माधव सिंह, रायबरेली: एनटीपीसी परियोजना से कोयला खाली करके प्रयागराज की ओर वापस जा रही एक मालगाड़ी का तीसरा डिब्बा आज शाम 6 बजकर 30 मिनट के करीब अरखा एनटीपीसी रेल खंड के समीप पटरी से उतर गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और त्वरित कार्रवाई से स्थिति को संभाला गया। फिलहाल बोगी को पूरी ट्रेन से जोड़ दिया गया था। ट्रेन को वापस से एनटीपीसी की तरफ ले जाया जा रहा और इसके बाद उसको दूसरे रूट से आगे ले जाया जायेगा। ट्रेन की बोगी उतरने से किसी तरह की कोई हताहत हुई ना कोई नुकसान हुआ।
मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतरा
यह घटना ऊंचाहार कोतवाली के अरखा एनटीपीसी रेल खंड की है, जहां पर आज धनबाद से कोयला लेकर मालगाड़ी ऊंचाहार एनटीपीसी पहुंची थी। कोयला अनलोड होने के बाद मालगाड़ी वापस जा रही थी तभी गेट से निकलते ही इंजन के तीसरे डिब्बे के चार पहिए पटरी से उतर गए। आनन-फानन में रेलवे और एनटीपीसी के कर्मचारियों ने पहियों को ट्रैक के ऊपर चढ़ा कर माल गाड़ी आगे के लिए रवाना हुई।
इस घटना में गनीमत ये रही कि इससे रेलवे यातायात प्रभावित नहीं हुआ क्योंकि जिस ट्रैक पर घटना हुई उस पर केवल एनटीपीसी की कोयला लदी मालगाड़ी का ही आवागमन होता है। सूत्रों के हवाले से आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
इस घटना में मालगाड़ी के चार पहिए उतरे थे, जिन्हें वापस ट्रैक पर करके गाड़ी आगे गई। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि मालगाड़ी धनबाद से कोयला लेकर आई थी, अनलोड होकर वापस जा रही थी तब घटना हुई। रेलवे यातायात प्रभावित नहीं हुआ है।
मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतरा
यह घटना ऊंचाहार कोतवाली के अरखा एनटीपीसी रेल खंड की है, जहां पर आज धनबाद से कोयला लेकर मालगाड़ी ऊंचाहार एनटीपीसी पहुंची थी। कोयला अनलोड होने के बाद मालगाड़ी वापस जा रही थी तभी गेट से निकलते ही इंजन के तीसरे डिब्बे के चार पहिए पटरी से उतर गए। आनन-फानन में रेलवे और एनटीपीसी के कर्मचारियों ने पहियों को ट्रैक के ऊपर चढ़ा कर माल गाड़ी आगे के लिए रवाना हुई।
इस घटना में गनीमत ये रही कि इससे रेलवे यातायात प्रभावित नहीं हुआ क्योंकि जिस ट्रैक पर घटना हुई उस पर केवल एनटीपीसी की कोयला लदी मालगाड़ी का ही आवागमन होता है। सूत्रों के हवाले से आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
इस घटना में मालगाड़ी के चार पहिए उतरे थे, जिन्हें वापस ट्रैक पर करके गाड़ी आगे गई। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि मालगाड़ी धनबाद से कोयला लेकर आई थी, अनलोड होकर वापस जा रही थी तब घटना हुई। रेलवे यातायात प्रभावित नहीं हुआ है।
You may also like

राजा-मंत्री-विद्वान सबˈ हो गए फेल एक अंधे ने कर ली असली हीरे की पहचान जानिए कैसे﹒

सीमेंट कारोबारी के कर्मचारी ने फर्जी रसीद बनाकर किया 40 लाख का गबन, केस दर्ज

दिल्ली में 168 आयुष्मान आरोग्य मंदिर कार्यरत, 187 अगले माह तक शुरू होंगे : रेखा गुप्ता

कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व निगम पार्षद सुरेश चौधरी

किशोरी की हत्या में शामिल पिता सहित तीन गिरफ्तार, गया जेल




