World Bank Graduate Scholarship Program: वर्ल्ड बैंक विदेश में पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप दे रहा है, जिसके तहत ना सिर्फ ट्यूशन फीस कवर हो रही है, बल्कि रहने-खाने का खर्चा भी उसी अमाउंट से पूरा होगा। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि आने-जाने के लिए हवाई टिकट भी स्कॉलरशिप से ही कवर होगा। इस स्कॉलरशिप का नाम 'वर्ल्ड बैंक ग्रेजुएट स्कॉलरशिप प्रोग्राम' है। इस स्कॉलरशिप को पाने वाले छात्र विदेश में जाकर डेवलपमेंट संबंधी कोर्स में मास्टर डिग्री हासिल कर सकते हैं। अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका, ओसिनिया और जापान की 24 यूनिवर्सिटीज इस स्कॉलरशिप का हिस्सा हैं, जहां 41 तरह के मास्टर प्रोग्राम की पढ़ाई का मौका मिलेगा। स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है, जिसकी आखिरी तारीख 23 मई, 2025 है। स्कॉलरशिप के लिए सिर्फ वही छात्र अप्लाई कर सकते हैं, जिन्हें 24 यूनिवर्सिटीज में से किसी एक में एडमिशन मिला है और वह 41 मास्टर प्रोग्राम्स में से एक की पढ़ाई करने वाले हैं। छात्र स्कॉलरशिप के बारे में अपनी यूनिवर्सिटी से जान सकते हैं। स्कॉलरशिप के लिए कौन अप्लाई कर सकता है?
- आवेदक वर्ल्ड बैंक के विकासशील देशों के सदस्यों में से एक का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक के पास किसी भी विकसित देश की दोहरी नागरिकता नहीं होनी चाहिए।
- आवेदक का स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए। उसी किसी तरह की कोई बीमारी नहीं होनी चाहिए।
- आवेदक ने कम से कम तीन साल पहले ग्रेजुएशन पूरा कर लिया और उसके बाद बैचलर्स डिग्री हो।
- आवेदक डेवलपमेंट संबंधी काम में कर रहा हो और उसके पास कम से कम तीन साल का एक्सपीरियंस हो।
- आवेदक को स्कॉलरशिप का हिस्सा 24 यूनिवर्सिटीज में से किसी एक में एडमिशन मिल चुका हो।
You may also like
आईपीएल 2025 : मांजरेकर ने की सूर्यवंशी की तारीफ, कहा- राजस्थान रॉयल्स ने एक नया सितारा खोज निकाला
क्या एक टूटा फूलदान बदल सकता है आपकी किस्मत? जानिए लंदन के परिवार की अनोखी कहानी!
पीएचईडी के अधीक्षण अभियन्ता के 19 ठिकानों पर एसीबी की कार्रवाई
भारत के फॉरेन एक्सचेंज बाजार का टर्नओवर दोगुना होकर 60 अरब डॉलर हुआ
साई किशोर को सिर्फ एक ओवर देने का जीटी का फैसला समझ से परे : अंबाती रायडू