नई दि्ल्ली: राजधानी दिल्ली में पुलिस को दो मामलों को सुलझाने में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने
एक आरोपी के पास से 23 ग्राम सोना और दूसरे आरोपी से लूटे हुए 430 रुपए बरामद हुए। पहला मामला सेंट्रल दिल्ली के करोल बाग इलाके का है। पुलिस ने एक महिला से 184 ग्राम सोना लेकर फरार होने वाले आरोपी को पुलिस ने हावड़ा, पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी संजीन खानरा (32) की निशानदेही पर 23 ग्राम सोना भी बरामद हुआ है।
184 ग्राम सोने में से 23 ग्राम ही हुआ बरामद
डीसीपी सेंट्रल निधिन वाल्सन ने बताया, करोल बाग थाने में एक महिला के बयान पर ई-एफआईआर दर्ज की गई थी। महिला का आरोप था कि उन्होंने एक कारीगर को गहने बनाने के लिए 184 ग्राम सोना दिया था। मगर आरोपी ने ना तो सोना लौटाया और ना ही गहने बनाकर दिए। आरोपी अपने कार्यस्थल से भी भाग गया और अपना फोन भी बंद कर लिया। मगर पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी के ठिकाने का पता लगाया। वह हावड़ा स्थित अपने गांव में था। 5 जुलाई को आरोपी को वहां से पकड़ लिया गया। वापस दिल्ली लाकर उसके रैगरपुरा, करोल बाग स्थित कार्यस्थल से 23 ग्राम सोना बरामद किया गया। (नस)
--------
दूसरा मामला नबी करीम इलाका है। यहां पुलिस ने एक दुकान के अंदर घुसकर दुकानदार से ब्लेड की नोक पर लूटपाट करने वाले तीन लड़कों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युग (19) है। जो मुल्तानी ढांडा का रहने वाला है। वारदात में शामिल उसके साथियों की तलाश की जा रही है।
तीन में से एक आरोपी गिरफ्तार
डीसीपी सेंट्रल निधिन वाल्सन ने बताया, 2 जुलाई की शाम करीब साढ़े 6 बजे नबी करीम पुलिस को मुल्तानी ढांडा इलाके में कबाड़ की दुकान चलाने वाले से लूटपाट होने की सूचना मिली थी। पीड़ित ने बताया, वह अपनी दुकान पर मौजूद थे। उसी दौरान तीन लड़के उनकी दुकान में घुस आए। आरोपियों ने ब्लेड की नोक पर गल्ले से 1100 रुपये निकाल लिए और फरार हो गए। मामले में लूट का केस दर्ज किया गया। पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की। फुटेज की मदद से युग की पहचान हो गई। इसके बाद उसे शीला सिनेमा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने वारदात में शामिल होने की बात कबूल की। उसके पास से लूटी गई रकम में से 430 रुपये बरामद हुए। आरोपी ने अपने साथियों कबीर और दीपक के नाम भी बता दिए। वारदात के बाद आरोपियों ने रकम आपस में बांट ली थी। (नस)
एक आरोपी के पास से 23 ग्राम सोना और दूसरे आरोपी से लूटे हुए 430 रुपए बरामद हुए। पहला मामला सेंट्रल दिल्ली के करोल बाग इलाके का है। पुलिस ने एक महिला से 184 ग्राम सोना लेकर फरार होने वाले आरोपी को पुलिस ने हावड़ा, पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी संजीन खानरा (32) की निशानदेही पर 23 ग्राम सोना भी बरामद हुआ है।
184 ग्राम सोने में से 23 ग्राम ही हुआ बरामद
डीसीपी सेंट्रल निधिन वाल्सन ने बताया, करोल बाग थाने में एक महिला के बयान पर ई-एफआईआर दर्ज की गई थी। महिला का आरोप था कि उन्होंने एक कारीगर को गहने बनाने के लिए 184 ग्राम सोना दिया था। मगर आरोपी ने ना तो सोना लौटाया और ना ही गहने बनाकर दिए। आरोपी अपने कार्यस्थल से भी भाग गया और अपना फोन भी बंद कर लिया। मगर पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी के ठिकाने का पता लगाया। वह हावड़ा स्थित अपने गांव में था। 5 जुलाई को आरोपी को वहां से पकड़ लिया गया। वापस दिल्ली लाकर उसके रैगरपुरा, करोल बाग स्थित कार्यस्थल से 23 ग्राम सोना बरामद किया गया। (नस)
--------
दूसरा मामला नबी करीम इलाका है। यहां पुलिस ने एक दुकान के अंदर घुसकर दुकानदार से ब्लेड की नोक पर लूटपाट करने वाले तीन लड़कों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युग (19) है। जो मुल्तानी ढांडा का रहने वाला है। वारदात में शामिल उसके साथियों की तलाश की जा रही है।
तीन में से एक आरोपी गिरफ्तार
डीसीपी सेंट्रल निधिन वाल्सन ने बताया, 2 जुलाई की शाम करीब साढ़े 6 बजे नबी करीम पुलिस को मुल्तानी ढांडा इलाके में कबाड़ की दुकान चलाने वाले से लूटपाट होने की सूचना मिली थी। पीड़ित ने बताया, वह अपनी दुकान पर मौजूद थे। उसी दौरान तीन लड़के उनकी दुकान में घुस आए। आरोपियों ने ब्लेड की नोक पर गल्ले से 1100 रुपये निकाल लिए और फरार हो गए। मामले में लूट का केस दर्ज किया गया। पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की। फुटेज की मदद से युग की पहचान हो गई। इसके बाद उसे शीला सिनेमा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने वारदात में शामिल होने की बात कबूल की। उसके पास से लूटी गई रकम में से 430 रुपये बरामद हुए। आरोपी ने अपने साथियों कबीर और दीपक के नाम भी बता दिए। वारदात के बाद आरोपियों ने रकम आपस में बांट ली थी। (नस)
You may also like
रीवा का जीआई टैग सुंदरजा आम पहली बार अबूधाबी होगा निर्यात
कावड़ यात्रा के जरिये मुस्लिम समाज को टारगेट कर रही सरकार: राकेश टिकैत
कार्बन क्रेडिट : पर्यावरण संरक्षण के साथ पैसा भी कमा रहे किसान
प्रेस क्लब कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री योगी से की भेंट, पत्रकार कल्याण से जुड़े मुद्दे रखे सामने
गुरुग्राम : समाज के ताने से परेशान होकर पिता ने टेनिस खिलाड़ी राधिका को उतारा मौत के घाट