंटरग्लोब एविएशन द्वारा संचालित इंडिगो ने बाजार पर अपना दबदबा जारी रखा, और अपनी हिस्सेदारी लगभग 65 फीसदी तक पहुंच गई है.
मोतीलाल ओसवाल ने बताया कि इंडिगो का घरेलू पैक्स 9.5 मिलियन रहा, जो कि सालाना आधार पर 20 फीसदी की ग्रोथ है. इसकी घरेलू बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 65.2 फीसदी हो गई, जो कि सालाना आधार पर 490 बीपीएस की ग्रोथ है. इसके विपरीत, एयर इंडिया ग्रुप की बाजार हिस्सेदारी 27.7 फीसदी दर्ज की गई, जबकि स्पाइसजेट की हिस्सेदारी 3.2 फीसदी रही.
जबकि अकासा एयर के PAX में सालाना आधार पर 156 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली. इसका कुल बाजार हिस्सा 0.7 फभ्सदी रहा. एयर इंडिया और स्पाइसजेट के लिए घरेलू PAX क्रमशः 3.8 मिलियन और 0.5 मिलियन रहा.इसके अलावा, इंडिगो के पैसेंजर लोड फैक्टर (PLF) में 60 बीपीएस मासिक आधार पर गिरावट आई, फिर भी यह 85.5 फीसदी पर मजबूत रहा.
You may also like
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अनोखा रोटी और सब्जी बनाने का वीडियो
20 साल की सजा: शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म
हॉकी इंडिया ने पी.आर. श्रीजेश को पद्म भूषण सम्मान मिलने पर दी बधाई
पानी के लिए तरसेगा पाकिस्तान, मोदी सरकार ने किया ऐसा काम : दिनेश शर्मा
ज्ञान, कौशल, दृष्टिकोण और मूल्यों को प्राप्त करने की प्रक्रिया है शिक्षा: महापौर