आज भारतीय समाज में बेटे और बेटी के बीच के हर फर्क को पूरी तरह से खत्म करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि फिर भी कुछ हिस्सों में आज भी लिंग के आधार पर भेदभाव किया जाता है। आपको यही लगता होगा कि समाज के नीचे के तबके के लोग ही इस तरह का भेदभाव करते हैं, तो ऐसा नहीं है।
हाल ही में एक नामचीन एक्ट्रेस ने खुद बताया है कि जब वो प्रेगनेंट थीं, तब उनसे यह उम्मीद की जा रही थी वो एक बेटे को जन्म दें। जी हां, बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस के साथ ऐसा हो चुका है। आइए जानते हैं कि वो एक्ट्रेस कौन है, प्रेग्नेंसी के इस चैप्टर के बारे में उन्होंने क्या कहा और उनकी पूरा कहानी क्या है।
फोटो साभार: freepik
सुचित्रा कृष्णमूर्ति की स्टोरी

कई फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने हाल ही के अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि जब वो प्रेग्नेंट थीं, तब उनके परिवार में से उस समय उनके ससुर नहीं चाहते थे कि उनके बेटी हो। खुद एक्ट्रेस उनकी इस प्रतिक्रिया से काफी हैरान थी कि कोई ऐसा कैसे सोच सकता है।
सभी फोटो साभार: instagram (suchitrapublic)
बेबी गर्ल के बारे में सुन ससुर परेशान हुए
एक्ट्रेस ने बताया कि वो उस समय लंदन में थीं और वहां पर जेंडर टेस्टिंग की अनुमति है थी इसलिए उन्होंने वो टेस्ट वहां पर करवाया और पता चला कि उन्हें बेबी गर्ल है। इस खबर को सुनकर उनका परिवार बहुत खुश था लेकिन उनके ससुर काफी परेशान थे।
रोज करते थे कॉल
सुचित्रा ने बताया कि जब वो प्रेगनेंट थीं तब उनके ससुर उन्हें रोज कॉल कर के कहते थे कि उन्हें पोता चाहिए। खुद एक्ट्रेस अपने ससुर की इस सोच से काफी हैरान हो गई थीं। उन्हें नहीं लगा था कि उनके परिवार को और इस तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिलेगी।
पोता हो तो अच्छा है
एक्ट्रेस ने कहा कि उनके ससुर उन्हें फोन कर के कहते थे कि अगर पोता हो तो ज्यादा अच्छा है। बेटी से अच्छा बेटा होना चाहिए। इस तरह को बातें सुनकर सुचित्रा खुद बहुत शॉक हो जाती थीं और उन्होंने अपने ससुर से बात करनी बंद कर दी थी।
महिलाओं को देखना पड़ता है सब
अपने साथ हुए इस वाकया को याद करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि कई औरतों को इस चीज से गुजरना पड़ता है कि उनके बेटा होना चाहिए या परिवार में बेटे चाहिए बेटी नहीं और यह बहुत दुख की बात है।
नोट: एनबीटी लिंग के आधार पर किसी भी तरह के भेदभाव का समर्थन नहीं करता है और इस आर्टिकल में केवल एक्ट्रेस के एक्सपीरियंस के बारे में बताया गया है।
You may also like
संघर्ष विराम तोड़ने पर विदेश सचिव ने दी कड़ी चेतावनी, स्थिति की गंभीरता को समझे पाकिस्तान
विधायक रिश्वत कांड मामला: सीसीटीवी फुटेज में रिश्वत लेकर जाते नजर आए विधायक
बिना कार्यकाल पूरा हुए पंचायत समिति प्रधान की सदस्यता खत्म क्यों की-हाईकोर्ट
संदीप दीक्षित ने सीजफायर को लेकर विदेशी ताकत के हस्तक्षेप पर उठाए सवाल
Funny Jokes एक औरत अपने पति के बॉस के साथ रोमांस कर रही थी अचानक उसके पति का फोन “ > ≁