रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' में नजर आने के बाद तृप्ति डिमरी की सफलता में चार-चांद लग गए। वो रातोंरात फेमस हो गईं। उन्हें 'नेशनल क्रश' कहा जाने लगा। वो बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हो गईं। हालांकि, इसके बाद 'बैड न्यूज' और 'विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो' जैसी फिल्मों में उन्हें आलोचना का सामना भी करना पड़ा। हाल ही में तृप्ति के को-एक्टर और एक्टिंग कोच रहे सौरभ सचदेवा ने इस पर खुलकर बात की है और बताया कि एक्ट्रेस से कहां लगती हुई है।
सौरभ सचदेवा ने 'हिंदुस्तान टाइम्स' से बात की और कहा, 'मुझे लगता है कि तृप्ति के साथ उनकी पसंद ठीक नहीं रही, लेकिन वो कमाल की हैं। वो कैमरे पर अच्छी लगती हैं। कड़ी मेहनत करती हैं। सेंसेटिव हैं और उनके साथ काम करना अच्छा लगता है। मैंने उनके साथ जितनी भी फिल्में की हैं, उनमें देखा है कि वो कोई नखरे नहीं करती हैं।'
'तृप्ति ने किए हैं गलत चुनाव'
तृप्ति ने गलत चुनाव किए हैं... ये कहना है सौरभ का। वो कहते हैं, 'उसके साथ ये सब कभी नहीं बदला। हुआ ये कि उसके चुनाव सही नहीं थे। ये भी एक ऐसी चीज है, जो एक एक्टर को सीखनी चाहिए। आपको वो चुनाव करने ही पड़ते हैं, जो मुश्किल होते हैं।'
तृप्ति डिमरी की पहली फिल्म
तृप्ति डिमरी साल 2017 में श्रीदेवी की फिल्म 'मॉम' में नजर आई थीं। फिर 'पोस्टर ब्वॉय्ज', 'लैला मजनू', 'बुलबुल' और 'कला' जैसी फिल्में कीं। पर उन्हें रणबीर कपूर की 'एनिमल' से सक्सेस मिली।
'एनिमल' के बाद इन फिल्मों में आईं नजर
'एनिमल' के बाद तृप्ति ने विक्की कौशल संग 'बैड न्यूज', राजकुमार राव के साथ 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो', कार्तिक आर्यन संग 'भूल भुलैया 3' और अब सिद्धांत चतुर्वेदी संग 'धड़क 2' में काम किया है। तृप्ति को अगली बार 'रोमियो' में देखा जाएगा। उनके पास संदीप रेड्डी वांगा की 'स्पिरिट' भी है, जिसमें वो प्रभास के साथ नजर आएंगी। उन्होंने दीपिका पादुकोण को रिप्लेस किया है।
सौरभ सचदेवा ने 'हिंदुस्तान टाइम्स' से बात की और कहा, 'मुझे लगता है कि तृप्ति के साथ उनकी पसंद ठीक नहीं रही, लेकिन वो कमाल की हैं। वो कैमरे पर अच्छी लगती हैं। कड़ी मेहनत करती हैं। सेंसेटिव हैं और उनके साथ काम करना अच्छा लगता है। मैंने उनके साथ जितनी भी फिल्में की हैं, उनमें देखा है कि वो कोई नखरे नहीं करती हैं।'
'तृप्ति ने किए हैं गलत चुनाव'
तृप्ति ने गलत चुनाव किए हैं... ये कहना है सौरभ का। वो कहते हैं, 'उसके साथ ये सब कभी नहीं बदला। हुआ ये कि उसके चुनाव सही नहीं थे। ये भी एक ऐसी चीज है, जो एक एक्टर को सीखनी चाहिए। आपको वो चुनाव करने ही पड़ते हैं, जो मुश्किल होते हैं।'
तृप्ति डिमरी की पहली फिल्म
तृप्ति डिमरी साल 2017 में श्रीदेवी की फिल्म 'मॉम' में नजर आई थीं। फिर 'पोस्टर ब्वॉय्ज', 'लैला मजनू', 'बुलबुल' और 'कला' जैसी फिल्में कीं। पर उन्हें रणबीर कपूर की 'एनिमल' से सक्सेस मिली।
'एनिमल' के बाद इन फिल्मों में आईं नजर
'एनिमल' के बाद तृप्ति ने विक्की कौशल संग 'बैड न्यूज', राजकुमार राव के साथ 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो', कार्तिक आर्यन संग 'भूल भुलैया 3' और अब सिद्धांत चतुर्वेदी संग 'धड़क 2' में काम किया है। तृप्ति को अगली बार 'रोमियो' में देखा जाएगा। उनके पास संदीप रेड्डी वांगा की 'स्पिरिट' भी है, जिसमें वो प्रभास के साथ नजर आएंगी। उन्होंने दीपिका पादुकोण को रिप्लेस किया है।
You may also like
Conspiracy or mischief: झारखंड में पटरी पर रखे पत्थरों से टकराने से बची ट्रेन
मनुष्यों में डिमेंशिया और अल्जाइमर के इलाज में मददगार हो सकती हैं बिल्लियां : अध्ययन
भारत की क्रेडिट डिमांड मजबूत, कुल एयूएम 121 लाख करोड़ रुपए पर पहुंचा : रिपोर्ट
ये खास फल रोज खाने से शरीर बनेगा ताकत का पावरहाउस
रणवीर सिंह को 'शक्तिमान' नहीं बनने देंगे, मुकेश खन्ना का बयान