Next Story
Newszop

Vivo V50e 5G रिव्यू: डिजाइन-डिस्प्ले में दमदार, क्या कैमरा और चिपसेट भी हैं असरदार? जानें मेरा एक्सपीरियंस

Send Push
क्या किसी स्मार्टफोन के लुक्स और कैमरा के लिए उसके चिपसेट को इग्नोर किया जा सकता है? Vivo V50e 5G का रिव्यू शुरू करने के बाद इस सवाल ने मुझे लगातार सोचने पर मजबूर किया। फोन का डिजाइन वाकई शानदार है। हाथ में पकड़ते ही अपने दाम को जस्टिफाई कर देता है। Vivo की यह सीरीज अपनी कैमरा परफॉर्मेंस के लिए पहचानी जाती है। हालांकि जैसे-जैसे मैंने इसे इस्तेमाल कि‍या, मेरे मन में सवाल और गहरा होता गया। Vivo V50e 5G के कुछ पहलू बहुत इम्प्रेस करते हैं, वहीं कुछ मामलों में यह एवरेज लगता है। ऐसे में यह फोन है किसके लिए? अपने इस रिव्यू में इसी सवाल का जवाब देने की कोशिश मैं करूंगा। रिव्यू से पहले बता दें कि फोन का 8GB+128GB वाला शुरूआती वेरिएंट 28,999 रुपये में उपलब्ध है और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये है।



image



अनबॉक्सिंग, इनहैंड फील और बिल्ड क्‍वॉलिटीVivo के सभी फोन ग्राहकों की बेसिक जरूरत का ध्यान रखते हैं। फोन के साथ केबल और चार्जर ही नहीं बल्कि एक ट्रांसपेरेंट टीपीयू कवर और स्क्रीन प्रोटेक्टर दिया जाता है। इससे फोन खरदीने वाले को तुरंत एक कवर या स्क्रीन को स्क्रैच आदि से बचाने के लिए स्क्रीन प्रोटेक्टर पर खर्च नहीं करना पड़ता। फोन की इनहैंड फील सॉलिड है। मार्केट में ऐसे कुछ ही स्मार्टफोन्स आते हैं जिनके लिए ‘सुंदर’ या ‘खूबसूरत’ शब्द इस्तेमाल किए जा सकते हैं। Vivo V50e उन स्मार्टफोन्स में से एक है। इस फोन का डिजाइन और लुक ज्यादातर लोगों को पसंद आएगा।



image

फोन हाथ में काफी स्लिम महसूस होता है, जो इसकी प्रीमियमनेस को बढ़ा देता है। इसमें आपको प्लास्टिक बिल्ड देखने को मिलेगी, बावजूद इसके Vivo V50e न सिर्फ दिखने में स्टाइलिश ब्लकि‍ मजबूत भी है। इसकी IP68/IP69 रेटिंग इस बात का प्रमाण है। यह फोन को पानी और धूल से होने वाले नुकसान से सुरक्ष‍ित बनाती है।





Vivo V50e 5G की डिस्प्ले Vivo V50e की डिस्प्ले फोन का मजबूत पहलू है और फीचर्स से भरपूर है। स्क्रीन की सबसे पहली चीज जो ध्यान खींचती है, वह है इसका वाइब्रेंट कलर आउटपुट। इसमें आपको 6.77 इंच की HDR10+ Amoled डिस्प्ले मिलेगी। यह 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ-साथ नेटफ्लिक्स पर Widevine L1 को भी सपोर्ट करती है। इसका मतलब है कि अगर आप फोन पर वीडियो या वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं, तो Youtube से लेकर Netflix ऐप्स पर आप हाई पिक्चर क्वालिटी में वीडियो देख पाएंगे।



image

साथ ही क्वाड कर्व डिस्प्ले कंटेंट देखने के आनंद को कई गुना बढ़ा देती है क्योंकि फोन के बेजल्स आपको न के बराबर दिखाई देते हैं। Vivo V50e का डिस्प्ले 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इससे आप फोन को धूप में भी आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे।





परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयरVivo V50e में Mediatek Dimensity 7300 चिपसेट है। यह 4 नेनोमीटर टेक्नोलॉजी पर बना प्रोसेसर है। प्रोसेसर के मामले में मुझे यह स्‍मार्टफोन एवरेज लगा। यह इसे एक ओवरप्राइज फोन की कैटेगरी में धकेल देता है। इस प्रोसेसर का इस्तेमाल Vivo ने अपने Vivo T4X में किया था, जिसका शुरुआती वेरिएंट 15 हजार से कम दाम में आता है। Vivo V50e का बेस मॉडल लगभग इससे दोगने दाम (28,999 रुपये) में मिलता है। Vivo ने इस चिपसेट का इस्तेमाल V40e में भी किया था। यह चिपसेट नॉर्मल यूसेज और हल्की-फुल्की गेमिंग के लिए ठीक है और 15000 से कम के स्मार्टफोन में दिया जाए तो ठीक लगता है। यह हैवी टास्क और गेमिंग के लिए नहीं बना है।



image

फोन के सॉफ्टवेयर के साथ मेरा अनुभव खट्टा-मीठा रहा। यह एंड्रॉयड 15 पर चलने वाले Funtouch OS 15 से पैक है। Funtouch OS में अभी भी सुधारों की गुंजाइश है। अधिकतर Funtouch OS 15 के साथ आने वाले Vivo के स्मार्टफोन्स की तरह इसमें भी भर-भरकर ब्लोटवेयर देखने को मिला। इसके अलावा हॉट गेम्स और ऐप्स के सुझाव भी जस के तस दिखे। फोन को मुझे मेरे लायक बनाने में करीब (जिसमें ब्लोटवेयर और फिजूल के विज्ञापन आदि न हों) आधे से एक घंटे का समय लग गया। इसके बाद नॉर्मल इस्तेमाल में फोन ठीक रहा। हालांकि मल्टी टास्किंग करते हुए मुझे फोन में लैग देखने को मिले।





Vivo V50e की कैमरा परफॉर्मेंसVivo V50e का कैमरा उन लोगों के लिए तो ठीक है जो डेली फोटोग्राफी और सोशल मीडिया के लिए तस्‍वीरें लेना चाहते हैं। इसमें बैक साइड में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है, जिसमें OIS (ऑप्‍ट‍िकल इमेज स्‍टैबलाइजेशन) का सपोर्ट मिलता है। इससे फोटो क्लिक करते समय हाथ हिलने पर भी तस्वीरें साफ आती हैं। फोन में 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी दिया गया है। इसके रिजल्ट मुझे एवरेज लगे।



image

फोन से दिन के समय ली गई तस्वीरें सही लगती हैं और डिटेल्स भी ठीक-ठाक आ जाती है। हालांकि फोटोज में जूम करने पर डिटेल्स में कमी दिखाई देती है। इसी तरह अल्ट्रा-वाइड लेंस से ली गई फोटो भी किनारों से थोड़ी धुंधली दिखती हैं।

image

Vivo V50e में 50MP का सेल्‍फी कैमरा दिया गया है। Vivo फोन अपनी सेल्फी के लिए जाने जाते हैं और यह फोन भी सेल्फी के मामले में बढ़िया काम करता है। अच्छी रोशनी में सेल्फी काफी डिटेल्‍ड आती है। हालांकि यह कभी-कभी बैकग्राउंट को ज्‍यादा वाइट कर देता है। Funtouch OS वाले स्मार्टफोन्स में पोर्ट्रेट मोड में फोटो लेने के लिए उस मोड में जाने के बाद स्क्रीन पर दिख रहे ऑप्शन के जरिए मोड को एक्टिवेट करना पड़ता है। पोर्ट्रेट मोड में भी सेल्फी कैमरा अच्छा काम करता है।



image

इस फोन से आप 30fps में 4k वीडियो शूट कर पाएंगे। इसके रिजल्ट भी एवरेज दिखे। कुल मिलाकर Vivo V50e का कैमरा डेली यूज के लिए तो ठीक है लेकिन अगर आप कंटेंट क्रिएटर हैं या डि‍टेल्स के साथ फोटो और वीडियो चाहते हैं, तो यह फोन आपके लिए नहीं है।



image

image



Vivo V50e की बैटरी परफॉर्मेंसVivo V50e में 5500mah की बैटरी है और इसके बैकअप ने मुझे काफी इम्प्रेस किया। अगर आप फोन को बहुत ज्यादा भी इस्तेमाल करेंगे, तो भी यह आपको एक दिन का बैकअप आसानी से दे देगा। मुझे इस फोन के साथ मीडियम यूसेज पर 3 दिन का बैकअप और 7 घंटे का स्क्रीन ऑन टाइम मिला। जो वाकई काफी अच्छा था। इस फोन के साथ आपको बॉक्स में ही 90W का चार्जर मिलता है। इस चार्जर की मदद से Vivo V50e स्मार्टफोन 30 मिनट में 0 से 53% तक चार्ज हो गया। फोन को 100% तक चार्ज होने में लगभग 40 मिनट का समय लगा।



image



हमारा फैसलामैंने अपने रिव्यू में पाया कि यह फोन उन लोगों के लिए है जो लंबी बैटरी, अच्छी डिस्प्ले के साथ ठीक-ठाक कैमरे और स्टाइलिश डिजाइन वाला फोन चाहते हैं। यह फोन उन लोगों के लिए नहीं है जो हेवी गेमि‍ंंग या मल्टीटास्किंग करते हैं। फोन में पुराने प्रोसेसर का इस्तेमाल मुझे ठीक नहीं लगा और यह 30 हजार रुपये कीमत को जस्टिफाई नहीं करता।



image

हालांकि अगर आप एक नॉर्मल यूजर हैं और स्टाइलिश और स्लीक फोन चाहते हैं, तो इसके लिए जा सकते हैं। मैं इसे 5 में से 3 स्टार दूंगा। 2 स्टार पुराने चिपसेट, काफी ब्लोटवेयर और औसत अल्‍ट्रा वाइड कैमरे के लिए काटूंगा।





Loving Newspoint? Download the app now