पटना: बिहार की राजधानी पटना के बेऊर थाना क्षेत्र के शिव शक्ति पथ, महावीर कॉलोनी, 70 फीट इलाके में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान वैशाली मीरमपुर के रहनेवाले क्याईशव राय की पुत्री शारदा कुमारी के रूप में हुई है, जिसकी शादी वर्ष 2022 में अमरजीत कुमार नामक युवक से हुई थी। लेकिन 3 साल बाद अब उसकी मौत के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं। विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौतघटना की जानकारी मिलते ही फुलवारी शरीफ डीएसपी-1 सुशील कुमार और बेऊर थाना अध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, जो घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रही है। घरवालों ने जताया हत्या का शकपरिजनों ने शारदा कुमारी की हत्या की आशंका जताई है। मृतका के गले पर निशान पाए गए हैं, जिससे गला घोंट कर हत्या का शक जताया गया है। परिजनों का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है। उनके मुताबिक ससुराल वालों ने शारदा की हत्या की है। मौत के बाद पति और सास-ससुर फरारघटना के बाद से मृतक शारदा का पति अमरजीत और सास-ससुर फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है और आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी की जा रही है। डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। घटना से इलाके में मातम पसरा हुआ है, वहीं परिजनों ने दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की है।
You may also like
कोटा-लालसोट मेगा हाइवे पर भीषण सड़क हादसे में मची चीख पुकार, स्कॉर्पियो और कंटेनर की टक्कर 2 की मौत इने लोग बुरी तरह घायल
पाकिस्तान के टुकड़े-टुकड़े की शुरुआत? बलूचिस्तान की आज़ादी की राह में कौन बनेगा साथ?
ज्येष्ठ अमावस्या पर ग्रहों का अद्भुत संयोग, त्रिग्रह योग से इन 5 राशियों की होगी जमकर कमाई
Paresh Rawal broke his silence : 'हेरा फेरी 3' विवाद पर अक्षय कुमार की कानूनी कार्रवाई पर बड़ा बयान
जापान को पछाड़ भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, अगले तीन वर्षों में जर्मनी से होगा आगे