मैनचेस्टर: विराट कोहली ने 2015 की शुरुआत में भारतीय टेस्ट टीम की नियमित कप्तानी संभाली थी। उसके बाद से टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। सबसे ज्यादा बदलाव गेंदबाजी में आया। भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी का कोई जवाब नहीं था। महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के बाद भारत ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट खेला था। उस मैच की अपनी पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 572 रन ठोके थे। तब से अभी तक भारतीय टीम के गेंदबाजों ने विदेशी धरती पर टेस्ट में 500 रन नहीं दिए थे।
मैनचेस्टर में खत्म हुआ सिलसिला
जनवरी 2015 के बाद से पहली बार भारतीय टीम के गेंदबाजों ने घर से बाहर टेस्ट की पारी में 500 रन दिए हैं। इंग्लैंड ने मैनचेस्ट टेस्ट की पहली पारी में 7 विकेट पर 544 रन बना लिए हैं। जो रूट के शतक के अलावा बेन स्टोक्स, बेन डकेट, ओली पोप और जैक क्राउली ने फिफ्टी लगाई। अभी इंग्लैंड के तीन विकेट बाकी हैं और टीम के पास बड़ा स्कोर बनाने का मौका है। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत के खिलाफ मेलबर्न में 474 रन बनाए थे।
55 मैच का टूटा सिलसिला
2015 के सिडनी टेस्ट और 2025 के मैनचेस्टर टेस्ट के बीच भारतीय टीम ने घर से बाहर 55 टेस्ट मैच खेले। टीम ने ऑस्ट्रेलिया में 14, इंग्लैंड में 13 जबकि साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज में 8-8 टेस्ट खेले। श्रीलंका में 6 जबकि न्यूजीलैंड और बांग्लादेश में तीन-तीन टेस्ट मैचों में मैदान पर उतरी। विराट के अलावा रोहित शर्मा, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की। अब शुभमन गिल की कप्तानी में जाकर भारत ने 500 से ज्यादा रन दिए।
इंग्लैंड की मैच पर मजबूत पकड़
जो रूट (150) के 38वें टेस्ट शतक से इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट के तीसरे दिन अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 544 रन बनाकर भारत के खिलाफ अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली है। भारत की पहली पारी 358 रन पर सिमटी थी जिससे इंग्लैंड की कुल बढ़त अब 186 रन की हो गयी और उसके तीन विकेट शेष है। स्टंप्स के समय इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स 77 रन पर खेल रहे थे जबकि लियाम डॉसन 21 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए है।
मैनचेस्टर में खत्म हुआ सिलसिला
जनवरी 2015 के बाद से पहली बार भारतीय टीम के गेंदबाजों ने घर से बाहर टेस्ट की पारी में 500 रन दिए हैं। इंग्लैंड ने मैनचेस्ट टेस्ट की पहली पारी में 7 विकेट पर 544 रन बना लिए हैं। जो रूट के शतक के अलावा बेन स्टोक्स, बेन डकेट, ओली पोप और जैक क्राउली ने फिफ्टी लगाई। अभी इंग्लैंड के तीन विकेट बाकी हैं और टीम के पास बड़ा स्कोर बनाने का मौका है। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत के खिलाफ मेलबर्न में 474 रन बनाए थे।
55 मैच का टूटा सिलसिला
2015 के सिडनी टेस्ट और 2025 के मैनचेस्टर टेस्ट के बीच भारतीय टीम ने घर से बाहर 55 टेस्ट मैच खेले। टीम ने ऑस्ट्रेलिया में 14, इंग्लैंड में 13 जबकि साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज में 8-8 टेस्ट खेले। श्रीलंका में 6 जबकि न्यूजीलैंड और बांग्लादेश में तीन-तीन टेस्ट मैचों में मैदान पर उतरी। विराट के अलावा रोहित शर्मा, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की। अब शुभमन गिल की कप्तानी में जाकर भारत ने 500 से ज्यादा रन दिए।
इंग्लैंड की मैच पर मजबूत पकड़
जो रूट (150) के 38वें टेस्ट शतक से इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट के तीसरे दिन अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 544 रन बनाकर भारत के खिलाफ अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली है। भारत की पहली पारी 358 रन पर सिमटी थी जिससे इंग्लैंड की कुल बढ़त अब 186 रन की हो गयी और उसके तीन विकेट शेष है। स्टंप्स के समय इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स 77 रन पर खेल रहे थे जबकि लियाम डॉसन 21 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए है।
You may also like
थाइलैंड-कंबोडिया संघर्ष में सीजफायर कराने के लिए हुई डोनाल्ड ट्रंप की एंट्री
प्रधानमंत्री मोदी देशभर के करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत : राममोहन नायडू
भारत ने आतंकवाद के खिलाफ दुनिया भर में जीरो टॉलरेंस का दिया बड़ा संदेश: अमित शाह (लीड-1)
दक्षिण अफ्रीका को 3 रन से हराकर न्यूजीलैंड ने जीती त्रिकोणीय टी20 सीरीज
उद्धव ठाकरे ने फोटोग्राफी से शुरू किया सफर, महाराष्ट्र की सियासत में बनाई अनूठी पहचान