तरौबा (त्रिनिदाद): पाकिस्तान ने टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज को हराने के बाद वनडे सीरीज की शुरुआत भी जीत के साथ की है। ब्रायन लारा स्टेडियम पर पाकिस्तान को पहले वनडे मैच में 5 विकेट से जीत मिली। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 280 रन बनाए। 49वें ओवर में टीम की पारी सिमट गई। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने 7 गेंद रहते मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
वनडे डेब्यू में हसन नवाज छाए
पाकिस्तान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 38वें ओवर में मोहम्मद रिजवान के रूप में अपना 5वां विकेट खो दिया। आखिरी 78 गेंद पर टीम को जीत के लिए 101 रन चाहिए थे। क्रीज पर डेब्यू कर रहे हसन नवाज के साथ अपना दूसरा मैच खेल रहे हुसैन तलत थे। दोनों ने सिर्फ 69 गेंदों पर 104 रनों की नाबाद साझेदारी करते टीम को जीत दिला दी। नवाज ने सिर्फ 54 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 63 रन बनाए। तलत 37 गेंद पर 41 रन बनाकर नाबाद रहे। तलत ने इससे पहले 2019 में पाकिस्तान के लिए वनडे मैच खेला था।
इससे पहले लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। सईम आयूब सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। अब्दुल्लाह शफीक ने 33 गेंद पर 29 रन बनाए। हालांकि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने रन तो बनाए लेकिन वो काफी धीमे रहे। बाबार ने 64 गेंद पर 73 की स्ट्राइक रेट से 47 रन बनाए। वहीं रिजवान ने 53 रन बनाने के लिए 69 गेंदों का सामना किया। उनका स्ट्राइक रेट भी 80 से नीचे रहा।
शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट झटके
टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज को पहली ही ओवर में झटका लग गया। शाहीन अफरीदी ने ब्रैंडन किंग का विकेट ले लिया। इसके बाद एविन लुईस ने तेजी से रन बनाए। बैटिंग पावरप्ले में टीम 59 रनों तक पहुंच गई थी। लुईस ने फिफ्टी लगाई लेकिन 62 गेंद पर 60 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के मारे। कप्तान साई होप (55) और रोस्टन चेज (53) के बल्ले से भी अर्धशतक निकले। अंत में गुडकेश मोती ने 18 गेंद पर 31 रन बनाकर टीम को 280 तक पहुंचा दिया। 8 ओवर में 51 रन देने वाले शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट लिए। वहीं नशीम शाह ने 3 बल्लेबाजों को आउट किया।
वनडे डेब्यू में हसन नवाज छाए
पाकिस्तान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 38वें ओवर में मोहम्मद रिजवान के रूप में अपना 5वां विकेट खो दिया। आखिरी 78 गेंद पर टीम को जीत के लिए 101 रन चाहिए थे। क्रीज पर डेब्यू कर रहे हसन नवाज के साथ अपना दूसरा मैच खेल रहे हुसैन तलत थे। दोनों ने सिर्फ 69 गेंदों पर 104 रनों की नाबाद साझेदारी करते टीम को जीत दिला दी। नवाज ने सिर्फ 54 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 63 रन बनाए। तलत 37 गेंद पर 41 रन बनाकर नाबाद रहे। तलत ने इससे पहले 2019 में पाकिस्तान के लिए वनडे मैच खेला था।
इससे पहले लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। सईम आयूब सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। अब्दुल्लाह शफीक ने 33 गेंद पर 29 रन बनाए। हालांकि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने रन तो बनाए लेकिन वो काफी धीमे रहे। बाबार ने 64 गेंद पर 73 की स्ट्राइक रेट से 47 रन बनाए। वहीं रिजवान ने 53 रन बनाने के लिए 69 गेंदों का सामना किया। उनका स्ट्राइक रेट भी 80 से नीचे रहा।
शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट झटके
टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज को पहली ही ओवर में झटका लग गया। शाहीन अफरीदी ने ब्रैंडन किंग का विकेट ले लिया। इसके बाद एविन लुईस ने तेजी से रन बनाए। बैटिंग पावरप्ले में टीम 59 रनों तक पहुंच गई थी। लुईस ने फिफ्टी लगाई लेकिन 62 गेंद पर 60 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के मारे। कप्तान साई होप (55) और रोस्टन चेज (53) के बल्ले से भी अर्धशतक निकले। अंत में गुडकेश मोती ने 18 गेंद पर 31 रन बनाकर टीम को 280 तक पहुंचा दिया। 8 ओवर में 51 रन देने वाले शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट लिए। वहीं नशीम शाह ने 3 बल्लेबाजों को आउट किया।
You may also like
रक्षाबंधन पर सड़क हादसा: बहन की मौत व भाई गंभीर घायल
हाथों में थाल-आंखों में आंसू, जेल में बांधी बहिनों ने भाई को राखी
लगातार हुई बारिश ने रक्षाबंधन पर बिगाड़ा शहर का मूड, जगह-जगह जल भराव और जाम से लोग हलकान
Aaj ka Kanya Rashifal 10 August 2025 : आज कन्या राशि वालों को मिल सकता है बड़ा लाभ, जानें पूरी ज्योतिषीय भविष्यवाणी
वो रिकॉर्ड, जो एशिया कप के पहले ही मैच में अपने नाम कर सकते हैं अर्शदीप