अर्चना पूरन सिंह अपने दोनों बेटों आयुष्मान और आर्यमन के अलावा परमीत सेठी के साथ अपने यूट्यूब चैनल पर रोजाना दिखाई देती हैं। मगर अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी मां का एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देख हर कोई दंग है। 94 की उम्र में वह एकदम फिट हैं और अच्छे-अच्छे जवान लोगों को फिटनेस में पटखनी दे रही हैं। उन्होंने जिम एरिया में बॉक्सिंग की और दामाद के कहने पर एक किक भी किया। अर्चना पूरन सिंह के इंस्टाग्राम पर 19 मई को ये वीडियो अपलोड किया गया। इसमें एक्ट्रेस की मां ने हाथ में बॉक्सिंग ग्लव्स पहने हुए हैं। और बेटा कह रहा है, 'दोस्तों आज हम नानी को जिम में लेकर आए हैं। ये देखो क्या पहनाया है उनको।' इसके बाद सब हंस पड़ते हैं। फिर अर्चना अपनी मां से कहती हैं कि वह दिखा दें कि कैसे बॉक्सिंग की जाती है। अर्चना पूरन सिंह की मां का वीडियोपरमीत सेठी की सास फिर बॉक्सिंग बैग पर पंच करती हैं और सब हैरान रह जाते हैं। फिर दोनों नाती को भी हाथ पर हिट करती हैं। फिर उनके दामाद पैर से किक करने के लिए कहते हैं तो वह वैसा करती हैं जिससे हर शॉक्ड रह जाते हैं। अर्चना कहती हैं, 'मेरी मां सबसे मजबूत हैं।' मां से पूछती हैं, 'मम्मी आपने कभी जिम किया है अपनी जवानी में?' वह जवाब देती हैं, 'जिम भी नहीं पता था क्या होता है।' कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, 'मेरा मॉम बनीं मैरी कॉम।' अर्चना पूरन सिंह की मां की तारीफअर्चना पूरनी सिंह की मां के वीडियो पर लोगों ने रिएक्ट किया। कई यूजर्स ने रेड हार्ट इमोजी के जरिए तारीफ की। एक ने लिखा, 'सुपर मॉम ने अच्छा किया।' एक ने लिखा, 'लगता है कि आपकी मां ने आपको हर स्किल्स में ट्रेंड किया है।' एक ने लिखा, 'सुपर नानी जी।' एक ने लिखा, 'नानी जी ने कमाल कर दिया।' एक ने लिखा, 'नानी से मुकाबला मत करो सबको पटक देंगी।'
You may also like
ब्रिटेन ने इजराइल के साथ व्यापार वार्ता रोकी, गाजा पर ताजा हमले को लेकर राजदूत को किया तलब
Denzel Washington ने Cannes Film Festival में अपनी फिल्म का किया प्रीमियर
महिला डॉक्टर ने ऑनलाइन शॉपिंग में खोए लाखों, जानें कैसे बचें फ्रॉड से
Mission: Impossible 8 की बॉक्स ऑफिस पर गिरावट, जानें आंकड़े
फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार प्रदर्शन