फतेहाबाद: हरियाणा पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की। डीएसपी नर सिंह के नेतृत्व में रतिया क्षेत्र में चलाए गए सघन चेकिंग ऑपरेशन ने नशे के कारोबारियों में हड़कंप मचा दिया। इस अभियान की सबसे खास बात रही के9 डॉग स्क्वाड टीम के दो प्रशिक्षित योद्धा जैक और रैम्बो, जिनकी सूंघने की अद्भुत क्षमता ने पुलिस को बड़ी सफलता दिलाई। दरअसल पुलिस टीम ने शुक्रवार सुबह गांव बबनपुर में रेड मारी। शुरुआत में सबकुछ सामान्य नजर आ रहा था और पुलिस को कोई संदिग्ध चीज दिखाई नहीं दी। लेकिन तभी जैक और रैम्बो ने अपने प्रशिक्षण और तीव्र सूंघने की क्षमता के बल पर कुछ असामान्य महसूस किया।
पुलिस के अनुसार, दोनों डॉग्स ने अचानक घर के पिछले हिस्से की ओर भागना शुरू किया और वहां जाकर जमीन को खरोंचना शुरू कर दिया। उन्होंने लगातार संकेत दिए कि उस जगह कुछ छिपा हुआ है। पुलिस ने तुरंत उस स्थान पर खुदाई शुरू की और कुछ ही देर में जमीन की गहराई से 2 किलो 5 ग्राम डोडा पोस्त (अफीम का अवशेष) बरामद किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह मादक पदार्थ बेहद चालाकी से जमीन में गहराई तक दबाकर रखा गया था ताकि किसी सामान्य जांच में पकड़ में न आए। लेकिन जैक और रैम्बो ने यह साबित कर दिया कि अपराध चाहे कितना भी गहराई में क्यों न दफन हो, उनके प्रशिक्षित इंद्रियां उसे सूंघकर ढूंढ निकालती हैं।
डीएसपी नर सिंह ने कहा के9 टीम के दोनों डॉग्स ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने जिस सटीकता से छिपाए गए नशे का पता लगाया, वह पुलिस के लिए गर्व का विषय है। इनके कारण ही इतनी गहराई में दबाया गया नशा बरामद हो सका। पुलिस ने मौके से आरोपी जीवन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ थाना सदर रतिया में एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी इस डोडा पोस्त को स्थानीय बाजारों में बेचने की तैयारी कर रहा था।
पुलिस के अनुसार, दोनों डॉग्स ने अचानक घर के पिछले हिस्से की ओर भागना शुरू किया और वहां जाकर जमीन को खरोंचना शुरू कर दिया। उन्होंने लगातार संकेत दिए कि उस जगह कुछ छिपा हुआ है। पुलिस ने तुरंत उस स्थान पर खुदाई शुरू की और कुछ ही देर में जमीन की गहराई से 2 किलो 5 ग्राम डोडा पोस्त (अफीम का अवशेष) बरामद किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह मादक पदार्थ बेहद चालाकी से जमीन में गहराई तक दबाकर रखा गया था ताकि किसी सामान्य जांच में पकड़ में न आए। लेकिन जैक और रैम्बो ने यह साबित कर दिया कि अपराध चाहे कितना भी गहराई में क्यों न दफन हो, उनके प्रशिक्षित इंद्रियां उसे सूंघकर ढूंढ निकालती हैं।
डीएसपी नर सिंह ने कहा के9 टीम के दोनों डॉग्स ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने जिस सटीकता से छिपाए गए नशे का पता लगाया, वह पुलिस के लिए गर्व का विषय है। इनके कारण ही इतनी गहराई में दबाया गया नशा बरामद हो सका। पुलिस ने मौके से आरोपी जीवन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ थाना सदर रतिया में एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी इस डोडा पोस्त को स्थानीय बाजारों में बेचने की तैयारी कर रहा था।
You may also like

आप भी करते हैं शेयरों की खरीद-फरोख्त? शॉर्ट सेलिंग के नियम में बड़े बदलाव की तैयारी

केमिस्ट्री लैब में हुई घटना पर प्रशासनिक दल ने लिया स्थिति का जायजा, विद्यार्थी सुरक्षित

BB 19 Eviction: अभिषेक के बेघर होने से फैंस का खौला खून, मेकर्स को दी धमकी- बजाज नहीं तो बिग बॉस नहीं देखेंगे

फिलीपींस की ब्रह्मोस तैनाती से हिला चीन! पाकिस्तान का देख चुका अंजाम, भारत ने कैसे बदला दक्षिण चीन सागर का गेम?

सूर्यास्त के बाद कौन से काम नहीं करने चाहिए? जानें वास्तु के अनुसार




