जींद : हरियाणा के जींद में एक नवविवाहिता का फांसी के फंदे लटकते शव मिला है। घटना विश्वकर्मा कॉलोनी की है। कहा जा रहा है कि युवती ने कथित रूप से आत्महत्या की है। खास बात है कि युवती की यह अरेंज मैरेज नहीं थी। उसने लगभग 20 दिन पहले घरवालों की मर्जी के बगैर लव मैरिज की थी। उसकी लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया। महिला के घरवालों ने उसकी ससुरालवालों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
शहर थाना पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर दहेज हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी नफीस की पत्नी अलीना ( 23 ) ने शनिवार की शाम संदिग्ध हालात के चलते अपने मकान में फांसी का फंदा लगा लिया।
दहेज को लेकर प्रताड़ित करने का आरोपफंदा चुन्नी से बनाया गया था। वह पंखे से लटकी हुई थी। मृतका के पिता गांव मैजद हिसार निवासी गुलाब ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी ने बीस दिन पहले नफीस से घर से भाग कर लव मैरिज की थी। जिसके बाद नफीस तथा उसकी मां रूबी दहेज को लेकर अलीना पर दबाव बनाने लगे और मारपीट के साथ परेशान करना शुरू कर दिया। जिससे तंग आकर उसकी बेटी ने फांसी लगाकर जान दे दी।
रिश्ते की नहीं बनी थी बातशहर थाना पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर पति नफीस और सास रूबी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपित नफीस और मृतका अलीना की कुछ माह पहले रिश्ते की बात चली थी। किसी कारणवश बात सिरे नहीं चढ़ी। बावजूद इसके नफीस और अलीना के तार आपस में जुड़ गए। लगभग 20 दिन पहले अलीना ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ नफीस ने प्रेम-विवाह कर लिया था।
शहर थाना पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर दहेज हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी नफीस की पत्नी अलीना ( 23 ) ने शनिवार की शाम संदिग्ध हालात के चलते अपने मकान में फांसी का फंदा लगा लिया।
दहेज को लेकर प्रताड़ित करने का आरोपफंदा चुन्नी से बनाया गया था। वह पंखे से लटकी हुई थी। मृतका के पिता गांव मैजद हिसार निवासी गुलाब ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी ने बीस दिन पहले नफीस से घर से भाग कर लव मैरिज की थी। जिसके बाद नफीस तथा उसकी मां रूबी दहेज को लेकर अलीना पर दबाव बनाने लगे और मारपीट के साथ परेशान करना शुरू कर दिया। जिससे तंग आकर उसकी बेटी ने फांसी लगाकर जान दे दी।
रिश्ते की नहीं बनी थी बातशहर थाना पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर पति नफीस और सास रूबी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपित नफीस और मृतका अलीना की कुछ माह पहले रिश्ते की बात चली थी। किसी कारणवश बात सिरे नहीं चढ़ी। बावजूद इसके नफीस और अलीना के तार आपस में जुड़ गए। लगभग 20 दिन पहले अलीना ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ नफीस ने प्रेम-विवाह कर लिया था।
You may also like
किलियन एमबापे के टखने की चोट की जांच होगी : कोच डिडिएर डेशॉम्प्स
अपने शरीर में होने वाले इन 5` बड़े बदलावों को न करें नज़रअंदाज़, हो सकता है कैंसर
OMG! ये कैसा प्यार? सेक्स के लिए` ये कपल बदलता रहता है अपना बेड पार्टनर, दोनों को नहीं है कोई आपत्ति, जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश
एक ऐसी महिला जिसके पास है दो` योनि, पिरियड्स और सेक्स लाइफ को लेकर खोले कई राज
हमास और इजराइल ने वार्ता के पहले दौर में सकारात्मक रुख अपनाया