बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सतीश शाह का शनिवार, 25 अक्टूबर को निधन हो गया था। उन्होंने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में आखिरी सांस ली। सतीश शाह किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। उन्हें हार्ट डिजीज भी थी और उसके बाद किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था। सतीश शाह का अंतिम संस्कार 26 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे किया जाएगा। सेलेब्स उनके अंतिम दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। दिवंगत एक्टर के मैनेजर रमेश कडातला भी उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि शनिवार, दोपहर को सतीश शाह के साथ क्या हुआ था।
सतीश शाह के मैनेजर ने बताया शनिवार को क्या हुआ
सतीश शाह के मैनेजर रमेश कडातला ने कहा, 'कल दोपहर लंच करते हुए हुआ था। दो या पौने दो बजे थे। खाना खाते वक्त हुआ। उन्होंने एक निवाला खाया और फिर बेहोश हो गए। आधे घंटे बाद एम्बुलेंस आई और जब हम अस्पताल पहुंचे तो उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।'
सतीश शाह के पड़ोसी ने बताया, सब एक्टर की मदद के लिए पहुंचे
वहीं, सतीश शाह के पड़ोसी अनूप कोठेकर ने कहा, 'जैसे ही मुझे रमेश जी का फोन आया, मैं दौड़कर सतीश जी के घर गया और उनकी मदद करने की कोशिश की, क्योंकि वह इतने अच्छे व्यक्ति हैं कि जिस जिसको बुलाया था, वो अपना पूरा काम छोड़कर चले आए सतीश काका के लिए। मैं समझता हूं कि यही उनका बहुत अच्छे इंसान थे...।'
किडनी ट्रांसप्लांट नहीं हुआ सूट, सतीश साह के दोस्त राकेश बेदी बोले
सतीश शाह के मैनेजर ने बताया था कि एक्टर काफी समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे, और कुछ समय पहले कोलकाता में उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था। बताया गया है कि एक्टर वहां डेढ़ महीने रहे और ठीक होकर घर लौट आए थे। पर अब खाना खाते वक्त वह बेहोश होकर गिर पड़े। वहीं, सतीश के दोस्त और एक्टर राकेश बेदी ने 'नवभारत टाइम्स' को बताया कि एक्टर को दिल की गंभीर बीमारी के बाद किडनी ट्रांसप्लांट सूट नहीं किया।
सतीश शाह की नहीं थी कोई औलाद, अब सिर्फ पत्नी
सतीश शाह की कोई औलाद नहीं थी, और अब पत्नी मधु एकदम अकेली रह गई हैं। उनका बुरा हाल है। सतीश शाह और मधु ने लव मैरिज की थी। एक्टर के करियर की बात करें, तो उन्होंने दर्जनों फिल्मों में काम किया, पर पॉपुलैरिटी 'साराभाई वर्सेस साराभाई' से मिली थी। वह 'फना', 'हम साथ साथ हैं', 'कल हो ना हो', 'करण अर्जुन', 'हम आपके हैं कौन' और 'अर्ध सत्य' जैसी ढेरों फिल्मों में नजर आए।
सतीश शाह के मैनेजर ने बताया शनिवार को क्या हुआ
सतीश शाह के मैनेजर रमेश कडातला ने कहा, 'कल दोपहर लंच करते हुए हुआ था। दो या पौने दो बजे थे। खाना खाते वक्त हुआ। उन्होंने एक निवाला खाया और फिर बेहोश हो गए। आधे घंटे बाद एम्बुलेंस आई और जब हम अस्पताल पहुंचे तो उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।'
#WATCH मुंबई: सतीश शाह के मैनेजर रमेश कडातला ने कहा, "कल दोपहर करीब 2 बजे, दोपहर का खाना खाते समय, एक निवाला खाने के बाद वे बेहोश हो गए। आधे घंटे बाद एम्बुलेंस आई और जब हम अस्पताल पहुंचे तो उन्हें मृत घोषित कर दिया गया..."
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 26, 2025
सतीश शाह के पड़ोसी अनूप कोठेकर ने कहा, "जैसे ही मुझे… pic.twitter.com/UI1ythAZEb
सतीश शाह के पड़ोसी ने बताया, सब एक्टर की मदद के लिए पहुंचे
वहीं, सतीश शाह के पड़ोसी अनूप कोठेकर ने कहा, 'जैसे ही मुझे रमेश जी का फोन आया, मैं दौड़कर सतीश जी के घर गया और उनकी मदद करने की कोशिश की, क्योंकि वह इतने अच्छे व्यक्ति हैं कि जिस जिसको बुलाया था, वो अपना पूरा काम छोड़कर चले आए सतीश काका के लिए। मैं समझता हूं कि यही उनका बहुत अच्छे इंसान थे...।'
किडनी ट्रांसप्लांट नहीं हुआ सूट, सतीश साह के दोस्त राकेश बेदी बोले
सतीश शाह के मैनेजर ने बताया था कि एक्टर काफी समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे, और कुछ समय पहले कोलकाता में उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था। बताया गया है कि एक्टर वहां डेढ़ महीने रहे और ठीक होकर घर लौट आए थे। पर अब खाना खाते वक्त वह बेहोश होकर गिर पड़े। वहीं, सतीश के दोस्त और एक्टर राकेश बेदी ने 'नवभारत टाइम्स' को बताया कि एक्टर को दिल की गंभीर बीमारी के बाद किडनी ट्रांसप्लांट सूट नहीं किया।
सतीश शाह की नहीं थी कोई औलाद, अब सिर्फ पत्नी
सतीश शाह की कोई औलाद नहीं थी, और अब पत्नी मधु एकदम अकेली रह गई हैं। उनका बुरा हाल है। सतीश शाह और मधु ने लव मैरिज की थी। एक्टर के करियर की बात करें, तो उन्होंने दर्जनों फिल्मों में काम किया, पर पॉपुलैरिटी 'साराभाई वर्सेस साराभाई' से मिली थी। वह 'फना', 'हम साथ साथ हैं', 'कल हो ना हो', 'करण अर्जुन', 'हम आपके हैं कौन' और 'अर्ध सत्य' जैसी ढेरों फिल्मों में नजर आए।
You may also like

'इंसाफ के घर देर है, पर अंधेर नहीं, सोनम वांगचुक का भरोसा अटल, सत्य की जीत होगी', पर्यावरण कार्यकर्ता की पत्नी गीतांजलि अंगमो ने और क्या कहा?

सोने और चांदी में इस हफ्ते बड़ी गिरावट, कीमतें करीब 22,000 रुपए तक घटीं

स्कूल से निभा घर आते हीं सीधा दादा के रूम मे` जाती थी दादा भी निभा को बहुत प्यार करते थे

बिहार से दिल्ली जा रही ट्रेन में बम की सूचना से मचा हड़कंप, अलीगढ़ में डॉग स्क्वाड के साथ पुलिस ने ली तलाशी

छात्रों सहित विद्यालय स्टाफ को दिया आपदा का प्रशिक्षण




