नई दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर रामिज राजा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। रविवार को पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम पर 'ड्रामा' वाली टिप्पणी के बाद सोमवार को उन्होंने एक और पाकिस्तानी खिलाड़ी स्पिनर नोमान अली पर तंज कसा। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन कमेंट्री के दौरान राजा ने नोमान अली को लेकर एक गजब टिप्पणी कर दी।
रमीज राजा ने नोमान अली को क्या कह दिया?रमीज राजा ने नोमान अली के चश्मे को 'वेल्डिंग के चश्मे' जैसा बताया। इस पर सोशल मीडिया पर स्थानीय समर्थकों ने उन्हें फिर से आलोचना का शिकार बनाया। रमीज राजा पाकिस्तानी क्रिकेट में एक चर्चित चेहरा हैं। कमेंट्री के क्षेत्र में भी उनका काम मिला-जुला रहा है। नोमान अली के बारे में राजा ने लाइव कमेंट्री में कहा, 'नोमान अली ने फैंसी चश्मा पहना है। यह वेल्डिंग के चश्मे जैसा लग रहा है।'
बाबर आजम को लेकर भी की थी टिप्पणीइससे पहले, मैच के पहले दिन जब बाबर आजम को आउट दिया गया था तो उन्होंने डीआरएस का इस्तेमाल किया था। जब टीवी पर रीप्ले दिखाया जा रहा था तब रामिज राजा ने कमेंट्री में कहा, 'यह आउट है, ड्रामा करेगा।' यह टिप्पणी शायद अनजाने में माइक चालू रहने के कारण प्रसारित हो गई थी। हालांकि, यह ऑडियो जल्द ही फैंस के ध्यान में आ गया और वायरल हो गया। यह मैच की चर्चा का विषय बन गया और बाबर आजम की 23 रनों की छोटी पारी पर भारी पड़ गया।
नोमान अली ने किया शानदार प्रदर्शनदूसरे दिन, लाहौर में पिच स्पिनरों के लिए मददगार साबित हुई। नोमान अली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को 216 पर 6 विकेट खोकर रोकने में मदद की। टोनी डी ज़ोरज़ी ने 81 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 9 चौके और एक छक्का शामिल था।
रमीज राजा ने नोमान अली को क्या कह दिया?रमीज राजा ने नोमान अली के चश्मे को 'वेल्डिंग के चश्मे' जैसा बताया। इस पर सोशल मीडिया पर स्थानीय समर्थकों ने उन्हें फिर से आलोचना का शिकार बनाया। रमीज राजा पाकिस्तानी क्रिकेट में एक चर्चित चेहरा हैं। कमेंट्री के क्षेत्र में भी उनका काम मिला-जुला रहा है। नोमान अली के बारे में राजा ने लाइव कमेंट्री में कहा, 'नोमान अली ने फैंसी चश्मा पहना है। यह वेल्डिंग के चश्मे जैसा लग रहा है।'
https://www.instagram.com/reel/DPvmIjgjGnE/ https://www.instagram.com/reel/DPvmIjgjGnE/
बाबर आजम को लेकर भी की थी टिप्पणीइससे पहले, मैच के पहले दिन जब बाबर आजम को आउट दिया गया था तो उन्होंने डीआरएस का इस्तेमाल किया था। जब टीवी पर रीप्ले दिखाया जा रहा था तब रामिज राजा ने कमेंट्री में कहा, 'यह आउट है, ड्रामा करेगा।' यह टिप्पणी शायद अनजाने में माइक चालू रहने के कारण प्रसारित हो गई थी। हालांकि, यह ऑडियो जल्द ही फैंस के ध्यान में आ गया और वायरल हो गया। यह मैच की चर्चा का विषय बन गया और बाबर आजम की 23 रनों की छोटी पारी पर भारी पड़ गया।
नोमान अली ने किया शानदार प्रदर्शनदूसरे दिन, लाहौर में पिच स्पिनरों के लिए मददगार साबित हुई। नोमान अली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को 216 पर 6 विकेट खोकर रोकने में मदद की। टोनी डी ज़ोरज़ी ने 81 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 9 चौके और एक छक्का शामिल था।
You may also like
सर्दियों में जोड़ों की अकड़न से राहत दिलाएंगे ये 3 असरदार योगासन
इंसान ही नहीं अब कुत्तों को भी इस` जुर्म के लिए होगी उम्रकैद, सरकार ने सुनाया फैसला
Mythological Tale : मरते रावण ने लक्ष्मण को बताई थी किस्मत बदलने वाली 3 बातें, जान लीजिए आप भी
साधारण नहीं है मुंह का शुष्क होना, देता है कई बीमारियों का संकेत
'धमकी और बातचीत एकसाथ नहीं हो सकते....' चीन ने Donald Trump को दी बड़ी सलाह, यहाँ पढ़े पूरी रिपोर्ट