वो जमाना गया जब सिर्फ बड़े पर्दे का दबदबा था। फिल्मों और अपने फेवरेट स्टार को देखने के लिए दर्शकों को थिएटर्स जाना पड़ता था। अब OTT के आने के बाद से सब बदल गया है। इसने उन कलाकारों को भी नई जिंदगी दी, जिनकी फिल्में बड़े पर्दे तक पहुंच भी नहीं पाती थीं। अब आलम यह है कि मेनस्ट्रीम स्टार्स से ज्यादा सपोर्टिंग कलाकार पॉपुलैरिटी बटोर रहे हैं। OTT की धूम देखते हुए कई बॉलीवुड स्टार्स ने भी इसमें कदम रखे और छा रहे हैं, जिनमें से एक उदाहरण अभिषेक बच्चन का है। उनकी पिछली तीन-चार फिल्में OTT पर रिलीज हुईं, और कमाल कर रही हैं। एक्टर्स को OTT पर अच्छी-खासी फीस भी मिल रही है, पर पता है कि OTT के सबसे हाइएस्ट पेड एक्टर्स कौन हैं?
यहां आपको हम OTT के पांच सबसे महंगे और हाइएस्ट पेड एक्टर्स के बारे में बता रहे हैं। एक की फीस तो उसके पिछले शो की फीस के मुकाबले 50 गुना बढ़ी।
1. अजय देवगन- डेब्यू सीरीज की ली थी 125 करोड़ फीस
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है अजय देवगन का। वह देश में OTT के सबसे हाइएस्ट पेड एक्टर हैं। उनका रिकॉर्ड अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है। अजय देवगन ने साल 2022 में थ्रिलर सीरीज 'रुद्रा: द एज ऑफ डार्कनेस' से ओटीटी की दुनिया में कदम रखे थे। सात एपिसोड वाली इस सीरीज के लिए उन्हें 125 करोड़ रुपये फीस मिली थी।
2. जयदीप अहलावत- 'पाताल लोक' के लिए 50 गुना बढ़ी फीस
दूसरे नंबर पर जयदीप अहलावत हैं, जो वेब सीरीज 'पाताल लोक' से घर-घर मशहूर हो गए। इस सीरीज के पहले सीजन के लिए जयदीप अहलावत को सिर्फ 20 लाख रुपये मिले थे, पर दूसरे सीजन के लिए उनकी फीस 50 गुना बढ़ गई। उन्हें 'पाताल लोक सीजन 2' के लिए 20 करोड़ रुपये फीस दी गई।
3. पंकज त्रिपाठी- ऐसे बढ़ी फीस
पंकज त्रिपाठी की OTT के हाइएस्ट पेड एक्टर्स में शुमार हैं। हाल ही वह वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4' में नजर आए, जिसके लिए मोटी फीस ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'क्रिमिनल जस्टिस' के पिछले तीनों सीजन में पंकज त्रिपाठी की फीस 4-4 करोड़ रही रही, पर चौथे सीजन के लिए उन्होंने प्रति एपिसोड 10 करोड़ रुपये चार्ज किए। वहीं उन्होंने 'मिर्जापुर' के लिए 10 करोड़ तो 'सेक्रेड गेम्स' के लिए 8 से 12 करोड़ रुपये चार्ज किए थे।
4. मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी का भी OTT की दुनिया पर खूब दबदबा है। 'द फैमिली मैन', 'गुलमोहर' जैसी कई वेब सीरीज से वह छाए हुए हैं। 'द फैमिली मैन' के तीन सीजन आ चुके हैं और अब जल्द ही चौथा सीजन भी आने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने 'द फैमिली मैन' के तीनों सीजन में 10-10 करोड़ रुपये चार्ज किए थे, और अब चौथे सीजन के लिए दोगुनी फीस मिल रही है।
5. सैफ अली खान
सैफ अली खान भी हाइएस्ट पेड ओटीटी स्टार्स में शुमार रहे हैं। उन्होंने सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' के लिए 15 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। (डिस्क्लेमर: फीस को लेकर सभी आंकड़े इंटरनेट पर विभिन्न रिपोर्ट्स में दिए गए आंकड़ों के आधार पर दिए गए हैं।)
यहां आपको हम OTT के पांच सबसे महंगे और हाइएस्ट पेड एक्टर्स के बारे में बता रहे हैं। एक की फीस तो उसके पिछले शो की फीस के मुकाबले 50 गुना बढ़ी।
1. अजय देवगन- डेब्यू सीरीज की ली थी 125 करोड़ फीस
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है अजय देवगन का। वह देश में OTT के सबसे हाइएस्ट पेड एक्टर हैं। उनका रिकॉर्ड अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है। अजय देवगन ने साल 2022 में थ्रिलर सीरीज 'रुद्रा: द एज ऑफ डार्कनेस' से ओटीटी की दुनिया में कदम रखे थे। सात एपिसोड वाली इस सीरीज के लिए उन्हें 125 करोड़ रुपये फीस मिली थी।
2. जयदीप अहलावत- 'पाताल लोक' के लिए 50 गुना बढ़ी फीस
दूसरे नंबर पर जयदीप अहलावत हैं, जो वेब सीरीज 'पाताल लोक' से घर-घर मशहूर हो गए। इस सीरीज के पहले सीजन के लिए जयदीप अहलावत को सिर्फ 20 लाख रुपये मिले थे, पर दूसरे सीजन के लिए उनकी फीस 50 गुना बढ़ गई। उन्हें 'पाताल लोक सीजन 2' के लिए 20 करोड़ रुपये फीस दी गई।
3. पंकज त्रिपाठी- ऐसे बढ़ी फीस
पंकज त्रिपाठी की OTT के हाइएस्ट पेड एक्टर्स में शुमार हैं। हाल ही वह वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4' में नजर आए, जिसके लिए मोटी फीस ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'क्रिमिनल जस्टिस' के पिछले तीनों सीजन में पंकज त्रिपाठी की फीस 4-4 करोड़ रही रही, पर चौथे सीजन के लिए उन्होंने प्रति एपिसोड 10 करोड़ रुपये चार्ज किए। वहीं उन्होंने 'मिर्जापुर' के लिए 10 करोड़ तो 'सेक्रेड गेम्स' के लिए 8 से 12 करोड़ रुपये चार्ज किए थे।
4. मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी का भी OTT की दुनिया पर खूब दबदबा है। 'द फैमिली मैन', 'गुलमोहर' जैसी कई वेब सीरीज से वह छाए हुए हैं। 'द फैमिली मैन' के तीन सीजन आ चुके हैं और अब जल्द ही चौथा सीजन भी आने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने 'द फैमिली मैन' के तीनों सीजन में 10-10 करोड़ रुपये चार्ज किए थे, और अब चौथे सीजन के लिए दोगुनी फीस मिल रही है।
5. सैफ अली खान
सैफ अली खान भी हाइएस्ट पेड ओटीटी स्टार्स में शुमार रहे हैं। उन्होंने सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' के लिए 15 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। (डिस्क्लेमर: फीस को लेकर सभी आंकड़े इंटरनेट पर विभिन्न रिपोर्ट्स में दिए गए आंकड़ों के आधार पर दिए गए हैं।)
You may also like
गुजरात : सीएम के निर्देश पर भारतमाला हाईवे के क्षतिग्रस्त स्थानों का निरीक्षण
शिवराज सिंह चौहान का दिखा दरियादिली अंदाज, घायल व्यक्ति को अपनी गाड़ी से भेजा अस्पताल
पीएम मोदी ने बीदरी कला को दिलाई अंतरराष्ट्रीय पहचान, कलाकारों ने जताई खुशी
राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी भर्ती 2025: 850 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
नटरंग ने संडे थियेटर के अंतर्गत प्रस्तुत किया हास्य नाटक तौबा-तौबा