मुंबई: एंटी नारकोटिक्स सेल (एएनसी) की घाटकोपर इकाई ने मोस्ट वॉन्टेड ड्रग माफिया   सलीम डोला के कथित सहयोगी सलमान सलीम शेख उर्फ शेरा बटला (35) को दुबई से प्रत्यार्पित कर गिरफ्तार किया है। बटला 23 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ मामला में फरार था। डोंगरी निवासी ये आरोपी पिछले 3 साल से अंडर ग्राउंड था। बटला   महाराष्ट्र और देशभर में दर्ज 6 बड़े मामलों में फरार चल रहा था। सूत्रों से पता चला है कि सलीम डोला दाउद इब्राहिम का खास सहयोगी है। वह फिलहाल दुबई में दाऊद के ड्रग्स ऑपरेशन की देखरेख कर रहा है और एजेंसियों से बचने के लिए अक्सर दुबई और तुर्की के बीच यात्रा करता रहता है।   
   
   
ऐसा हुई गिरफ्तारी
मुंबई का ड्रग्स सिंडिकेट दुबई, चीन और सऊदी अरब तक फैला हुआ है। इसी नेटवर्क के जरिए बटला मध्य पूर्व और पूर्वी एशिया के देशों में जाकर ड्रग्स सप्लाई और तस्करी के संचालन का समन्वय करता था। इससे पहले 22 अक्तूबर को दुबई में रहने वाले ड्रग्स किंगपिन मोहम्मद सुहैल शेख उर्फ सलीम डोला की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में शेरा बटला का नाम सामने आया। यह भी पता चला की दोनों दुबई में एक ही मोहल्ले में रहते थे। इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद यूएई अधिकारियों ने बटला को हिरासत में लेकर भारत को सौंप दिया। रविवार को उसे एस्प्लेनेड कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया।
     
   
इन मामलों में चल रहा था फरार
एएनसी (एंटी नारकोटिक्स सेल) के अनुसार, बटला 2022 के घाटकोपर एएनसी केस से जुड़ा है, जिसमें नागपाड़ा निवासी मोहम्मद सलीम शेख से 995 ग्राम मेफेड्रोन जब्त किया गया था। इस मामले में चार आरोपियों की पहले ही गिरफ्तारी की जा चुकी है, जबकि बटला सहिंत तीन आरोपी फरार थे। इसके अलावा 2023 में क्राइम ब्रांच यूनिट6 ने 72.6 लाख रुपये मूल्य की केटामाइन, एमडी और चरस की खेप पकड़ने के बाद बटला को वांछित घोषित किया था। वर्ष 2024 में अकोला के बार्शी थाने में 5.5 किलोग्राम एफेड्रिन की अवैध फैक्ट्री पकड़ीस जिसमें बटला पर वित्तीय मदद का आरोप है। इसी वर्ष तेलंगाना में 23 करोड़ रुपये मूल्य की एमडी और अल्प्रजोलम बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी गई, जिसमें भी उसकी भूमिका उजागर हुई। जुलाई 2025 में साकीनाका पुलिस ने मैसूर से 180 किलो एमडी जब्त किया था, जिसका कनेक्शन भी बटना से जुड़ा मिला। डोंगरी पुलिस की कार्रवाई में बरामद 47 ग्राम एमडी के मामले में भी वह वांछित था।
     
  
ऐसा हुई गिरफ्तारी
मुंबई का ड्रग्स सिंडिकेट दुबई, चीन और सऊदी अरब तक फैला हुआ है। इसी नेटवर्क के जरिए बटला मध्य पूर्व और पूर्वी एशिया के देशों में जाकर ड्रग्स सप्लाई और तस्करी के संचालन का समन्वय करता था। इससे पहले 22 अक्तूबर को दुबई में रहने वाले ड्रग्स किंगपिन मोहम्मद सुहैल शेख उर्फ सलीम डोला की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में शेरा बटला का नाम सामने आया। यह भी पता चला की दोनों दुबई में एक ही मोहल्ले में रहते थे। इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद यूएई अधिकारियों ने बटला को हिरासत में लेकर भारत को सौंप दिया। रविवार को उसे एस्प्लेनेड कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया।
इन मामलों में चल रहा था फरार
एएनसी (एंटी नारकोटिक्स सेल) के अनुसार, बटला 2022 के घाटकोपर एएनसी केस से जुड़ा है, जिसमें नागपाड़ा निवासी मोहम्मद सलीम शेख से 995 ग्राम मेफेड्रोन जब्त किया गया था। इस मामले में चार आरोपियों की पहले ही गिरफ्तारी की जा चुकी है, जबकि बटला सहिंत तीन आरोपी फरार थे। इसके अलावा 2023 में क्राइम ब्रांच यूनिट6 ने 72.6 लाख रुपये मूल्य की केटामाइन, एमडी और चरस की खेप पकड़ने के बाद बटला को वांछित घोषित किया था। वर्ष 2024 में अकोला के बार्शी थाने में 5.5 किलोग्राम एफेड्रिन की अवैध फैक्ट्री पकड़ीस जिसमें बटला पर वित्तीय मदद का आरोप है। इसी वर्ष तेलंगाना में 23 करोड़ रुपये मूल्य की एमडी और अल्प्रजोलम बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी गई, जिसमें भी उसकी भूमिका उजागर हुई। जुलाई 2025 में साकीनाका पुलिस ने मैसूर से 180 किलो एमडी जब्त किया था, जिसका कनेक्शन भी बटना से जुड़ा मिला। डोंगरी पुलिस की कार्रवाई में बरामद 47 ग्राम एमडी के मामले में भी वह वांछित था।
You may also like

Traffic Advisory: कोलकाता के इन रास्तों से आज संभलकर गुजरें, लग सकता है ट्रैफिक जाम, SIR के विरोध में ममता बनर्जी निकालेंगी मार्च

मध्य प्रदेश : ड्राइवर की लापरवाही बनी बस हादसे की वजह, मुख्यमंत्री ने की मृतकों को 2 लाख रुपए देने की घोषणा

तेज रफ्तार बाइक पुलिया से टकराई, एक की मौत, एक गंभीर घायल

Groww IPO: ग्रो का आईपीओ आज से खुल रहा है, पहले से ही चढ़ रहा है GMP, जानिए क्या कह रहे हैं एनालिस्ट

पंचनद संगम पर कार्तिक पूर्णिमा स्नान की तैयारियां पूरी, हजारों श्रद्धालु लगाएंगे आस्था की डुबकी




