Next Story
Newszop

Siren Market: डिमांड ऐसी कि रेड अलर्ट सायरन का स्टॉक ही खत्म हो गया!

Send Push
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष के माहौल के बीच बाजार से एयर रेड अलर्ट सायरन (Air Siren) गायब हो गए हैं। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से इसकी मांग इतनी तेजी से बढ़ी है कि डेढ़ दिन में ही सारा स्टॉक खत्म हो गया। अब कंपनियों से माल मंगा कर आगे सप्लाई की जा रही है। यहीं से होती है देश भर में सप्लाईदिल्ली में चांदनी चौक स्थित भागीरथ पैलेस की इलेक्ट्रिकल मार्केट में एयर रेड अलर्ट सायरन की कुछ दुकानें हैं। यहीं से देशभर में सायरन की सप्लाई होती है। अचानक इसकी डिमांड ऐसी निकली कि अब मार्केट में सायरन का स्टॉक समाप्त हो गया है। सयरन व्यापारी सुमित मित्तल ने बताया कि हर घंटे 15 से 20 कॉल आ रहे हैं, जिसमें सायरन को लेकर पूछताछ हो रही है। ऑर्डर भी आ रहे हैं। डेढ़ दिनों में सारे सायरन बिक गए हैं। कहां कहां लगते हैं सायरनआमतौर पर आपात स्थिति में ही रेड अलर्ट सायरन बजाए जाते हैं। स्कूल, बैंक, पुलिस स्टेशन, अस्पताल, कॉलोनी, बांध, पहाड़, नदी, इमारतों और बॉर्डर्स पर एयर रेड सारयन इंस्टॉल होते हैं। इन दिनों सीमावर्ती इलाकों में मांग बढ़ी है। खास तौर से अंबाला, लुधियाना, जालंधर, बीकानेर, बटिंडा, कच्छ, भुज, जैसलमेर, अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, उधमपुर और श्रीनगर जैसी जगहों पर भारी मात्रा में रेड अलर्ट सायरन भेजे जा रहे हैं। कंपनी से डाइयरेक्ट भेजे जा रहे हैंसुमित ने बताया कि स्टॉक के सारे सायरन बिक गए हैं। दूर के इलाकों में डायरेक्ट कंपनी से सायरन भेज रहे हैं। मार्केट में 7 हजार रुपये से ढाई लाख रुपये तक के सायरन मौजूद हैं। ये सायरन एक समय में 35 मिनट तक लगातार बज सकते हैं। बाजार में 100 मीटर से 16 किलोमीटर तक के एयर रेड सायरन मौजूद हैं। सब जगह हो रहे हैं इंस्टालजब से भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष बढ़ा है, तब से लगभग हर शहर में सायरनों का इंस्टालेशन चल रहा है। ऐसा इसलिए ताकि आपात स्थिति में आम जनता को चेतावनी दी जा सके। इसलिए अचाानक से इसकी बाजार में डिमांड बढ़ गई है।
Loving Newspoint? Download the app now