बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान 2 नवंबर को अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर उनके बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में काम कर चुके एक्टर रजत बेदी ने एक खुलासा किया है। उन्होंने एसआरके के लिए एक प्यारा सा किस्सा शेयर किया है कि वो उन्हें 'टाइगर' कहकर क्यों बुलाते हैं। उन्होंने कहा कि ये निकनेम अब उनके साथ जीवनभर के लिए जुड़ गया है।
रजत बेदी और शाहरुख खान का लगभग तीन दशकों से एक खास रिश्ता रहा है। पहचान बनाने से पहले रजत ने कैमरे के पीछे अपना करियर 'जमाना दीवाना' में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में शुरू किया था। इसी फिल्म के सेट पर उनकी दोस्ती शाहरुख से हुई थी। इनका रिश्ता सालों से कायम है।
इस वजह से शाहरुख कहते हैं टाइगर
रजत ने IANS को बताया, 'मुझे ये अच्छी तरह याद है 'जमाना दीवाना' की शूटिंग के दौरान की बात है, जब मैं एक AD के तौर पर काम कर रहा था। सेट पर रजत नाम के दो असिस्टेंट थे और कन्फ्यूजन से बचने के लिए, शाहरुख ने मुझे टाइगर कहना शुरू कर दिया। ये निकनेम जिंदगी भर के लिए मेरे साथ जुड़ गया।'
'वो सभी को सहज महसूस कराते थे'
वो आगे कहते हैं, 'शुरुआत से ही मुझे उनकी एनर्जी ने इंप्रेस किया, वे बहुत इमोशनल, इंस्पिरेशनल और अपने आसपास हो रही हर चीज के बारे में जानने के लिए हमेशा एक्साइटेड थे। उनका एक ऐसा आभामंडल था, जो लोगों को अपनी ओर खींचता था, फिर भी वे सभी को सहज महसूस कराते थे। उनका वह पहला प्रभाव कभी फीका नहीं पड़ा।'
दिल को छू गई शाहरुख की ये बात
रजत ने एक और किस्सा शेयर किया और कहा, 'मैं एक शाम मन्नत में था और सभी मेहमानों के सामने, शाहरुख ने मुझे 'टाइगर!' कहकर पुकारा, बिल्कुल वैसे ही जैसे वो 'जमाना दीवाना' के दिनों में करते थे। ये एक बहुत ही साधारण सी बात थी, लेकिन इसने मुझे सचमुच छू लिया। इससे पता चलता है कि वह लोगों को या उन पलों को कभी नहीं भूलते जिन्होंने उनके सफर को आकार दिया।'
रजत बेदी और शाहरुख खान का लगभग तीन दशकों से एक खास रिश्ता रहा है। पहचान बनाने से पहले रजत ने कैमरे के पीछे अपना करियर 'जमाना दीवाना' में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में शुरू किया था। इसी फिल्म के सेट पर उनकी दोस्ती शाहरुख से हुई थी। इनका रिश्ता सालों से कायम है।
इस वजह से शाहरुख कहते हैं टाइगर
रजत ने IANS को बताया, 'मुझे ये अच्छी तरह याद है 'जमाना दीवाना' की शूटिंग के दौरान की बात है, जब मैं एक AD के तौर पर काम कर रहा था। सेट पर रजत नाम के दो असिस्टेंट थे और कन्फ्यूजन से बचने के लिए, शाहरुख ने मुझे टाइगर कहना शुरू कर दिया। ये निकनेम जिंदगी भर के लिए मेरे साथ जुड़ गया।'
'वो सभी को सहज महसूस कराते थे'
वो आगे कहते हैं, 'शुरुआत से ही मुझे उनकी एनर्जी ने इंप्रेस किया, वे बहुत इमोशनल, इंस्पिरेशनल और अपने आसपास हो रही हर चीज के बारे में जानने के लिए हमेशा एक्साइटेड थे। उनका एक ऐसा आभामंडल था, जो लोगों को अपनी ओर खींचता था, फिर भी वे सभी को सहज महसूस कराते थे। उनका वह पहला प्रभाव कभी फीका नहीं पड़ा।'
दिल को छू गई शाहरुख की ये बात
रजत ने एक और किस्सा शेयर किया और कहा, 'मैं एक शाम मन्नत में था और सभी मेहमानों के सामने, शाहरुख ने मुझे 'टाइगर!' कहकर पुकारा, बिल्कुल वैसे ही जैसे वो 'जमाना दीवाना' के दिनों में करते थे। ये एक बहुत ही साधारण सी बात थी, लेकिन इसने मुझे सचमुच छू लिया। इससे पता चलता है कि वह लोगों को या उन पलों को कभी नहीं भूलते जिन्होंने उनके सफर को आकार दिया।'
You may also like

फलोदी में दर्दनाक सड़क हादसा, 15 लोगो की मौत, पीएम मोदी ने किया ये ऐलान

Women World Cup Final: टीम इंडिया की जीत पर झूमे सेलेब्स, श्रद्धा कपूर बोलीं- 1983 वाला पल देने के लिए शुक्रिया

दिल्ली में 14 अक्टूबर से लागू है GRAP लेकिन... अब सामने आई बड़ी लापरवाही

उदयपुर में 120 सेकंड में बुलेट चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात — तीन बदमाशों ने दिया अंजाम

Mark Carney On Ties With India: भारत से खटाई में पड़े रिश्तों को पटरी पर लाने में जुटा कनाडा, पीएम मोदी का नाम लेकर मार्क कार्नी ने दिया अहम बयान




