फुटबॉल के दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इतिहास रच दिया है। वह दुनिया के पहले ऐसे फुटबॉलर बन गए हैं जिन्होंने अरबपति क्लब में जगह बनाई है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार 40 वर्षीय पुर्तगाली खिलाड़ी की कुल संपत्ति 1.4 अरब डॉलर (लगभग 12,352 करोड़ रुपये) आंकी गई है। यह कमाई उनके करियर निवेश और एंडोर्समेंट से हुई है।
रोनाल्डो की मोटी कमाईरोनाल्डो ने 2002 से 2023 के बीच 550 मिलियन डॉलर (लगभग 4,869 करोड़ रुपये) से ज्यादा की सैलरी कमाई है। इस दौरान उन्होंने मैनचेस्टर यूनाइटेड, रियल मैड्रिड और जुवेंटस जैसे बड़े यूरोपीय क्लबों के लिए खेला। इसके अलावा नाइकी के साथ उनका एक दशक लंबा सौदा था जिससे उन्हें हर साल लगभग 18 मिलियन डॉलर (करीब 159 करोड़ रुपये) मिलते थे। आर्मानी और कैस्ट्रोल जैसे ब्रांड्स के साथ उनके अन्य एंडोर्समेंट से उनकी नेट वर्थ में 175 मिलियन डॉलर (लगभग 1,554 करोड़ रुपये) से अधिक का इजाफा हुआ।
2023 में रोनाल्डो का सऊदी क्लब अल-नासर में जाना एक बड़ा कदम था। इस क्लब से उन्हें सालाना करीब 200 मिलियन डॉलर (17,760 करोड़ रुपये) की टैक्स-फ्री सैलरी और बोनस मिला। साथ ही उन्हें 30 मिलियन डॉलर (2,664 करोड़ रुपये) का साइनिंग बोनस भी मिला। उनका यह कॉन्ट्रैक्ट जून 2025 में खत्म होने वाला था लेकिन रोनाल्डो ने क्लब के साथ दो साल का नया करार किया है। इस नए करार के तहत वह 42 साल के होने तक खेलेंगे और 400 मिलियन डॉलर (लगभग 35,520 करोड़ रुपये) से ज्यादा कमाएंगे।
लियोनेल मेसी की कमाई भी गजब
वहीं रोनाल्डो के पुराने प्रतिद्वंद्वी अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनेल मेसी की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में 600 मिलियन डॉलर (53,280 करोड़ रुपये) से अधिक की प्री-टैक्स सैलरी कमाई है। रिपोर्ट के अनुसार मेसी को 2023 से हर साल 20 मिलियन डॉलर (1,776 करोड़ रुपये) की गारंटीड सैलरी मिल रही है। यह रोनाल्डो की उसी अवधि की कमाई का लगभग 10% है। 38 वर्षीय मेसी इंटर मियामी में मालिकाना हक भी हासिल करेंगे जिससे उनकी संपत्ति रोनाल्डो के बराबर हो सकती है।
रोनाल्डो की मोटी कमाईरोनाल्डो ने 2002 से 2023 के बीच 550 मिलियन डॉलर (लगभग 4,869 करोड़ रुपये) से ज्यादा की सैलरी कमाई है। इस दौरान उन्होंने मैनचेस्टर यूनाइटेड, रियल मैड्रिड और जुवेंटस जैसे बड़े यूरोपीय क्लबों के लिए खेला। इसके अलावा नाइकी के साथ उनका एक दशक लंबा सौदा था जिससे उन्हें हर साल लगभग 18 मिलियन डॉलर (करीब 159 करोड़ रुपये) मिलते थे। आर्मानी और कैस्ट्रोल जैसे ब्रांड्स के साथ उनके अन्य एंडोर्समेंट से उनकी नेट वर्थ में 175 मिलियन डॉलर (लगभग 1,554 करोड़ रुपये) से अधिक का इजाफा हुआ।
2023 में रोनाल्डो का सऊदी क्लब अल-नासर में जाना एक बड़ा कदम था। इस क्लब से उन्हें सालाना करीब 200 मिलियन डॉलर (17,760 करोड़ रुपये) की टैक्स-फ्री सैलरी और बोनस मिला। साथ ही उन्हें 30 मिलियन डॉलर (2,664 करोड़ रुपये) का साइनिंग बोनस भी मिला। उनका यह कॉन्ट्रैक्ट जून 2025 में खत्म होने वाला था लेकिन रोनाल्डो ने क्लब के साथ दो साल का नया करार किया है। इस नए करार के तहत वह 42 साल के होने तक खेलेंगे और 400 मिलियन डॉलर (लगभग 35,520 करोड़ रुपये) से ज्यादा कमाएंगे।
लियोनेल मेसी की कमाई भी गजब
वहीं रोनाल्डो के पुराने प्रतिद्वंद्वी अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनेल मेसी की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में 600 मिलियन डॉलर (53,280 करोड़ रुपये) से अधिक की प्री-टैक्स सैलरी कमाई है। रिपोर्ट के अनुसार मेसी को 2023 से हर साल 20 मिलियन डॉलर (1,776 करोड़ रुपये) की गारंटीड सैलरी मिल रही है। यह रोनाल्डो की उसी अवधि की कमाई का लगभग 10% है। 38 वर्षीय मेसी इंटर मियामी में मालिकाना हक भी हासिल करेंगे जिससे उनकी संपत्ति रोनाल्डो के बराबर हो सकती है।
You may also like
चीन में राष्ट्रीय दिवस की छुट्टियों में फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1.835 अरब युआन
झारखंड हाईकोर्ट ने बालू घाटों के आवंटन पर रोक हटाने का सरकार का आग्रह किया नामंजूर
केंद्रीय गृह मंत्री पर टिप्पणी मामले में राहुल गांधी को झारखंड हाईकोर्ट से राहत
शीत्सांग का विकास और परिवर्तन वास्तव में प्रेरणादायक : कजाकिस्तान के राजदूत
मोबाइल छीनने वाले दो दबोचे