अखंड प्रताप सिंह, गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के राजनगर एक्सटेंशन में बंधा रोड को नूरनगर से जोड़ने वाला मार्ग जल्द ही 18 और 24 मीटर चौड़ा किया जाएगा। इसके लिए जमीन वर्तमान सर्किल रेट के दोगुने दाम पर खरीदी जाएगी। यह प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। इस मार्ग का निर्माण होने के बाद क्षेत्र का यातायात बेहतर हो सकेगा। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में समिति ने 18 और 24 मीटर चौड़ी सड़क के लिए किसानों से जमीन खरीदने की दर निर्धारित कर दी गई है। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि राजनगर एक्सटेंशन में बंधा रोड से नूरनगर को जोड़ने वाली नई सड़क के निर्माण के लिए जमीनी कार्य तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। बैनामा कराने के बाद सड़क निर्माणगाजियाबाद डीएम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया कि किसानों से भूमि का क्रय वर्तमान सर्किल रेट के दोगुने मूल्य पर आपसी सहमति से किया जाएगा। इसके लिए पूर्व में किसानों की ओर से सहमति दी गई है। यह पहला गांव है, जहां पर 100 प्रतिशत किसानों ने सड़क निर्माण के लिए अपनी सहमति दी है। अब किसानों से वर्तमान सर्किल रेट के दोगुने दर पर भूमि का क्रय किया जाएगा। किसानों से बैनामा कराने के बाद सड़क निर्माण की प्रक्रिया तेजी से शुरू होगी। 32 करोड़ भूमि क्रय में होंगे खर्चउपाध्यक्ष ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर औपचारिक स्वीकृति दी गई है। टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। अब अनुबंध की कार्यवाही शीघ्र पूरी कर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। साथ ही सड़क निर्माण के लिए किसानों से सहमति आधारित बैनामा अब शुरू कराया जाएगा। इस सड़क की 750 मीटर लंबाई में 18 मीटर और 350 मीटर लंबाई में 24 मीटर चौड़ाई की जाएगी। भूमि क्रय में लगभग 32 करोड़ रुपये प्राधिकरण की ओर से खर्च किया जाएगा। सड़क निर्माण में संभावित व्यय 10 करोड़ रुपये है। जीडीए कर चुका है सर्वेजीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व में प्राधिकरण की भू-अर्जन और अभियंत्रण अनुभाग की टीम ने स्थल का निरीक्षण किया था। इस दौरान टोटल स्टेशन सर्वे (टीएसएस) के आधार पर जमीन चिह्नित की गई। किसानों की मांग पर 18 मीटर और 24 मीटर चौड़ी सड़क के लिए पिलरिंग की प्रक्रिया भी की गई है। यातायात होगा बेहतरअधिकारी बताते हैं कि सड़क निर्माण से क्षेत्र को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी। राजनगर एक्सटेंशन का जाम भी कम हो सकता है। साथ ही मानचित्र स्वीकृति कर क्षेत्र का सुनियोजित विकास भी होगा, इससे राजस्व भी प्राप्त होगा। क्षेत्र की अन्य सड़कों के विकास कार्यों पर खर्च किया जाएगा।
You may also like
रिटायरमेंट के बाद कोई पद नहीं लूंगा, कई यादें लेकर जा रहा.. सर्विस के आखिरी दिन CJI संजीव खन्ना का बड़ा बयान
TV Show jhanak : झनक' में 20 साल का बड़ा लीप, क्या हिबा नवाब कहेंगी शो को अलविदा?
शरीर में सोडियम का संतुलन: इन खाद्य पदार्थों को डाइट में शामिल करें और रहें स्वस्थ!
'मैं इंग्लैंड सीरीज में 4-5 शतक लगाना चाहता हूं', विराट के टेस्ट संन्यास के बाद दिल्ली के कोच ने किया सनसनीखेज खुलासा
प्यार में बेवफाई: महिलाएं क्यों तोड़ती हैं अपने पति का भरोसा?