भारती सिंह ने हाल ही में स्विटरजलैंड वकेशन की कुछ झलकियां शेयर की, जिसमें वो अपने पूरे परिवार के साथ नजर आईं। हाल ही में करवाचौथ का त्यौहार भी उन्होंने विदेश में ही मनाया। इस वक्त भारती का एक मजेदार वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वो हसबैंड हर्ष लिंबाचिया के काले घुटनों पर कॉमेंट करती दिख रही हैं, जिसपर पलट कर उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि वो भी सोच में पड़ गईं।
इन दिनों भारती अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं। ये गुड न्यूज़ भी उन्होंने स्विट्जरलैंड से ही फैन्स के साथ शेयर की। हालांकि, इस वक्त ये भी चर्चा खूब है कि भारती सिंह विदेश दौरे पर इसलिए गई हैं ताकि वो बच्चे का जेंडर चेक करा सकें। हालांकि उन्होंने कहा है, 'हमे चेक करा के क्या करना है? हमारे पास भगवान का दिया सबकुछ है। लड़का हो या लड़की, जो भी भगवान देगा, उसका सम्मान करेंगे।'
भारती ने हर्ष के घुटनों को कहा- काला
खैर, इस वक्त भारती का एक मजेदार वीडियो इंटरनेट पर छाया है। इस वीडियो में भारती हर्ष से बातें करती दिख रही हैं। हाफ पैंट में हर्ष को देखकर भारती कहती हैं, 'कब आया स्कूल से, बस से कब उतरा?' इसपर हर्ष कहते हैं- पैंट की इस्त्री करी। इसपर भारती 'काले घुटने वाला' कहकर उनके लिए कॉमेंट करती हैं। इसपर हर्ष कहते हैं- जो हंसे होंगे न उन्हीं के काले घुटने होंगे।
भारती बोलीं- ज्यादा ही बड़ा है कुछ, कड़ाही तो लग रही
भारती कहती हैं, 'अरे मेरे तो गोरे घुटने हैं।' हर्ष कहते हैं, 'बाकियों के घुटने में कटोरियां होती हैं तेरे घुटनों में कढ़ाई रखी हुई है।' इसके बाद भारती अपने घुटने खुद चेक करने लगती हैं और हाथ फेरकर कहती हैं- ज्यादा ही बड़ा है कुछ, कड़ाही तो लग रही है।
लोगों ने हर्ष को किया सपोर्ट
इस वीडियो पर लोगों ने खूब कॉमेंट किए हैं। एक ने कहा- यार क्या हो दोनों। लोगों ने हर्ष की कही बातों को सपोर्ट किया है और बोला- सही तो कहा है उन्होंने। इस वीडियो को देखकर यूजर्स की हंसी रुक नहीं रही।
इन दिनों भारती अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं। ये गुड न्यूज़ भी उन्होंने स्विट्जरलैंड से ही फैन्स के साथ शेयर की। हालांकि, इस वक्त ये भी चर्चा खूब है कि भारती सिंह विदेश दौरे पर इसलिए गई हैं ताकि वो बच्चे का जेंडर चेक करा सकें। हालांकि उन्होंने कहा है, 'हमे चेक करा के क्या करना है? हमारे पास भगवान का दिया सबकुछ है। लड़का हो या लड़की, जो भी भगवान देगा, उसका सम्मान करेंगे।'
भारती ने हर्ष के घुटनों को कहा- काला
खैर, इस वक्त भारती का एक मजेदार वीडियो इंटरनेट पर छाया है। इस वीडियो में भारती हर्ष से बातें करती दिख रही हैं। हाफ पैंट में हर्ष को देखकर भारती कहती हैं, 'कब आया स्कूल से, बस से कब उतरा?' इसपर हर्ष कहते हैं- पैंट की इस्त्री करी। इसपर भारती 'काले घुटने वाला' कहकर उनके लिए कॉमेंट करती हैं। इसपर हर्ष कहते हैं- जो हंसे होंगे न उन्हीं के काले घुटने होंगे।
भारती बोलीं- ज्यादा ही बड़ा है कुछ, कड़ाही तो लग रही
भारती कहती हैं, 'अरे मेरे तो गोरे घुटने हैं।' हर्ष कहते हैं, 'बाकियों के घुटने में कटोरियां होती हैं तेरे घुटनों में कढ़ाई रखी हुई है।' इसके बाद भारती अपने घुटने खुद चेक करने लगती हैं और हाथ फेरकर कहती हैं- ज्यादा ही बड़ा है कुछ, कड़ाही तो लग रही है।
लोगों ने हर्ष को किया सपोर्ट
इस वीडियो पर लोगों ने खूब कॉमेंट किए हैं। एक ने कहा- यार क्या हो दोनों। लोगों ने हर्ष की कही बातों को सपोर्ट किया है और बोला- सही तो कहा है उन्होंने। इस वीडियो को देखकर यूजर्स की हंसी रुक नहीं रही।
You may also like
रणजी ट्रॉफी: शिवम दुबे पीठ में अकड़न की वजह से पहला मैच नहीं खेलेंगे
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 विकेट झटककर 39 साल के इस खिलाड़ी ने किया कमाल, एक साथ तोड़े अश्विन के ये दो बड़े रिकॉर्ड
केदारताल सिर्फ ट्रेकिंग नहीं, बल्कि आत्मा और प्रकृति के संगम का अनुभव कराने वाला स्थल है: हरीश नेगी
डीसी ने विभिन्न विभागों का किया समीक्षात्मक बैठक, दिए कई आवश्यक निर्देश
वीडियो को एडिट कर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले आरोपित गिरफ्तार