नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट दिख रही है। लेकिन भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) के शेयरों में लगातार दूसरे दिन तेजी आई है। जियो फाइनेंशियल और दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकरॉक के जॉइंट वेंचर को भारत में बिजनस शुरू करने के लिए सेबी की हरी झंडी मिल गई है। माना जा रहा है कि जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी भारत में जल्दी ही म्यूचुअल फंड बिजनस शुरू कर सकती है। इस खबर से JFSL के शेयरों में तेजी दिख रही है।कंपनी का शेयर कल बीएसई पर 291.50 रुपये पर बंद हुआ था और आज यह शुरुआती कारोबार में 299.20 रुपये तक गया। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 368.30 रुपये है। पिछले साल 20 जून को यह इस स्तर पर पहुंचा था। इसका 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 198.60 रुपये है। इस साल 3 मार्च को यह इस स्तर पर आ गया था। लेकिन ब्लैकरॉक के साथ जेवी को सेबी की हरी झंडी मिलते ही इसमें काफी तेजी देखी जा रही है। सेबी के नियमों के मुताबिक कंपनी छह महीने में अपना बिजनस शुरू कर सकती है। सिड स्वामीनाथन को जियोब्लैकरॉक का एमडी और सीईओ बनाया गया है। अलादीन का चिरागभारत में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है। अप्रैल के अंत तक इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट 70 लाख करोड़ रुपये था। जियोब्लैकरॉक इस इंडस्ट्री में एंट्री मारने वाली 48वीं एएमसी होगी। देश में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री पिछले 10 साल से सालाना 18 फीसदी की रफ्तार से बढ़ रही है। देश में 8.89 करोड़ एसआईपी हैं और मंथली सिस्टमैटिक इनफ्लो 26,632 करोड़ रुपये पहुंच चुका है। जियोब्लैकरॉक कई तरह के इनवेस्टमेंट प्रोडक्ट्स लाने की तैयारी में है। इसमें उसे ब्लैकरॉक के टेक प्लेटफॉर्म अलादीन का सपोर्ट मिलेगा।
You may also like
राशिद खान ने बताए अपने फेवरेट बल्लेबाज़, गेंदबाज़ और ऑलराउंडर, जानिए कौन-कौन हैं लिस्ट में
राघव चड्ढा को लंदन में 'आइडियाज फॉर इंडिया' कॉन्फ्रेंस का मिला न्योता
नोएडा मेट्रो में स्मार्ट कार्ड रिचार्ज के लिए अब यूपीआई से भुगतान संभव
'एक मिनट में सब ख़त्म हो गया', ग़ज़ा में आईवीएफ़ केंद्र पर हमले से चकनाचूर हुए संतान पाने के सपने
IPhone Manufacturing India : अमेरिका में भारत निर्मित iPhone की धूम, अप्रैल में चीन को किया पीछे