Next Story
Newszop

पेट्रोल पंप पर होने लगा 'दंगल', हेलमेट के लिए दो युवतियों के बीच जमकर हुई मारपीट

Send Push
इंदौर: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में हेलमेट नियम को लेकर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवतियां पेट्रोल पंप के बाहर आपस में भिड़ जाती हैं और देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच जाता है।





दरअसल, इंदौर जिला प्रशासन ने 1 अगस्त से नो हेलमेट–नो पेट्रोल का नियम लागू किया है। आदेश के मुताबिक, बिना हेलमेट पेट्रोल पंप पर पेट्रोल नहीं मिलेगा। इस नियम की शुरुआत में ही कई बार लोगों और पेट्रोल पंप कर्मचारियों के बीच विवाद देखने को मिले थे, लेकिन अब यह मामला दो युवतियों के बीच मारपीट तक पहुंच गया।





हेलमेट नहीं दिया तो मारपीट

जानकारी के अनुसार, एक युवती बिना हेलमेट पेट्रोल लेने पहुंची थी। जब पंप कर्मचारियों ने पेट्रोल देने से इनकार कर दिया तो उसने वहीं खड़ी दूसरी युवती से हेलमेट मांग लिया। युवती ने हेलमेट देने से मना किया तो बात बढ़ गई और दोनों के बीच पहले कहासुनी हुई, फिर देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई।





एक दूसरे पर जमकर चले लात-घूंसे

दोनों एक-दूसरे के बाल पकड़कर खींचने लगीं और लात-घूंसे भी चलाने लगीं। विवाद इतना बढ़ा कि एक युवती सड़क पर गिर गई और दोनों के बीच जमकर गाली-गलौज होने लगी। हंगामा बढ़ते देख मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया। इस मामले पर एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने कहा कि पेट्रोल पंप पर हुई मारपीट का वीडियो सामने आया है। पुलिस ने संज्ञान लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Loving Newspoint? Download the app now