साउथ स्टार चिरंजीवी के घर में दोहरी खुशी का माहौल है। वो दूसरी बार दादा बनने वाले हैं। उनके बेटे राम चरण की बीवी उपासना कोनिडेला दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका ऐलान कर दिया है और फैंस को दिवाली पर गुड न्यूज सुनाई है।
राम चरण और उपासना ने दिवाली उत्सव पर एक वीडियो शेयर किया। ये उनकी सीमांतम (गोद भराई) समारोह का वीडियो है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'ये दिवाली दोगुने जश्न, दोगुने प्यार और दोगुने आशीर्वाद की थी।'
उपासना की गोद भराई का वीडियो
इस वीडियो में उपासना नीले रंग के सलवार-सूट में बेहद प्यारी दिख रही हैं। परिवार की महिलाएं उन्हें तोहफे के साथ-साथ आशीर्वाद दे रही हैं। उनकी आरती उतार रही हैं, टीका कर रही हैं और ढेर सारा प्यार उड़ेल रही हैं। उनके साथ बेटी क्लिन कारा और पति राम चरण भी मौजूद हैं। चिरंजीवी भी अपनी बीवी सुरेखा के साथ पोज दे रहे हैं।
2023 में बने थे बेटी के पैरेंट्स
राम चरण और उपासना की शादी साल 2012 में हुई थी। शादी के करीब 11 साल बाद उनके घर बच्चे की किलकारी गूंजी थी। साल 2023 में बेटी क्लिन कारा का जन्म हुआ था। हालांकि, अभी तक उन्होंने अपनी बेटी का चेहरा दुनिया को नहीं दिखाया है।
इसलिए नहीं दिखाया बेटी का चेहरा
बेटी का चेहरा नहीं दिखाने को लेकर उन्होंने HT को दिए इंटरव्यू कहा था, 'दुनिया एक ऐसी जगह है, जो बहुत तेजी से बदल रही है और कुछ घटनाएं हमें माता-पिता के रूप में डराती हैं, लेकिन हम एक बच्चे को जीने की आजादी भी देना चाहते हैं। एयरपोर्ट या ऐसी ही चीजों पर जाते समय उसका चेहरा ढकना। ये मां के लिए, बच्चे के लिए, पिता के लिए, यहां तक कि आसपास के सभी लोगों के लिए भी एक बहुत बड़ा काम है। इसलिए मुझे नहीं पता कि हम सही काम कर रहे हैं या नहीं, लेकिन फिलहाल, हम जहां हैं, वहां खुश हैं।'
राम चरण और उपासना ने दिवाली उत्सव पर एक वीडियो शेयर किया। ये उनकी सीमांतम (गोद भराई) समारोह का वीडियो है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'ये दिवाली दोगुने जश्न, दोगुने प्यार और दोगुने आशीर्वाद की थी।'
उपासना की गोद भराई का वीडियो
इस वीडियो में उपासना नीले रंग के सलवार-सूट में बेहद प्यारी दिख रही हैं। परिवार की महिलाएं उन्हें तोहफे के साथ-साथ आशीर्वाद दे रही हैं। उनकी आरती उतार रही हैं, टीका कर रही हैं और ढेर सारा प्यार उड़ेल रही हैं। उनके साथ बेटी क्लिन कारा और पति राम चरण भी मौजूद हैं। चिरंजीवी भी अपनी बीवी सुरेखा के साथ पोज दे रहे हैं।
2023 में बने थे बेटी के पैरेंट्स
राम चरण और उपासना की शादी साल 2012 में हुई थी। शादी के करीब 11 साल बाद उनके घर बच्चे की किलकारी गूंजी थी। साल 2023 में बेटी क्लिन कारा का जन्म हुआ था। हालांकि, अभी तक उन्होंने अपनी बेटी का चेहरा दुनिया को नहीं दिखाया है।
इसलिए नहीं दिखाया बेटी का चेहरा
बेटी का चेहरा नहीं दिखाने को लेकर उन्होंने HT को दिए इंटरव्यू कहा था, 'दुनिया एक ऐसी जगह है, जो बहुत तेजी से बदल रही है और कुछ घटनाएं हमें माता-पिता के रूप में डराती हैं, लेकिन हम एक बच्चे को जीने की आजादी भी देना चाहते हैं। एयरपोर्ट या ऐसी ही चीजों पर जाते समय उसका चेहरा ढकना। ये मां के लिए, बच्चे के लिए, पिता के लिए, यहां तक कि आसपास के सभी लोगों के लिए भी एक बहुत बड़ा काम है। इसलिए मुझे नहीं पता कि हम सही काम कर रहे हैं या नहीं, लेकिन फिलहाल, हम जहां हैं, वहां खुश हैं।'
You may also like
पहले स्मृति मंधाना और फिर प्रतिका रावल... वर्ल्ड कप में ठोकी पहली सेंचुरी, हवा में उड़ रहा टीम इंडिया का स्कोरकार्ड
परिजन आवाज लगाते रहे, डॉक्टर का दरवाजा नहीं खुला, नशे में धुत BMO के दरवाजे पर दर्द से तड़पते की किसान मौत
27 लाख की ऑटो डीलरशिप का दिया झांसा: सीबीआई ने दो पुलिसकर्मियों समेत चार के खिलाफ दर्ज किया केस
सड़क पर बहा खून...पाकिस्तान में सेना और स्थानीय गुटों के बीच हुई बंदूक और गोलियों की झड़प, अंदरूनी जंग में सुलग रहा PAK
मध्य प्रदेश: महाकाल मंदिर के लिए लाया जा रहा था अवैध मावा, 175 किलो जब्त