Whatsapp UserName Feature : वॉट्सऐप का अबतक का सबसे बड़ा फीचर अगले साल आएगा। 2026 से दुनियाभर में वॉट्सऐप चलाने वाले लोग अपने फोन नंबर को छुपा सकेंगे। बिना फोन नंबर किसी भी नए व्यक्ति के साथ चैट की जा सकेगी। सामने वाले को अपना परिचय देने के लिए यूजरनेम ही पर्याप्त होगा। और आसान भाषा में समझाएं तो अभी तक अगर आप किसी के साथ चैट करते हैं, तो वह आपका मोबाइल नंबर जान सकता है, लेकिन अगले साल से आप मोबाइल नंबर की जगह सिर्फ यूजर नेम के साथ चैट कर पाएंगे। इससे उन लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होगा, जो अपना मोबाइल नंबर किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहते।
जून तक रोलआउट होगा WABetaInfo की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि वॉट्सऐप के लिए मेटा की तरफ से नया फीचर लाया जा रहा है। इस फीचर में लोगों को यूजरनेम का विकल्प मिलेगा। यह सुविधा अगले साल से शुरू हो सकती है और जून तक पूरी तरह रोलआउट हो जाएगी। इसके बाद वॉट्सऐप भी टेलिग्राम की तरह हो जाएगा, जहां लोग अपना नंबर शेयर किए बगैर किसी को सर्च कर सकते हैं और उससे बातचीत कर सकते हैं।
ना सिर्फ बात, लगेगी कॉल भी वॉट्सऐप यूजरनेम फीचर का फायदा कॉलिंग के दौरान भी मिलेगा। लोग वीडियो-ऑडियो कॉल में इसे इस्तेमाल कर पाएंगे। कहने का मतलब है कि बिना नंबर दिखाए या बताए किसी को वॉट्सऐप कॉल लगाई जा सकेगी। रिपोर्टों के अनुसार, इसके अलावा एक नया 'Business-Scoped User ID' (BSUID) फीचर भी लाया जा रहा है। इसकी मदद से कंपनियां अपने बिजनेस नंबर को छुपाकर ग्राहकों के साथ कनेक्ट कर पाएंगी।
लोगों के लिए उठाने पड़े हैं कदम रिपोर्टों के अनुसार, यूजरनेम फीचर को लाना वॉट्सऐप के लिए आसान नहीं रहा है। उसे इसमें काफी टेक्नोलॉजी लगानी पड़ी है और इंजीनियर्स को जोड़ना पड़ा है, ताकि एंड टु एंड एन्क्रिप्शन के साथ कोई समझौता ना हो। यूजरनेस फीचर देने का मकसद लोगों की सेफ्टी को बेहतर बनाना है। दावा है कि आने वाले वक्त में वॉट्सऐप यूजर्स को ज्यादा प्राइवेसी मिलेगी जब वो अनजान लोगों के साथ बातचीत करेंगे। अगले साल आने वाला फीचर धीरे-धीरे रोलआउट किया जाएगा। कहा जा रहा है कि अगले साल जून तक इसका रोलआउट बड़े पैमाने पर हो सकता है। इस फीचर के आने पर हम आपको इसे इस्तेमाल करना भी बताएंगे।
जून तक रोलआउट होगा WABetaInfo की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि वॉट्सऐप के लिए मेटा की तरफ से नया फीचर लाया जा रहा है। इस फीचर में लोगों को यूजरनेम का विकल्प मिलेगा। यह सुविधा अगले साल से शुरू हो सकती है और जून तक पूरी तरह रोलआउट हो जाएगी। इसके बाद वॉट्सऐप भी टेलिग्राम की तरह हो जाएगा, जहां लोग अपना नंबर शेयर किए बगैर किसी को सर्च कर सकते हैं और उससे बातचीत कर सकते हैं।
ना सिर्फ बात, लगेगी कॉल भी वॉट्सऐप यूजरनेम फीचर का फायदा कॉलिंग के दौरान भी मिलेगा। लोग वीडियो-ऑडियो कॉल में इसे इस्तेमाल कर पाएंगे। कहने का मतलब है कि बिना नंबर दिखाए या बताए किसी को वॉट्सऐप कॉल लगाई जा सकेगी। रिपोर्टों के अनुसार, इसके अलावा एक नया 'Business-Scoped User ID' (BSUID) फीचर भी लाया जा रहा है। इसकी मदद से कंपनियां अपने बिजनेस नंबर को छुपाकर ग्राहकों के साथ कनेक्ट कर पाएंगी।
लोगों के लिए उठाने पड़े हैं कदम रिपोर्टों के अनुसार, यूजरनेम फीचर को लाना वॉट्सऐप के लिए आसान नहीं रहा है। उसे इसमें काफी टेक्नोलॉजी लगानी पड़ी है और इंजीनियर्स को जोड़ना पड़ा है, ताकि एंड टु एंड एन्क्रिप्शन के साथ कोई समझौता ना हो। यूजरनेस फीचर देने का मकसद लोगों की सेफ्टी को बेहतर बनाना है। दावा है कि आने वाले वक्त में वॉट्सऐप यूजर्स को ज्यादा प्राइवेसी मिलेगी जब वो अनजान लोगों के साथ बातचीत करेंगे। अगले साल आने वाला फीचर धीरे-धीरे रोलआउट किया जाएगा। कहा जा रहा है कि अगले साल जून तक इसका रोलआउट बड़े पैमाने पर हो सकता है। इस फीचर के आने पर हम आपको इसे इस्तेमाल करना भी बताएंगे।
You may also like

भरनो में चला वाहन जांच अभियान, डेढ लाख रूपए की हुई वसूली

खनिज संपदा से परिपूर्ण झारखंड को झामुमो-भाजपा ने बनाया गरीब : जयराम

गीले और सूखे कूड़े को अलग कर साकार होगा स्वच्छ रांची का सपना : अपर प्रशासक

बिहार चुनाव: घुसपैठ से लेकर जंगलराज तक, तेज़ हुई बयानबाज़ी, सभी दलों ने किए बड़े दावे

ED ने सुरेश रैना और शिखर धवन पर लिया बड़ा एक्शन, दोनों पर हुई करवाई, इतने करोड़ की सम्पति हुई जब्त




