अमिताभ बच्चन के साथ बाईं तरफ खड़ा बच्चा पता है कौन है? यह अपने जमाने का पॉपुलर चाइल्ड आर्टिस्ट था, और आज कन्नड़ सिनेमा का सुपरस्टार है। और तो और इस बच्चे के पिता भी अपने दौर के कन्नड़ सिनेमा के बड़े स्टार रहे। उन्हें आज भी कन्नड़ सिनेमा में मैटिनी आइडल के तौर पर पूजा जाता है। चलिए बताते हैं कि अमिताभ के साथ नजर आ रहा यह बच्चा कौन है।यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' के सेट की है। अमिताभ के बाईं तरफ एक्टर शिव राजकुमार हैं, और दूसरी ओर पुनीत राजकुमार। ये दोनों ही पॉपुलर चाइल्ड आर्टिस्ट रहे, और तब अमिताभ से मिलने उनकी फिल्म के सेट पर पहुंचे थे। इन बच्चों के पिता के कारण अमिताभ बच्चन पर लगा था बैन, जानिए वाकयाअमिताभ बच्चन को एक बार शिव राजकुमार और पुनीत के पिता एक्टर डॉ. राजकुमार के कारण कर्नाटक में बैन कर दिया गया था। खूब बवाल मचा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तब अमिताभ को राजकुमार से मिलकर उनसे माफी मांगनी पड़ी थी। यह मामला 43 साल पुराना है। तब अमिताभ की 'नमक हलाल' रिलीज होने जा रही थी। उसी दौरान डॉ. राजकुमार की Halu Jenu रिलीज हो रही थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गांधीनगर के मेन थिएटर के एक्जीबिटर परेशान थे, और वो असमंजस में थे कि राजकुमार की फिल्म को स्पेस दें या नहीं क्योंकि उनके फैंस एक्टर की फिल्म रिलीज होने पर थिएटर में खूब आतिशबाजी करते, आरती उतारते और तोड़फोड़ करते थे। राजकुमार को बताया 'मिनी हिटलर', अमिताभ बच्चन आए निशाने परलेकिन अचानक ही थिएटर के मालिकों ने फैंस के साथ डील कर ली कि वो शो के दौरान डॉ. राजकुमार की प्रतिमा पोडियम पर लगा देंगे और बिना आतिशबाजी या तोड़फोड़ के वो एक्टर की आरती उतार सकते हैं। बस फिर अमिताभ बच्चन की 'नमक हलाल' के बजाय डॉ. राजकुमार की 'हालू जेनू' थिएटर में लग गई। इस पर बवाल मच गया। एक ट्रेड मैगजीन में डॉ. राजकुमार को 'मिनी हिटलर' कहा गया, जिस पर खूब विवाद हुआ। 'नमक हलाल' की स्क्रीनिंग रुकी, 'कुली' का शूट रोकाअफवाह उड़ी कि यह बात अमिताभ बच्चन ने राजकुमार के लिए बोली। इसके बाद अमिताभ को कर्नाटक में बैन कर दिया गया। उस वक्त अमिताभ कर्नाटक में 'कुली' की शूटिंग कर रहे थे, पर वह रोक दी गई। 'नमक हलाल' की स्क्रीनिंग भी रोक दी गई। तब अमिताभ बच्चन, राजकुमार से मिलने पहुंचे और उनसे कथित तौर पर माफी मांगी। पुनीत राजकुमार इस दुनिया में नहीं, कन्नड़ के सुपरस्टार हैं शिव राजकुमारअब बात करते हैं डॉ. राजकुमार के बेटे शिव राजकुमार और पुनीत राजकुमार की, जो अमिताभ के साथ इस तस्वीर में हैं। पुनीत राजकुमार अब इस दुनिया में नहीं हैं, पर उन्हें भी पिता की तरह ही पूजा जाता था। 6 साल की उम्र से काम शुरू करने वाले पुनीत राजकुमार ने 10 साल की उम्र में नेशनल अवॉर्ड जीतकर सबको चौंका दिया था। वहीं, शिव राजकुमार भी बड़े स्टार हैं। वह अभी तक 100 से अधिक फिल्में कर चुके हैं। वह एक्टर ही नहीं, बल्कि सिंगर और टीवी एंकर भी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेट वर्थ 230 करोड़ रुपये है।
You may also like
आयुष के बढ़ते बाजार का अग्रणी राज्य बनेगा उत्तर प्रदेश
पुणे जिले के कद्दावर नेता संग्राम थोपटे ने छाेड़ी कांग्रेस, भाजपा में शामिल हाेने की अटकलें
भूटान के राजा का असम दौरा, अंतरराष्ट्रीय मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क का किया निरीक्षण
जेईई मेन्स सेशन 2 के टॉपर ओमप्रकाश से मिले लोकसभा अध्यक्ष, ऐतिहासिक उपलब्धि की दी बधाई
मल्लिकार्जुन खड़गे के बिहार पहुंचने के पहले प्रदेश अध्यक्ष ने कहा – जनता बदलाव के मूड में है