इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक मुक्तिधात में 'चिता' से छेड़छाड़, शव की 'खोपड़ी' चुराने और रात के अंधेरे में चिता पर तांत्रिक क्रिया करने का सनसनीखेज और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। खुलासा तब हुआ, जब परिजन अस्थि संचय करने पहुंचे तो अवाक रह गए। चिता की राख पर अंडे, सिंदूर, शराब, सिगरेट जैसी तंत्र क्रिया में लगने वाली वस्तुएं रखी मिली थीं।
प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहलाने वाले इंदौर शहर से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। शहर के रामबाग मुक्तिधाम में जैन समाज के एक वृद्ध व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया गया था। परिजन और रिश्वेतदार अस्थि संचय के लिए पहुंचे तो अवाक और स्तब्ध रह गए। चिता पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने तांत्रिक क्रिया की थी। परिजनों का आरोप है कि जब वे पहुंचे तो चिता की राख पर पर अंडे, शराब की बोतलें, सिगरेट, हल्दी-कुमकुम और अन्य सामग्री रखी मिली थी। इतना ही नहीं मृतक की खोपड़ी और कई अस्थियां गायब होने का आरोप भी लगाया गया है।
मुक्तिधाम के CCTV कैमरे बंद थे, इस कारण कोई सुराग नहीं मिला
जानकारी रानी सती गेट निवासी हुकुमचंद सुहाना का गुरुवार को निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार रामबाग मुक्तिधाम में जैन रीति-रिवाजों के साथ किया गया। परिजन अस्थियां एकत्र करने पहुंचे तो उन्हें वहां असामान्य दृश्य देखने को मिला। परिजनों का कहना है कि किसी ने संस्कार स्थल को अपवित्र करते हुए चिता पर अंडे और शराब रखे और तांत्रिक सामग्री चढ़ाई। जब केयर टेकर को बुलाकर सीसीटीवी फुटेज के लिए पूछा गया तो सीसीटीवी कैमरे बंद मिले। कैमरे चालू होते तो यह किसकी हरकत है इसका पता चल सकता था।
सफाई कर्मियों को बुलाकर तंत्र क्रिया की साम्रगी हटवाई
परिजन और समाज के लोगों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने तुरंत वहां मौजूद सफाईकर्मी को बुलाकर जगह की सफाई करवाई। तंत्रक्रिया का सामान हटवाया और शुद्धी के बाद अस्थि संचय किया गया, लेकिन खोपड़ी और अन्य हड्डियां नहीं मिलीं। जैन समाज में इस मामले को लेकर रोष बना हुआ है। मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।
प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहलाने वाले इंदौर शहर से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। शहर के रामबाग मुक्तिधाम में जैन समाज के एक वृद्ध व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया गया था। परिजन और रिश्वेतदार अस्थि संचय के लिए पहुंचे तो अवाक और स्तब्ध रह गए। चिता पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने तांत्रिक क्रिया की थी। परिजनों का आरोप है कि जब वे पहुंचे तो चिता की राख पर पर अंडे, शराब की बोतलें, सिगरेट, हल्दी-कुमकुम और अन्य सामग्री रखी मिली थी। इतना ही नहीं मृतक की खोपड़ी और कई अस्थियां गायब होने का आरोप भी लगाया गया है।
मुक्तिधाम के CCTV कैमरे बंद थे, इस कारण कोई सुराग नहीं मिला
जानकारी रानी सती गेट निवासी हुकुमचंद सुहाना का गुरुवार को निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार रामबाग मुक्तिधाम में जैन रीति-रिवाजों के साथ किया गया। परिजन अस्थियां एकत्र करने पहुंचे तो उन्हें वहां असामान्य दृश्य देखने को मिला। परिजनों का कहना है कि किसी ने संस्कार स्थल को अपवित्र करते हुए चिता पर अंडे और शराब रखे और तांत्रिक सामग्री चढ़ाई। जब केयर टेकर को बुलाकर सीसीटीवी फुटेज के लिए पूछा गया तो सीसीटीवी कैमरे बंद मिले। कैमरे चालू होते तो यह किसकी हरकत है इसका पता चल सकता था।
सफाई कर्मियों को बुलाकर तंत्र क्रिया की साम्रगी हटवाई
परिजन और समाज के लोगों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने तुरंत वहां मौजूद सफाईकर्मी को बुलाकर जगह की सफाई करवाई। तंत्रक्रिया का सामान हटवाया और शुद्धी के बाद अस्थि संचय किया गया, लेकिन खोपड़ी और अन्य हड्डियां नहीं मिलीं। जैन समाज में इस मामले को लेकर रोष बना हुआ है। मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।
You may also like
40 के बाद महिलाएं जरूर लगवाएं ये वैक्सीन, नहीं पड़ेंगी बीमार
ब्रह्मकुमारीज संस्थान द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन, 600 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य
सिगरेट या गुटका छुड़वा देगा रसोई का यह एक मसाला, एक्सपर्ट ने कहा तंबाकू लेने की इच्छा ही नहीं होगी
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
पीएम मोदी को बधाई देने वाले विज्ञापनों पर गुजरात सरकार ने खर्च किए ₹8.81 करोड़, आरटीआई में सामने आई बात