दूसरे नंबर पर रही Tata Nexon

Creta को कड़ी टक्कर देते हुए Tata Nexon दूसरे स्थान पर रही। इसकी बिक्री पिछले साल के 12,280 यूनिट्स से 14% बढ़कर 14,004 यूनिट्स हो गई। टाटा कंपनी नेक्सॉन को पेट्रोल, डीजल, CNG और EV वेरिएंट्स में ऑफर कर रही है, जिससे यह ग्रहकों के बीच काफी पॉपुलर बनी हुई है और इसकी खूब बिक्री भी हो रही है।
तीसरे नंबर पर रही Maruti Suzuki की Brezza
वहीं, Maruti Suzuki Brezza की बिक्री में 29% की भारी गिरावट आई है। यह पिछले साल के 19,190 यूनिट्स से घटकर इस साल 13,620 यूनिट्स पर आ गई है। हालांकि, यह अभी भी टॉप-सेलिंग कारों में से एक है, लेकिन यह गिरावट दिखाती है कि इसे मार्केट में अपने प्रतिद्वंद्वियों से कड़ी टक्कर मिल रही है। इसके उलट मारुति की ही दूसरी एसयूवी Fronx ने अपनी स्थिति बनाए रखी। इसकी 12,422 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल की बिक्री के लगभग बराबर है। यह मारुति के लिए कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर सेगमेंट में एक मजबूत खिलाड़ी बनी हुई है।
कुछ गाड़ियों की बिक्री घटी, तो कुछ ने चौंकाया

बिक्री में सबसे ज्यादा गिरावट Tata Punch में देखी गई। इसकी बिक्री 32% गिरकर 10,704 यूनिट्स रह गई। कभी टॉप-3 में रहने वाली पंच को अब मार्केट में कड़ी चुनौती मिल रही है। इसी तरह Mahindra Scorpio की बिक्री भी 29% गिरकर 9,840 यूनिट्स रही, जो एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली गाड़ी है। लेकिन कुछ गाड़ियों ने सबको चौंका दिया। Toyota Hyryder की बिक्री 39% बढ़कर 9,100 यूनिट्स हो गई। हायराइडर की बिक्री में बढ़त दिखाती है कि भारतीय ग्राहक अब हाइब्रिड गाड़ियों को पसंद कर रहे हैं और खरीद रहे हैं।
Thar ने मारी बाजी

Hyundai Venue की बिक्री भी 11% घटकर 8,109 यूनिट्स रही, लेकिन यह कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार बनी हुई है। वहीं, Kia Sonet की बिक्री 23% गिरकर 7,741 यूनिट्स पर आ गई। अगस्त महीने में बिक्री के मामले में सबसे ज्यादा उछाल Mahindra Thar की बिक्री में आया। इसकी बिक्री 64% बढ़कर 6,997 यूनिट्स तक पहुंच गई। थार का 5-डोर वेरिएंट लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और इसकी भी खूब बिक्री हो रही है।
You may also like
4 कैमरों के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy F17 5G स्मार्टफोन, शुरुआती कीमत 14999 रुपये, 500 का कैशबैक
करियर राशिफल 12 सितंबर 2025 : शुक्रवार को केंद्र योग में इन राशियों को मिलेगा भरपूर लाभ, देवी लक्ष्मी कराएंगी डबल कमाई, देखें कल का करियर राशिफल
मुंबई में बम की धमकी के बाद पुलिस अलर्ट, तटीय इलाकों में बढ़ाई गई निगरानी
'सैयारा' से 'कुली' तक, घर बैठे मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट, इस हफ्ते ओटीटी पर होगा डबल धमाका
बिहार रेल यात्रियों के लिए जरूरी सूचना: दानापुर में रुकेंगी तेजस राजधानी और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस