एक समय था जब राजस्थान में महिलाओं को जबरन घूंघट में रखा जाता था। उनके चेहरे को सिर्फ घर के करीबी लोग ही देख पाते थे। लेकिन अब जमाना बदल चुका है और राजस्थानी परिवारों में ये परंपराएं या यूं कहे उनकी रूढ़ीवादी सोच धीरे-धीरे बदल रही हैं।हाल ही में राजस्थान का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो महिलाएं राजस्थानी घाघरा और खूब सारे गहने पहनकर फर्श पर बैठी हैं और रील बना रही हैं। एक महिला ने अपनी गोद में बच्चा भी पकड़ रखा है। दोनों कैमरे की ओर मुस्कुराते हुए पोज दे रही हैं। ससुर रोटियां और बहुएं रील बना रही हैंलेकिन इस वीडियो में जो चीज सबसे ज्यादा ध्यान खींच रही है, वो रील बना रही महिलाएं नहीं, बल्कि उनके पीछे मौजूद एक बुजुर्ग व्यक्ति हैं। कहा जा रहा है कि वो उनके ससुर हैं, जो शांति से किचन में खड़े होकर रोटियां बना रहे हैं। एक तरफ जहां ससुर किचन में रोटियां सेंक रहे हैं तो वहीं बाहर की तरफ उनकी बहुएं मजे से वीडियो बना रही हैं। देखें वीडियो ये वीडियो इंस्टाग्राम पर @rajasthani_masti7 नाम के पेज ने शेयर किया है। जिसपर अब तक 6 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। ये नजारा लोगों को हंसाने के साथ-साथ उन में आक्रोश भी पैदा कर रहा है। कुछ लोगों ने इसे मजाक में कलियुग की निशानी कही, तो कुछ ने इसे बदलते समय और परिवार की नई सोच की मिसाल बताया। 'घोर कलयुग!'एक यूजर ने कमेंट किया, 'जब ससुर रोटियां बना रहे हों और बहुएं रील।' तो दूसरे ने कहा, 'शर्म है कुछ?' किसी ने ये भी कहा कि 'शायद ये आदमी ससुर नहीं बल्कि घर का नौकर हो।' वहीं एक यूजर ने कमेंट किया, 'आजकल किसी को काम नहीं करना बस फोन चलाना है।'
You may also like
गठिया और जोड़ों के दर्द से मिलेगी चमत्कारी राहत, यह उपाय खाट पर पड़े मरीज को भी घोड़े जैसा दौड़ाने में कर देगा कमाल! 〥
आरआर के संदीप शर्मा उंगली में फ्रैक्चर के कारण बाहर, जल्द ही प्रतिस्थापन की घोषणा की जाएगी
नए विकास की स्थिति तैयार करने की रणनीति लागू कर रहा चीन
शी चिनफिंग का श्रमिकों को संदेश : नई यात्रा पर आगे बढ़ें और नए युग में योगदान दें
बिहार : मोतिहारी में शादी समारोह में लहराया कट्टा, पुलिस ने किया गिरफ्तार