नई दिल्ली: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर लिमिटेड के शेयरों में भारी तेजी आई। बीएसई पर कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 18% से ज्यादा चढ़कर 53 रुपये पर पहुंच गया। पिछले सत्र में यह 44.58 रुपये पर बंद हुआ था और आज 44.89 रुपये पर खुला। भारी खरीदारी के चलते कंपनी के शेयरों में तेजी आई। पावर जेनरेशन सेक्टर की इस कंपनी में निवेशकों ने खूब दिलचस्पी दिखाई। शेयरों में आई इस तेजी की वजह से साप्ताहिक चार्ट पर सुपरट्रेंड इंडिकेटर ने भी खरीदें का सिग्नल दिया है। सुपरट्रेंड इंडिकेटर एक टूल है जो बताता है कि शेयर ऊपर जाएगा या नीचे।रिलायंस पावर देश की सबसे बड़ी प्राइवेट पावर जेनरेशन कंपनियों में से एक है। रिलायंस पावर के शेयरों में खूब कारोबार हुआ। 2,666.75 लाख शेयरों का कारोबार हुआ जिसकी कीमत 1,325.11 करोड़ रुपये थी। इससे पता चलता है कि निवेशकों को इस शेयर में काफी दिलचस्पी है। पिछले कुछ समय से 50-वीक मूविंग एवरेज इस शेयर के लिए सपोर्ट का काम कर रहा है। 50-वीक मूविंग एवरेज एक लाइन होती है जो पिछले 50 हफ्तों की औसत कीमत दिखाती है। जब शेयर की कीमत इस लाइन के पास आती है, तो अक्सर इसमें उछाल आता है। विदेशी निवेशकों ने बढ़ाई हिस्सेदारीइस हफ्ते की शुरुआत में रिलायंस पावर लिमिटेड ने ग्रीन डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता किया है। यह समझौता भूटान में सबसे बड़ा सोलर पावर प्रोजेक्ट बनाने के लिए है। रिलायंस पावर ने भूटान में 2000 करोड़ रुपये का सबसे बड़ा सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट बनाने के लिए हाथ मिलाया है। मार्च 2025 तिमाही में, रिलायंस पावर के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में बदलाव आया है। FIIs/FPIs ने अपनी हिस्सेदारी 12.95% से बढ़ाकर 13.21% कर दी है। म्यूचुअल फंड्स ने भी कंपनी में निवेश करना शुरू कर दिया है और 0.38% हिस्सेदारी खरीद ली है।प्रमोटरों की हिस्सेदारी 23.26% पर स्थिर रही। लेकिन कुल मिलाकर संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी 15.75% से बढ़कर 16.50% हो गई है। इससे पता चलता है कि कंपनी के भविष्य को लेकर निवेशकों का भरोसा बढ़ रहा है। रिलायंस पावर का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 54.25 रुपये और न्यूनतम स्तर 23.26 रुपये है। फिलहाल इसका मार्केट कैप 20,655.26 करोड़ रुपये के करीब है।
You may also like
टीम में मौजूद, लेकिन नहीं कर रहे कप्तानी... RCB के कप्तान रजत पाटीदार को अचानक क्या हुआ?
अभी गरम है मामला... पाकिस्तान भारतीय विमानों के लिए अब इस तारीख तक बंद रखेगा एयरस्पेस, क्या है मंशा?
Chhagan Bhujbal: छगन भुजबल को बनाया गया खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री, धनंजय मुंडे के पास था महकमा
सितारों का सीक्रेट: खून से चमकती त्वचा का राज़ वैम्पायर फेशियल
हाथ में सजी थी मेहंदी और ब्लाउज में छिपा रखा था 'जहर', पुलिस के हत्थे चढ़ी महिला तो मिला चौंकाने वाला सामान