Next Story
Newszop

Foreign Currency Reserve: एक सप्ताह के ब्रेक के बाद फिर बढ़ा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, स्वर्ण भंडार तो झूम गया!

Send Push
मुंबई: भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम हो चुका है। इस बीच अपना स्वर्ण भंडार (Gold Reserve) तेजी से बढ़ा है। इसका असर भारत के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Currency Reserve) पर भी पड़ा है। तभी तो बीते 9 मई को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने विदेशी मुद्रा भंडार में $4.553 billion की बढ़ोतरी हुई। इससे एक सप्ताह पहले विदेशी मुद्रा भंडार के घटने की खबर आई थी। उधर कंगाल पाकिस्तान के पास इस समय कितनी विदेशी मुद्रा (Pakistan Foreign Exchange Reserve) बची है, इसका पता नहीं चल पा रहा है। क्योकि पाकिस्तानी स्टेट बैंक की वेबसाइट को भारत में इस समय देख पाना संभव नहीं है। विदेशी मुद्रा भंडार में फिर बढ़ोतरीभारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 9 मई 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में $4.553 billion की शानदार बढ़ोतरी हुई है। दरअसल, बीते सप्ताह अपने स्वर्ण भंडार में खूब वृद्धि हुई है। इसका असर अपने विदेशी मुद्रा भंडार पर पड़ा और यह अब बढ़ कर $690.617 billion तक पहुंच गया है। इससे एक सप्ताह पहले यानी 2 मई को अपने भंडार में $2.06 billion की कमी हुई थी। गौरतलब है कि इससे पहले 27 सितंबर 2024 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपना विदेशी मुद्रा भंडार $704.885 billion पर के रेकार्ड उच्चतम स्तर पर था। FCA में वृद्धिरिजर्व बैंक की तरफ से जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार आलोच्य सप्ताह के दौरान भारत की विदेशी मुद्रा आस्तियों (Foreign Currency Asset) में वृद्धि हुई है। 9 मई 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने Foreign Currency Assets (FCAs) में $196 million की वृद्धि हुई है। अब अपना एफसीए भंडार बढ़ कर $581.373 Billion का हो गया है। उल्लेखनीय है कि देश के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियां या फॉरेन करेंसी असेट (FCA) एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसे गैर अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है। गोल्ड रिजर्व खूब बढ़ाबीते सप्ताह अपने गोल्ड रिजर्व या स्वर्ण भंडार में खूब बढ़ोतरी हुई है। रिजर्व बैंक के मुताबिक बीते 9 मई को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के गोल्ड रिजर्व में $4.518 billion की भारी वृद्धि हुई। इससे एक सप्ताह पहले यानी 2 मई 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान भी इसमें $2.545 billion की तगड़ी कमी हुई थी। इसी के साथ अब अपना सोने का भंडार बढ़ कर USD 86.337 billion तक पहुंच गया है। एसडीआर घटारिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, बीते सप्ताह भारत के स्पेशल ड्रॉइंग राइट या विशेष आहरण अधिकार (SDR) में भी कमी हुई है। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान एसडीआर में 26 Million डॉलर की कमी हुई है। अब यह घट कर 18.532 बिलियन डॉलर का रह गया है। इसी सप्ताह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास रखे हुए देश के रिजर्व मुद्रा भंडार में 134 Million डॉलर की कमी हुई है। अब यह घट कर $4.374 Billion का रह गया है। पाकिस्तान का क्या हाल?अपने पड़ोसी देश, पाकिस्तान को इन दिनों विदेशी मुद्रा भंडार की जबरदस्त किल्लत झेलनी पड़ रही है। बीते दिनों हुए भारत-पाकिस्तान संघर्ष से तो उसकी स्थिति और खराब हुई है। हालांकि, इस बीच उसे आईएमएफ से कुछ क्रेडिट लाइन मिला। लेकिन इस समय उसका क्या हाल है, इस बात की जानकारी नहीं मिल पा रही है। क्योंकि इस समय भारत में स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की वेबसाइट को एक्सेस कर पाना संभव नहीं है। बीते 25 अप्रैल 2025 को वहां का विदेशी मुद्रा भंडार 15.251 बिलियन डॉलर का था।
Loving Newspoint? Download the app now