Next Story
Newszop

एक्ट्रेस ने कहा- 'ससुर को चाहिए था पोता, प्रेग्नेंसी में रोज फोन कर के कहते थे Grandson हो तो अच्छा है'

Send Push

आज भारतीय समाज में बेटे और बेटी के बीच के हर फर्क को पूरी तरह से खत्म करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि फिर भी कुछ हिस्सों में आज भी लिंग के आधार पर भेदभाव किया जाता है। आपको यही लगता होगा कि समाज के नीचे के तबके के लोग ही इस तरह का भेदभाव करते हैं, तो ऐसा नहीं है।

हाल ही में एक नामचीन एक्ट्रेस ने खुद बताया है कि जब वो प्रेगनेंट थीं, तब उनसे यह उम्मीद की जा रही थी वो एक बेटे को जन्म दें। जी हां, बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस के साथ ऐसा हो चुका है। आइए जानते हैं कि वो एक्ट्रेस कौन है, प्रेग्नेंसी के इस चैप्टर के बारे में उन्होंने क्या कहा और उनकी पूरा कहानी क्या है।

फोटो साभार: freepik


सुचित्रा कृष्णमूर्ति की स्टोरी image

कई फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने हाल ही के अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि जब वो प्रेग्नेंट थीं, तब उनके परिवार में से उस समय उनके ससुर नहीं चाहते थे कि उनके बेटी हो। खुद एक्ट्रेस उनकी इस प्रतिक्रिया से काफी हैरान थी कि कोई ऐसा कैसे सोच सकता है।

सभी फोटो साभार: instagram (suchitrapublic)


बेबी गर्ल के बारे में सुन ससुर परेशान हुए image

एक्ट्रेस ने बताया कि वो उस समय लंदन में थीं और वहां पर जेंडर टेस्टिंग की अनुमति है थी इसलिए उन्होंने वो टेस्ट वहां पर करवाया और पता चला कि उन्हें बेबी गर्ल है। इस खबर को सुनकर उनका परिवार बहुत खुश था लेकिन उनके ससुर काफी परेशान थे।


रोज करते थे कॉल image

सुचित्रा ने बताया कि जब वो प्रेगनेंट थीं तब उनके ससुर उन्हें रोज कॉल कर के कहते थे कि उन्हें पोता चाहिए। खुद एक्ट्रेस अपने ससुर की इस सोच से काफी हैरान हो गई थीं। उन्हें नहीं लगा था कि उनके परिवार को और इस तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिलेगी।


पोता हो तो अच्छा है image

एक्ट्रेस ने कहा कि उनके ससुर उन्हें फोन कर के कहते थे कि अगर पोता हो तो ज्यादा अच्छा है। बेटी से अच्छा बेटा होना चाहिए। इस तरह को बातें सुनकर सुचित्रा खुद बहुत शॉक हो जाती थीं और उन्होंने अपने ससुर से बात करनी बंद कर दी थी।


महिलाओं को देखना पड़ता है सब image

अपने साथ हुए इस वाकया को याद करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि कई औरतों को इस चीज से गुजरना पड़ता है कि उनके बेटा होना चाहिए या परिवार में बेटे चाहिए बेटी नहीं और यह बहुत दुख की बात है।

नोट: एनबीटी लिंग के आधार पर किसी भी तरह के भेदभाव का समर्थन नहीं करता है और इस आर्टिकल में केवल एक्ट्रेस के एक्सपीरियंस के बारे में बताया गया है।

Loving Newspoint? Download the app now