नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर के लिए टीम इंडिया के चयन के बाद रोहित शर्मा को लेकर बवाल मचा हुआ है। टीम चयन के साथ ही रोहित शर्मा से वनडे की कप्तानी छी ली गई। कई पूर्व क्रिकेटरों ने बीसीसीआई के इस फैसले को गलत बताया। वहीं मोहम्मद कैफ ने बसीसीआई के रोहित को कप्तानी से हटाने पर भी सवाल उठाए हैं। रोहित की जगह अब शुभमन गिल को नया कप्तान बनाया गया है। कैफ का मानना है कि रोहित को कप्तानी से हटाए जाने के पीछे मुख्य कोच गौतम गंभीर भी कथित तौर पर सहमति रही होगी।
बीसीसीआई के इस फैसले पर मोहम्मद कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपनी बात रखी है। कैफ ने अपने वीडियो में कहा, 'रोहित शर्मा ने हिंदुस्तान को 16 साल दिए और हम उनको एक साल नहीं दे पाए बतौर कप्तान।' कैफ ने आगे कहा कि रोहित ने 16 आईसीसी इवेंट मैचों में से 15 में जीत हासिल की और केवल 2023 वनडे विश्व कप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारा। कैफ ने चैंपियंस ट्रॉफी और 2024 T20 विश्व कप में रोहित की हालिया उपलब्धियों को भी गिनाया।
बड़प्पन दिखाकर रोहित ने अपनी जगह खो दी
कैफ ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, 'चैंपियंस ट्रॉफी का जो लास्ट मैच था दुबई में उसमें वह प्लेयर ऑफ द मैच थे। वहां ट्रॉफी जिता के लाए, 2024 ट्रॉफी वर्ल्ड कप में वहां भारत चैंपियन बना। टी20 विश्व कप के बाद उन्होंने बड़प्पन दिखाया कि वहां रिटायरमेंट ले लिया कि चलो 2024 का वर्ल्ड कप हम जीत गए अब नए प्लेयर्स को आने दो। थोड़ा दिन लाइमलाइट से बाहर थे। कोई और आए कप्तानी करी। जब प्लेयर आए तो उनकी जगह चली गई।'
कैफ ने कहा कि भारत में उदाहरण हैं कि खिलाड़ी अपने दौर को खींचते रहते हैं, लेकिन रोहित शर्मा ने ऐसा काम नहीं किया। उन्होंने रोहित की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने प्लेयर्स बनाए, प्लेयर्स को सिखाया, संभाला, संवारा, अंडर प्रेशर वहां पे चीजें उनको बताई। कैफ ने चयनकर्ताओं पर सवाल उठाते हुए कहा, पर हम उनको एक साल...2027 का जो वर्ल्ड कप है, कप्तानी उनको नहीं दी गई। हटा दिए गए वो। एक साल उनको हम दे नहीं पाए। शुभमन गिल टेकओवर करेंगे। शुभमन गिल, युवा हैं, नए हैं, अच्छे कप्तान बन सकते हैं। पर हर चीज में जल्दबाजी करने की जरूरत क्या है?'
बीसीसीआई के इस फैसले पर मोहम्मद कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपनी बात रखी है। कैफ ने अपने वीडियो में कहा, 'रोहित शर्मा ने हिंदुस्तान को 16 साल दिए और हम उनको एक साल नहीं दे पाए बतौर कप्तान।' कैफ ने आगे कहा कि रोहित ने 16 आईसीसी इवेंट मैचों में से 15 में जीत हासिल की और केवल 2023 वनडे विश्व कप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारा। कैफ ने चैंपियंस ट्रॉफी और 2024 T20 विश्व कप में रोहित की हालिया उपलब्धियों को भी गिनाया।
बड़प्पन दिखाकर रोहित ने अपनी जगह खो दी
कैफ ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, 'चैंपियंस ट्रॉफी का जो लास्ट मैच था दुबई में उसमें वह प्लेयर ऑफ द मैच थे। वहां ट्रॉफी जिता के लाए, 2024 ट्रॉफी वर्ल्ड कप में वहां भारत चैंपियन बना। टी20 विश्व कप के बाद उन्होंने बड़प्पन दिखाया कि वहां रिटायरमेंट ले लिया कि चलो 2024 का वर्ल्ड कप हम जीत गए अब नए प्लेयर्स को आने दो। थोड़ा दिन लाइमलाइट से बाहर थे। कोई और आए कप्तानी करी। जब प्लेयर आए तो उनकी जगह चली गई।'
कैफ ने कहा कि भारत में उदाहरण हैं कि खिलाड़ी अपने दौर को खींचते रहते हैं, लेकिन रोहित शर्मा ने ऐसा काम नहीं किया। उन्होंने रोहित की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने प्लेयर्स बनाए, प्लेयर्स को सिखाया, संभाला, संवारा, अंडर प्रेशर वहां पे चीजें उनको बताई। कैफ ने चयनकर्ताओं पर सवाल उठाते हुए कहा, पर हम उनको एक साल...2027 का जो वर्ल्ड कप है, कप्तानी उनको नहीं दी गई। हटा दिए गए वो। एक साल उनको हम दे नहीं पाए। शुभमन गिल टेकओवर करेंगे। शुभमन गिल, युवा हैं, नए हैं, अच्छे कप्तान बन सकते हैं। पर हर चीज में जल्दबाजी करने की जरूरत क्या है?'
You may also like
कन्या राशिफल: 6 अक्टूबर को इन उपायों से चमकेगी आपकी किस्मत!
Women's World Cup 2025: क्रीज में एक बार बैट रखने के बाद बाहर निकलने पर आउट या नॉन आउट, जानिए क्या कहते हैं क्रिकेट के नियम
नीता अंबानी के पास है ऐसा फोन` जिसकी कीमत में आ जाए बंगला जानिए क्यों है ये दुनिया का सबसे खास मोबाइल
छत पर किसका हक? हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, अब अपार्टमेंट में रहने वाले लाखों लोगों पर पड़ेगा असर
महिला वर्ल्ड कप: पाकिस्तान का स्कोर 50 के पार, लेकिन भारतीय टीम मजबूत स्थिति में