नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम के लिए होने वाले उप चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने उपचुनाव के लिए 12 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। लिस्ट में दक्षिणपुर, संगम विहार, ग्रेटर कैलाश, विनोद नगर, शालीमार बाग, अशोक विहार, चांदनी चौक, चांदनी महल, द्वारका, मुंडका, नारायणा और दिचाऊं कला वार्ड से उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं।
इन उम्मीदवारों को मिला टिकट
दक्षिणपुरी- राम स्वरूप कनौजिया संगम विहार ए- अनुज शर्मा ग्रेटर कैलाश- ऐशना गुप्ता विनोद नगर-गीता रावत शालीमार बाग बी- बबीता अहलावत अशोक विहार-सीमा विकास गोयल चांदनी चौक-हर्ष शर्मा चांदनी महल- मुदस्सिर उस्मान कुरैशी द्वारका-राजबाला सहरावत मुंडका-अनिल लाकड़ा नारायणा -राजन अरोड़ा दिचाऊं कला-केशव चौहान
दो सीटों पर सबकी नजर
शालीमार बाग और द्वारका-बी सीट पर रहेगी नजर। इस उपचुनाव में शालीमार बाग और द्वारका-बी सीट पर सभी की नजरें रहेंगी। द्वारका से पार्षद कमलजीत सहरावत पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी की टिकट पर लोकसभा चुनाव जीत चुकी हैं। वहीं, शालीमार बाग सीट से पार्षद रहीं रेखा गुप्ता अब दिल्ली की मुख्यमंत्री बन गई हैं। दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी चांदनी चौक, चांदनी महल और दक्षिण पुरी वार्ड में अपना दबदबा बरकरार रखने मैदान में उतरेगी।
कांग्रेस, बीजेपी की लिस्ट का इंतजार
दिल्ली में 12 वार्डों में उपचुनाव होने हैं। उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया 3 नवंबर से शुरू हो चुकी है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 10 दिसंबर है। निगम उपचुनाव के लिए कांग्रेस, बीजेपी के साथ ही आम आदमी पार्टी की तरफ से भी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कांग्रेस और बीजेपी ने संभावित दावेदारों के आपसी विरोध और गुटबाजी को देखते हुए नामांकन के अंतिम दिन उम्मीदवार घोषित करने की रणनीतिक अपनाई है।
30 नवंबर को वोटिंग 3 दिसंबर को गिनती
दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (MCD) के 12 वार्डों के लिए वोटिंग 30 नवंबर को होगी, और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। इस साल की शुरुआत में 11 पार्षदों के विधायक चुने जाने के बाद ये सीटें खाली हो गई थीं। द्वारका-बी सीट 2024 से खाली है, जब पूर्व पार्षद कमलजीत सहरावत पश्चिमी दिल्ली से संसद के लिए चुनी गई थीं।
इन उम्मीदवारों को मिला टिकट
दो सीटों पर सबकी नजर
शालीमार बाग और द्वारका-बी सीट पर रहेगी नजर। इस उपचुनाव में शालीमार बाग और द्वारका-बी सीट पर सभी की नजरें रहेंगी। द्वारका से पार्षद कमलजीत सहरावत पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी की टिकट पर लोकसभा चुनाव जीत चुकी हैं। वहीं, शालीमार बाग सीट से पार्षद रहीं रेखा गुप्ता अब दिल्ली की मुख्यमंत्री बन गई हैं। दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी चांदनी चौक, चांदनी महल और दक्षिण पुरी वार्ड में अपना दबदबा बरकरार रखने मैदान में उतरेगी।
Announcement 🚨
— AAP (@AamAadmiParty) November 9, 2025
Aam Aadmi Party is pleased to announce the list of candidates for Delhi’s MCD by-elections. pic.twitter.com/callrQ4m9x
कांग्रेस, बीजेपी की लिस्ट का इंतजार
दिल्ली में 12 वार्डों में उपचुनाव होने हैं। उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया 3 नवंबर से शुरू हो चुकी है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 10 दिसंबर है। निगम उपचुनाव के लिए कांग्रेस, बीजेपी के साथ ही आम आदमी पार्टी की तरफ से भी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कांग्रेस और बीजेपी ने संभावित दावेदारों के आपसी विरोध और गुटबाजी को देखते हुए नामांकन के अंतिम दिन उम्मीदवार घोषित करने की रणनीतिक अपनाई है।
30 नवंबर को वोटिंग 3 दिसंबर को गिनती
दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (MCD) के 12 वार्डों के लिए वोटिंग 30 नवंबर को होगी, और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। इस साल की शुरुआत में 11 पार्षदों के विधायक चुने जाने के बाद ये सीटें खाली हो गई थीं। द्वारका-बी सीट 2024 से खाली है, जब पूर्व पार्षद कमलजीत सहरावत पश्चिमी दिल्ली से संसद के लिए चुनी गई थीं।
You may also like

Health Tips- सर्दियों में आंवला सेवन से हो सकते है ये नुकसान, जानिए इसके कारण

Herbal Drinks- वजन कम करना हैं, तो डिनर के बाद इन हर्बल ड्रिंक्स का करें सेवन

नोएडा में सांस लेना मुश्किल, 366 पहुंचा AQI नवंबर में सर्वाधिक, स्मॉग छाने से विजिबिलिटी हुई कम

Health Tips- शुगर को करना हैं कंट्रोल, तो इन ड्राई फ्रूट्स का करें सेवन

Health Tips- शरीर में पानी की कमी से हो सकती हैं ये बीमारियां, जानिए पूरी डिटेल्स




