Next Story
Newszop

2 लाख तू रख लेना, 3 लाख हमारे! बिजनौर में दस साल के आयुष की हत्या से पहले क्या-क्या हुआ? जानिए पूरी कहानी

Send Push
नई दिल्ली: पश्चिम यूपी के बिजनौर जिले में पड़ने वाले हुसैनपुर कलां गांव के शिवाला थाने में 7 मई को परेशान हालत में एक आदमी पहुंचा। अपना नाम दीपक बताते हुए उसने पुलिस अधिकारियों को बताया कि उसका 10 साल का बेटा आयुष 6 मई की दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे से गायब है। उन्होंने अपने आसपास के घरों और गांव में हर जगह तलाश लिया, लेकिन बेटा नहीं मिला। पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज की और आयुष की तलाश शुरू कर दी। अभी एफआईआर दर्ज हुए कुछ घंटे ही बीते थे कि दीपक के एक रिश्तेदार के इंस्टाग्राम पर मेसेज आया।ये मेसेज किडनैपर्स ने किया था। उन्होंने बताया कि आयुष उनके कब्जे में है और अगर उसे सही-सलामत देखना चाहते हो, तो पांच लाख रुपये देने होंगे। एक लाख रुपये अभी फोन पे के जरिए भेजो और बाकी के चार लाख नजीबाबाद पहुंचाने होंगे। वहां रुपये किस जगह पर पहुंचाने हैं, वो कल बताया जाएगा। दीपक इतने रुपये नहीं दे सकता था। उसने मेसेज के बारे में तुरंत पुलिस को बताया।बिजनौर पुलिस ने पहले से ही अपनी टीम को काम पर लगाया हुआ था। मेसेज मिलने के बाद पुलिस ने फेसबुक के अधिकारियों से संपर्क किया और इंस्टाग्राम आईडी की डिटेल निकलवाई। डिटेल मिलते ही पुलिस ने लोकेशन को ट्रैक करना शुरू किया। 8 मई की रात को किडनैपर्स की लोकेशन एक खेत में मिली। पुलिस की टीम फौरन वहां पहुंची और किडनैपर्स को घेर लिया। खुद को घिरा देख उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी।पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और एक किडनैपर के पैर में गोली मारी दी। इसके बाद मौके से पांच किडनैपर पकड़े गए। आयुष की लाश भी खेत से बरामद हुई। आयुष के पिता ने किडनैपर्स को देखा तो चौंक गए। इन पांचों में से एक उनके ही परिवार से जुड़ा सदस्य अनिकेत था और एक रात पहले आयुष को तलाशने में हर जगह दीपक के साथ गया था। आयुष को बनाना चाहते थे साजिश का हिस्साकिडनैपर्स से पूछताछ हुई तो पूरी कहानी खुलकर सामने आई। इस किडनैपिंग की पूरी साजिश अनिकेत ही रची थी। अनिकेत परिवार के रिश्ते में आयुष का भाई लगता है। उसपर पहले से एक चोरी और एक आर्म्स एक्ट का केस भी दर्ज है। अपनी हरकतों के लिए गांव में बदनाम अनिकेत ने इस साजिश में चार दोस्तों को भी शामिल कर लिया।अपने प्लान के तहत अनिकेत ने सबसे पहले आयुष को उसके एक दोस्त के ही जरिए एक सुनसान जगह पर बुलाया। उसने आयुष से कहा कि हम तुम्हारी किडनैपिंग का नाटक करेंगे और बदले में तुम्हारे पिता से पांच लाख रुपये मांगेंगे। इनमें से दो लाख रुपये तुम रख लेना, बाकी के तीन लाख हमारे। आयुष ने जब ऐसा करने से मना किया तो अनिकेत को लगा कि उसका भेद खुल जाएगा। आयुष को तलाशने का नाटक कियाउसने आयुष को उसी वक्त गला घोंटकर मार डाला। उसके ऊपर किसी को शक ना हो, इसलिए उसने आयुष की लाश छिपाई और उसके पिता दीपक के साथ उसे तलाशने का नाटक करता रहा। आयुष की जान लेने के बाद भी अनिकेत रुका नहीं और उसने उसके पिता से रुपये लेने की तरकीब निकाली। उसने एक फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई और आयुष के एक रिश्तेदार को उसकी जान के बदले 5 लाख रुपये देने का मेसेज किया। हालांकि, उसकी साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया और किडनैपर्स पकड़े गए। पुलिस ने अनिकेत के अलावा अनमोल, आकाश, नकुल और उमेश को भी गिरफ्तार किया है। वारदात के बाद से गांव में सदमे का माहौल है। किसी को यकीन नहीं हो रहा कि मासूम आयुष की हत्या उसके ही परिवार के सदस्य ने की है।
Loving Newspoint? Download the app now