Next Story
Newszop

किसी का चेहरा उदास तो किसी ने बनाई दूरी, शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचे बीजेपी के ये 5 कद्दावर नेता

Send Push
रायपुर: बुधवार को विष्णुदेव साय की कैबिनेट का विस्तार हुआ। तीन नए विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है। जिन विधायकों को शपथ दिलाई गई है वह पहली बार मंत्री बने हैं। बीजेपी ने कैबिनेट विस्तार में किसी सीनियर विधायक को मौका नहीं दिया है। माना जा रहा है कि बीजेपी दूसरी पंक्ति के नेताओं को राज्य में तैयार कर रही है। वहीं, कुछ सीनियर नेताओं की नाराजगी भी सामने आई है।



10 मिनट का था समारोह

शपथ ग्रहण के दौरान कई विधायक रायपुर में होते हुए भी राजभवन नहीं पहुंचे। वहीं, कुछ विधायक राजभवन जाकर भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए। 10 मिनट के शपथ ग्रहण समारोह में कई सीनियर विधायकों की नाराजगी उके चेहरे पर साफ दिखाई दी।



ये नेता शपथ ग्रहण समारोह में नहीं हुए शामिल

सूत्रों के अनुसार, बीजेपी के पांच सीनियर नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए। अजय चंद्राकर राजभवन पहुंचे लेकिन शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए। धरमलाल कौशिक दिल्ली के लिए रवाना हो गए। वहीं, विक्रम उसेंडी, धर्मजीत सिंह और रेणुका सिंह रायपुर में होते हुए भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुईं। राजेश मूणत और अमर अग्रवाल शपथ ग्रहण समारोह में तो पहुंचे लेकिन उनके चेहरे में उदासी नजर आई।



कई नए विधायक भी नहीं पहुंचे

मंत्रिमंडल विस्तार से पहले कई नए विधायकों के नाम भी अटकलें थीं लेकिन उन्हें कैबिनेट में शामिल नहीं किया गया हालांकि बीजेपी ने कहा कि विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचने का मतलब नाराजगी नहीं है। बीजेपी विधायक दल के सचेतक सुशांत शुक्ला ने कहा कि सूचना के अभाव के कारण कई विधायक शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो सके।



कांग्रेस ने कहा- कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी सरकार

वहीं, सीनियर नेताओं को मंत्री नहीं बनाए जाने पर कांग्रेस ने हमला बोला है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी के सीनियर नेता नाराज हैं। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद पार्टी में कलह बढ़ेगी यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी।

Loving Newspoint? Download the app now