कोलंबो : भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आंतकी ठिकानों को तबाह करके जिस ऑपरेशन सिंदूक का आगाज किया था, वह पहले एशिया कप में चला। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान पर हैट्रिक जीत दर्ज की और खिताब अपने नाम किया। अब महिला टीम ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में पाकिस्तान को धूल चटा दी है। आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के छठे मैच में भारत और पाकिस्तान की टक्कर हुई। आर प्रेमदासा स्टेडियम पर भारतीय टीम ने 88 रनों से जीत हासिल की। पहले खेलते हुए भारत ने 247 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की पारी 43वें ओवर में 159 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान की यह टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार है जबकि भारत ने दोनों मैच जीते हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक 12 वनडे मुकाबले हुए हैं और सभी में टीम इंडिया को जीत मिली है।
भारत की तरफ से एक भी फिफ्टी नहीं लगी
भारत ने हरलीन देओल की संयम से खेली गई 46 रन की पारी और अंत में रिचा घोष के 20 गेंद में बनाए गए नाबाद 35 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज प्रतिक रावल (31) ने डायना बेग की गेंदों पर लगातार तीन चौके जड़कर भारत को तेज शुरुआत कराई। लेकिन स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (23) एक बार फिर पावरप्ले के अंदर आउट हो गईं। पाकिस्तान की अनुशासित गेंदबाजों ने कसी लाइन और गति में चतुराईपूर्ण बदलाव करते हुए बल्लेबाजों पर लगाम लगाए रखी। उन्होंने नियमित अंतराल पर विकेट झटके। तेज गेंदबाज बेग ने 69 रन देकर चार जबकि फातिमा सना ने 38 रन देकर दो विकेट झटके। स्मृति के बाद प्रतिका रावल सादिया इकबाल की गेंद पर बोल्ड हो गईं।
हरलीन देओल ने संयम से खेलते हुए कप्तान हरमनप्रीत कौर (19) के साथ 39 रन की साझेदारी की और फिर जेमिमा रोड्रिग्स (32) के साथ 45 रन जोड़े। हरमनप्रीत डायना बेग की गेंद उनके बल्ले का किनारा विकेटकीपर के हाथों में चली गई। हरलीन शॉट लगाने के प्रयास में आउट हो गईं। पाकिस्तान ने लगातार दबाव बनाए रखा। जेमिमा को दो रन पर जीवनदान मिला था, वह 32 रन बनाकर आउट होने वाली अगली बल्लेबाज रहीं। दीप्ति शर्मा (25) और स्नेह राणा (20) की अनुभवी जोड़ी ने इसके बाद 42 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला। 46 ओवर के बाद भारत के 203 रन ही थी। अंतिम 4 ओवरों में रिचा घोष ने तीन चौके और दो छक्के मारे।
सिर्फ एक बड़ी साझेदारी बना पाया पाकिस्तान
पाकिस्तान की इस मुकाबले में शुरुआत खराब रही। मुनीबा अली दो रन बनाकर रन आउट हो गईं। इसके बाद सदफ शमस भी सिर्फ 6 रन बना सकीं। 10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर सिर्फ 25 रन था। आलिया रियाज भी 2 रन बना सकी और 26 पर पाकिस्तान ने तीन विकेट खो दिए। इसके बाद सिदरा अमीन और नतालिया परवेज ने पारी को संभाल दिया। दोनों ने भारतीय गेंदबाजों को परेशान किया और अर्धशतकीय साझेदारी बनाई। क्रांति गौड़ ने नतालिया (33) को आउट कर 69 रनों की साझेदारी तोड़ी।
सिदरा ने इस बीच अपनी फिफ्टी पूरी की लेकिन दूसरे छोड़ से लगातार विकेट गिरते रहे। 81 रनों की पारी खेलने के बाद सिदरा अमीन 8वें विकेट के रूप में आउट हुईं। उन्होंने 9 चौके और एक छक्का लगाया। दीप्ति शर्मा ने सादिया इकबाक के रूप में पाकिस्तान का आखिरी विकेट लिया। प्लेयर ऑफ द मैच क्रांति गौड़ ने 10 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए। दीप्ति शर्मा को भी तीन विकेट मिले तो स्नेह राणा ने दो विकेट झटके।
भारत की तरफ से एक भी फिफ्टी नहीं लगी
भारत ने हरलीन देओल की संयम से खेली गई 46 रन की पारी और अंत में रिचा घोष के 20 गेंद में बनाए गए नाबाद 35 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज प्रतिक रावल (31) ने डायना बेग की गेंदों पर लगातार तीन चौके जड़कर भारत को तेज शुरुआत कराई। लेकिन स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (23) एक बार फिर पावरप्ले के अंदर आउट हो गईं। पाकिस्तान की अनुशासित गेंदबाजों ने कसी लाइन और गति में चतुराईपूर्ण बदलाव करते हुए बल्लेबाजों पर लगाम लगाए रखी। उन्होंने नियमित अंतराल पर विकेट झटके। तेज गेंदबाज बेग ने 69 रन देकर चार जबकि फातिमा सना ने 38 रन देकर दो विकेट झटके। स्मृति के बाद प्रतिका रावल सादिया इकबाल की गेंद पर बोल्ड हो गईं।
हरलीन देओल ने संयम से खेलते हुए कप्तान हरमनप्रीत कौर (19) के साथ 39 रन की साझेदारी की और फिर जेमिमा रोड्रिग्स (32) के साथ 45 रन जोड़े। हरमनप्रीत डायना बेग की गेंद उनके बल्ले का किनारा विकेटकीपर के हाथों में चली गई। हरलीन शॉट लगाने के प्रयास में आउट हो गईं। पाकिस्तान ने लगातार दबाव बनाए रखा। जेमिमा को दो रन पर जीवनदान मिला था, वह 32 रन बनाकर आउट होने वाली अगली बल्लेबाज रहीं। दीप्ति शर्मा (25) और स्नेह राणा (20) की अनुभवी जोड़ी ने इसके बाद 42 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला। 46 ओवर के बाद भारत के 203 रन ही थी। अंतिम 4 ओवरों में रिचा घोष ने तीन चौके और दो छक्के मारे।
सिर्फ एक बड़ी साझेदारी बना पाया पाकिस्तान
पाकिस्तान की इस मुकाबले में शुरुआत खराब रही। मुनीबा अली दो रन बनाकर रन आउट हो गईं। इसके बाद सदफ शमस भी सिर्फ 6 रन बना सकीं। 10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर सिर्फ 25 रन था। आलिया रियाज भी 2 रन बना सकी और 26 पर पाकिस्तान ने तीन विकेट खो दिए। इसके बाद सिदरा अमीन और नतालिया परवेज ने पारी को संभाल दिया। दोनों ने भारतीय गेंदबाजों को परेशान किया और अर्धशतकीय साझेदारी बनाई। क्रांति गौड़ ने नतालिया (33) को आउट कर 69 रनों की साझेदारी तोड़ी।
सिदरा ने इस बीच अपनी फिफ्टी पूरी की लेकिन दूसरे छोड़ से लगातार विकेट गिरते रहे। 81 रनों की पारी खेलने के बाद सिदरा अमीन 8वें विकेट के रूप में आउट हुईं। उन्होंने 9 चौके और एक छक्का लगाया। दीप्ति शर्मा ने सादिया इकबाक के रूप में पाकिस्तान का आखिरी विकेट लिया। प्लेयर ऑफ द मैच क्रांति गौड़ ने 10 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए। दीप्ति शर्मा को भी तीन विकेट मिले तो स्नेह राणा ने दो विकेट झटके।
You may also like
12 घंटे के बाद दूसरी मुठभेड़, शोभित ठाकुर की हत्या में फरार 25-25 हजार के दो और इनामी आरोपित गिरफ्तार
स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी सहित तीन लोग हुए साइबर अपराधियों के शिकार
रायबरेली में दलित युवक की हत्या पर राहुल गांधी का समर्थन, न्याय की मांग
The Conjuring: Last Rites ने भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया
सरसंघचालक के दायित्व पर रहते हुए हेडगेवार स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में जेल गए: त्रिलोक