नई दिल्ली: घर के अंदर पल्यूशन कम करने के लिए एक बार फिर पौधे रखने का ट्रेंड बढ़ गया है। हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर पौधों को सही तरीके से सही तरीके से न रखा जाए तो ये एलर्जी और दूसरी हेल्थ प्रॉब्लम की वजह बन सकते हैं। इस समय नर्सरी में इन्डोर प्लांट 50 से 200 रुपये तक के मिल रहे है। नजफगढ़ में नर्सरी चलाने वाले सुनील गुलेरिया ने बताया कि पिछले 15-20 दिन से लोग ऐसे पौधे ढूंढ रहे हैं जो हवा में मौजूद PM 2.5 जैसे कण सोख सकें। इनमें एलोवेरा, बांस, लेडी पाम, एरेका पाम, रबर प्लांट, तुलसी, स्नेक प्लांट जैसे पौधों की डिमांड ज्यादा है।
ये हैं इन पौधों की खासियतें
ये हैं इन पौधों की खासियतें
- मनी प्लांट बहुत कम धूप में भी उग जाता है। यह कार्बन डाईऑक्साइड और छोटे कणों को सोखने की क्षमता रखता है।
- स्नेक प्लांट नाइट्रोजन डाईऑक्साइड और सल्फर डाईऑक्साइड को सोखता है।
- एरेका पाम कमरे में मौजूद खराब गैसों को कम करता है और इसकी पत्तियां ज्यादा ऑक्सिजन छोड़ती है।
- स्पाइडर प्लांट कार्बन मोनोऑक्साइड, बेजीन और जायलीन जैसी गैसों को कम करता है।
You may also like

'मेरे रिटायरमेंट के बाद सुनवाई चाहते हैं?': सीजेआई बीआर गवई ने केंद्र को क्यों लगाई फटकार

गांव में एक भी मुस्लिम परिवार नहीं, फिर भी वहां से अंजूम खान का बन गया बर्थ सर्टिफिकेट

बिहार में भारी बहुमत से बनने जा रही भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार: ब्रजेश पाठक

ONGC Apprentice Recruitment 2025: 2743 पदों के लिए आवेदन करने की आज है आखिरी तारीख, डायरेक्ट लिंक यहां

तुम बीमार हो, अस्पताल चलो... पति ने 11 लाख में किया पत्नी की किडनी का सौदा, ऑपरेशन से पहले खुली पोल




