पंजाबी फिल्म 'बड़ा करारा पूदणा' का ट्रेलर जारी किया गया है, जिसने सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू कर दी है। यह एक भावुक पारिवारिक मनोरंजन फिल्म है, जो औरतों के साथ, मजबूती, पारिवारिक रिश्तों और पंजाब की रंगीन सांस्कृतिक आत्मा का जश्न मनाती है। इसकी कहानी लंदन की बहु-सांस्कृतिक पृष्ठभूमि में सेट है।
फिल्म 'बड़ा करारा पूदणा' का निर्देशन प्रसिद्ध डायरेक्टर परवीन कुमार (नी मैं सस कुटनी, दरड़ा) ने किया है। कहानी अमन सिद्धू ने लिखी है और संगीत गुरमीत सिंह ने तैयार किया है। इसमें उपासना सिंह, कुलराज रंधावा, शिबा आकाशदीप साबिर,राज धालीवाल, मननत सिंह और कमलजीत नीरू जैसे मशहूर कलाकार अपनी-अपनी अहम भूमिकाएं निभा रहे हैं।
'बड़ा करारा पूदणा' की कहानीकहानी छह बिछड़ी बहनों की है, जो किस्मत के चलते दोबारा एकजुट होती हैं, जब उन्हें अचानक हुए गिद्धा मुकाबले में हिस्सा लेना पड़ता है। जो शुरुआत में सिर्फ यादों का मिलन होता है, वह आगे चलकर अपनी-अपनी ज़िंदगी की मुश्किलों से जूझने, टूटे रिश्तों को जोड़ने और एक-दूसरे मे ताक़त ढूंढने का सफ़र बन जाता है।
'बड़ा करारा पूदणा' का ट्रेलर ट्रेलर भावुक और सांस्कृतिक सार को खूबसूरती से दर्शाता है। यह फिल्म के बड़े स्तर, असली पंजाबी लोक-संगीत, परंपराओं से भरे नृत्य और सभी को जोड़ने वाली कहानी की एक झलक देती है।
'बड़ा करारा पूदणा' रिलीज डेट'बड़ा करारा पूदणा' 7 नवम्बर 2025 को दुनियाभर में रिलीज होगी। इस फिल्म के पीछे EmVeeBee Media (P) Ltd की प्रोड्यूसर माधुरी भोसले का यह विश्वास है कि औरतों की अदम्य आत्मा, संस्कृति और भावनाओं की शक्ति को मनना ही असली सिनेमा है, जो पंजाबी बहन चारे को वैश्विक मंच तक ले जाता है।
फिल्म 'बड़ा करारा पूदणा' का निर्देशन प्रसिद्ध डायरेक्टर परवीन कुमार (नी मैं सस कुटनी, दरड़ा) ने किया है। कहानी अमन सिद्धू ने लिखी है और संगीत गुरमीत सिंह ने तैयार किया है। इसमें उपासना सिंह, कुलराज रंधावा, शिबा आकाशदीप साबिर,राज धालीवाल, मननत सिंह और कमलजीत नीरू जैसे मशहूर कलाकार अपनी-अपनी अहम भूमिकाएं निभा रहे हैं।
'बड़ा करारा पूदणा' की कहानीकहानी छह बिछड़ी बहनों की है, जो किस्मत के चलते दोबारा एकजुट होती हैं, जब उन्हें अचानक हुए गिद्धा मुकाबले में हिस्सा लेना पड़ता है। जो शुरुआत में सिर्फ यादों का मिलन होता है, वह आगे चलकर अपनी-अपनी ज़िंदगी की मुश्किलों से जूझने, टूटे रिश्तों को जोड़ने और एक-दूसरे मे ताक़त ढूंढने का सफ़र बन जाता है।
'बड़ा करारा पूदणा' का ट्रेलर ट्रेलर भावुक और सांस्कृतिक सार को खूबसूरती से दर्शाता है। यह फिल्म के बड़े स्तर, असली पंजाबी लोक-संगीत, परंपराओं से भरे नृत्य और सभी को जोड़ने वाली कहानी की एक झलक देती है।
'बड़ा करारा पूदणा' रिलीज डेट'बड़ा करारा पूदणा' 7 नवम्बर 2025 को दुनियाभर में रिलीज होगी। इस फिल्म के पीछे EmVeeBee Media (P) Ltd की प्रोड्यूसर माधुरी भोसले का यह विश्वास है कि औरतों की अदम्य आत्मा, संस्कृति और भावनाओं की शक्ति को मनना ही असली सिनेमा है, जो पंजाबी बहन चारे को वैश्विक मंच तक ले जाता है।
You may also like

25 अक्टूबर 2025 कन्या राशिफल : करियर में मिलाजुला रहेगा दिन, सहकर्मियों से विवाद से बचें

AI की डिग्री लेकर बनाना है ऑस्ट्रेलिया में करियर, यहां देखें टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट

एल्फिंस्टन ब्रिज की जगह शुरू हुआ डबल डेकर पुल का काम, जानिए कब कर सकेंगे शिवड़ी-वर्ली कनेक्टर रूट से सफर

25 अक्टूबर 2025 सिंह राशिफल : पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी, विशेष लाभ होगा

वेनेजुएला पर कभी भी हमला कर सकता है अमेरिका? ट्रंप ने सबसे बड़े हमलावर एयरक्राफ्ट कैरियर को भेजा, मादुरो का होगा तख्तापलट!




