मुंबई/नई दिल्ली: वर्ल्ड ऑडियो विजुअल मीडिया एंटरटेनमेंट (वेव्स) समिट का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। मुंबई में 1 से 4 में तक होने वाली इस ग्लोबल समिट की शुरुआत के मौके पर पीएम मोदी के पहुंचने की बात है। वह मनोरंजन की दुनिया के सबसे बड़े सम्मेलन वेव्स समिट की ओपनिंग बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स में कर सकते हैं। इसमें भाग लेंने के लिए दुनिया के 130 देशों से संस्कृति व कला क्षेत्र की कंपनियां और टेक दिग्गज आ रहे है, मीडिया, फिल्म व एंटरटेंनमेंट जगत से जुड़े लोग पहुंच रहे हैं। रामायण में वर्चअल होंगे कलाकार चार दिनों के इस समागम में एक ओर भारत के साथ-साथ दुनिया के कई हिस्सों की कला व संस्कृति, सिनेमा की झलक देखने को मिलेगी, वहीं यह मौका ऑडियो विजुअल, फिल्म व एंटरटेनमेंट से जुड़े तमाम मुद्दाें, अहम बिंदुओं पर चर्चा व मंथन का साक्षी बनेगा। इस आयोजन का एक बड़ा आकर्षण एआई और वर्चुअल आधार पर बनी रामायण का प्रदर्शन रहेगा। इसे सिंगापुर की एक कंपनी ने तैयार किया है। इस रामायण में कलाकार वर्चुअल होंगे, इसमें अगर कलाकार आपके पास से गुजरेंगे। ऑगमेंटेड रियलिटी से बने इस कार्यक्रम में अगर आप पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेते हैं तो आपको सिर पर हाथ फेरने का अहसास होगा। क्या है पीएम मोदी का कार्यक्रम सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी सुबह से लेकर रात नौ बजे तक इस आयोजन में रहेंगे। बताया जाता है कि बीच में वह मुंबई में दो परियोजनाओं के उद्घाटन के लिए जा सकते हैं, जिसमें नागपुर-मुंबई को जोड़ने वाले समृद्धि महामार्ग के अंतिम चरण का उद्घाटन कर सकते हैं, जो इगतपुरी से मुंबई को जोड़ता है। उसी दिन मुंबई मेट्रो से जुड़े कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं। गौरतलब है कि उस दिन महाराष्ट्र दिवस भी है। उल्लेखनीय है कि चार दिनों तक इस सम्मेलन में रोज सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। पहले दिन सुबह दस बजे जाने-माने एक्टर शरद केलकर की आवाज में तीस कलाकारों का दल एआई के सहारे भारत की सांस्कृतिक विविधता और मूल आधार का मंचन करेंगे। यही सबसे आकर्षक कार्यक्रम होगा और शाम को जियो थियेटर में जाने माने कलाकार विश्व मोहन भट्ट , श्रेया घोषाल और अनुपम खेर जैसे कलाकारों का परफॉर्मेंस होगा
You may also like
पाकिस्तान से ईंट का जवाब पत्थर से और खून का बदला खून से लिया जाएगा : एकनाथ शिंदे
आईपीएल : 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों पर जड़ा ऐतिहासिक शतक, राजस्थान ने गुजरात को आठ विकेट से हराया
जापान के पूर्व मंत्री से सीएम फडणवीस ने की मुलाकात, दोनों के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
सर, इस सांप ने मुझे काटा है, मेरा इलाज करो', सांप को बैग में लेकर अस्पताल पहुंची महिला और फिर ⤙
लड़कियां बुलाते हैं PG में रहने वाले लड़के! यूज्ड कंडोम से चोक हुआ सीवर, लोगों का फूटा गुस्सा ⤙