Next Story
Newszop

Kota son beat mother: कोटा में बेटे ने मां को क्यों पीटा ? प्रत्यक्षदर्शी छोटी बहू ने जानिए क्या बताया

Send Push
कोटा: कोटा के अनंतपुरा थाना क्षेत्र में ओम ग्रीन मेडोना बिल्डिंग के फ्लैट में 65 साल की मां के साथ बेरहमी से मारपीट के मामले की प्रत्यक्षदर्शी रही आरोपी के छोटे भाई की बहू रही, जिसने आज गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए पूरे मामले का खुलासा किया हैं। ज्योति मेहरा ने कहा है कि उसके पति के बड़े भाई दीपू मेहरा उर्फ भूपेंद्र को यह शक है कि उसके मां-बाप छोटे भाई की आर्थिक मदद करती हैं। उसे पैसा नहीं देते हैं। बारां जिले के बोहत गांव में परिवार की पुश्तैनी जमीन है। पिता बंटाई पर जमीन जुताते हैं, जिसके पैसे को लेकर पति के बड़े भाई जेठ ने कई दिनों से मां-बाप से झगड़ा कर रखा है। दीपू मेहरा उर्फ भूपेंद्र अपने मां-बाप से पिछले 6 सालों की बंटाई पर जुताई जमीन के आए पैसे एक मुश्त मांग रहा है। इसी बात को लेकर दीपू मेहरा ने अपनी मां संतोष बाई से बेरहमी से मारपीट की।



बहन के फ्लैट में थे मां-बाप और छोटा बेटा बहू

इस परिवार का पुश्तैनी मकान कोटा शहर में ही है। जहां मां-बाप के साथ छोटा बेटा बहू रहते थे। मगर घर पर आकर नियमित बड़ा बेटा मां-बाप से पैसे मांगने के लिए झगड़ा करता रहता था। इस बात से परेशान होकर बहन ने छोटे भाई और बहू को अपने मां-बाप के साथ अपने फ्लैट में सुरक्षित रखवा दिया, ताकि आसानी से बड़ा भाई वहां तक नहीं पहुंच सके। बहन ने घर के गेट के बाहर सीसीटीवी कैमरा भी लगवा दिया, साथ ही में गेट के इलेक्ट्रॉनिक ऑटोमेटिक लॉक भी लगवा दिया, ताकि झगड़ालू भाई गेट नहीं खोल सके। लेकिन 20 जुलाई को मां के साथ मारपीट करने वाला आरोपी दीपू मेहरा उर्फ भूपेंद्र बहन के फ्लैट में रहे मां-बाप तक फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हो गया। और उसने मां से जमीन के पैसे मांगते हुए उसके साथ मार पिटाई की। आरोपी ने अपने पिता को भी पीटने की कोशिश की थी, मगर पिता बेटे की हरकत को देखकर अंदर कमरे में बंद हो गए थे। बाद में पुलिस ने परिवार की शिकायत पर आरोपी को पकड़ा। उसे कोर्ट में पेश किया। लेकिन बाद में उसकी जमानत हो गई।





पूरा परिवार है आर्थिक रूप से स्ट्रांग, फिर भी बड़े भाई ने कर रखी है कलह

पूछताछ में मालूम चला कि पूरा परिवार आर्थिक रूप से स्ट्रांग है। आरोपी रजिस्ट्री से जुड़ा काम देखता है और अच्छे खासे पैसे कमाता है। आरोपी की पत्नी भी गवर्नमेंट चिकित्साकर्मी है। छोटे भाई और उसकी बहू यह भी गवर्नमेंट चिकित्साकर्मी है। पैसे की कोई कमी नहीं है। लेकिन उसके बावजूद भी बड़ा भाई दीपू मेहरा उर्फ भूपेंद्र ने जमीन के पैसे को लेकर परिवार में कलह कर रखी है। किसी को वह चैन से नहीं रहने दे रहा। आए दिन झगड़ा करता है। छोटे भाई पर भी कुछ दिन पहले उसने मार पिटाई के लिए पत्थर तक उठा लिया था।



बड़ा भाई कभी भी कर सकता है, फिर से हमला परिवार को है डर

परिवार के सदस्यों ने कहा कि दीपू मेहरा उर्फ भूपेंद्र से परिवार को डर बना हुआ है कि वह कभी फिर से उन पर हमला न कर दे। ऐसे में परिवार खुद को अपने आपको बहन के फ्लैट में सुरक्षित करके रह रहा है। मां के साथ फ्लैट में आकर बेटे ने की मारपीट की घटना के बाद से पूरा परिवार सहमा हुआ है। रिश्तेदार भी चिंता में है। इधर पड़ोस की महिला ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि जिस वक्त बेटे ने मां के साथ मारपीट की तो परिवार के सदस्यों की चिल्लाने पर वह लोग अपने फ्लैट से बाहर आए, लेकिन पारिवारिक झगड़ा होने की वजह से वह लोग अंदर घर में दाखिल नहीं हो पाए। बेटे ने मां को बुरी तरह पीटा, इस तरह मां के साथ मारपीट करना बेहद गलत है और बर्दाश्त करने लायक नहीं है।

Loving Newspoint? Download the app now