Skoda Kylaq का कहर
कायलाक स्कोडा के लिए एक गेम चेंजर एसयूवी साबित हुई है। जून 2025 में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की 3,196 यूनिट्स बिकीं और यह स्कोडा के पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बन गया है। यह नया मॉडल कंपनी को कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पैर जमाने में मदद कर रहा है। स्कोडा कायलाक की एक्स शोरूम प्राइस 8.25 लाख रुपये से शुरू होकर 13.99 लाख रुपये तक जाती है।
Skoda Slavia को मिले 896 ग्राहक

स्कोडा की मिडसाइज सेडान स्लाविया की बीते जून 2025 में 896 यूनिट्स बिकीं और यह आंकड़ा सालाना तौर पर 27 फीसदी की गिरावट के साथ है। जून 2024 में इसकी 1,230 यूनिट्स बिकी थीं। कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में बढ़ते कॉम्पिटिशन और एसयूवी की बढ़ती पॉपुलैरिटी का असर स्लाविया पर दिख रहा है।
Skoda Kushaq की बिक्री 34 फीसदी घटी
स्कोडा की मिडसाइज एसयूवी कुशाक की बिक्री में बीते जून 34 फीसदी की सालाना गिरावट दर्ज की गई है। जून 2025 में इसकी 792 यूनिट्स बिकीं, जबकि जून 2024 में यह 1,198 यूनिट्स थी। कायलाक की एंट्री के बाद कुशाक की बिक्री पर असर दिख रहा है।
Skoda Kodiaq की 130 यूनिट्स बिकीं

स्कोडा की प्रीमियम एसयूवी कोडियाक की बिक्री में भारी गिरावट देखी गई है। जून 2025 में इस फुलसाइज एसयूवी की 130 यूनिट्स बिकीं, जबकि पिछले साल 137 यूनिट्स थी। यह एक निश प्रोडक्ट है और इसकी बिक्री आमतौर पर कम ही होती है।
Skoda Octavia को एक भी ग्राहक नहीं मिला
स्कोडा ऑक्टाविया की एक भी यूनिट बीते जून 2025 में नहीं हुई, जबकि पिछले साल जून में इसकी 1 यूनिट बिकी थी। ।
Virtus रही फॉक्सवैगन की टॉप सेलिंग कार

फॉक्सवैगन वर्टस की बीते जून में 7 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ 1,778 यूनिट्स बिकीं। पिछले साल जून में इसे 1,656 ग्राहक मिले थे। वर्टस लगातार फॉक्सवैगन की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है और यह भारत की टॉप सेलिंग मिडसाइज सेडान है।
Volkswagn Taigun की बिक्री घटी

फॉक्सवैगन की मिडसाइज एसयूवी टाइगुन की बिक्री में बीते जून 23 फीसदी की गिरावट आई है। जून 2025 में टाइगुन की 1,168 यूनिट्स बिकीं, जबकि पिछले साल जून में आंकड़ा 1,519 यूनिट्स पर था।
Golf GTI की दहाड़

फॉक्सवैगन की हालिया लॉन्च परफॉर्मेंस हैचबैक गोल्फ की बीते जून 2025 में 138 यूनिट्स बिकीं। यह कार फॉक्सवैगन के लिए संजीवनी साबित हो सकती है।
Tiguan को मिले सिर्फ 5 ग्राहक
प्रीमियम एसयूवी फॉक्सवैगन टिगुआन की बिक्री में पिछले महीने 94 फीसदी की सालाना गिरावट देखने को मिली है। जून 2025 में इसे केवल 5 ग्राहकों ने खरीदा, जबकि जून 2024 में इसकी 85 यूनिट्स बिकी थीं।
You may also like
नेपाल का संविधान जारी होने के बाद विवाहित महिला को भी पैतृक संपत्ति में बराबर का अधिकार : सुप्रीम कोर्ट
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' ने बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार प्रदर्शन
इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान की सियासत में एंट्री, 'पाकिस्तान रिपब्लिक पार्टी' से करेंगी नई शुरुआत
फौजा सिंह को टक्कर मारने वाली फॉर्च्यूनर की हुई पहचान, पुलिस के हाथ अहम सुराग
मोहानलाल का धमाकेदार कैमियो: 'भा भा बा' में शामिल हुए