रश्मिका मंदाना इस वक्त जहां अपनी सगाई को लेकर चर्चा में हैं वहीं वो अपनी नई फिल्म 'गर्लफ्रेंड' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। रश्मिका हाल ही में एक्टर जगपति बाबू के टॉक शो 'जयम्मु निश्चयमु रा' पर पहुंचीं। इस शो के अपकमिंग एपिसोड में रश्मिका अपनी नई फिल्म 'गर्लफ्रेंड' का प्रमोशन करती दिखेंगी। इसी शो के दौरान रश्मिका अपनी सगाई की अंगूठी भी दिखाती नजर आईं।
इस शो के अपकमिंग एपिसोड के एक प्रोमो में रश्मिका को 'विजय' का नाम लेकर उन्हें चिढ़ाया जा रहा है। वह अपनी अंगूठियां भी दिखाती नजर आ रही हैं, जिनमें से एक कथित तौर पर उनकी सगाई की अंगूठी है।
जगपति रश्मिका से पूछते हैं ये सवाल
इस प्रोमो में जगपति रश्मिका से पूछते हुए दिखाई दे रहे हैं, 'विजय देवरकोंडा से दोस्ती, विजय सेतुपति की फैन और थलपति विजय की ऑलटाइम फैन? तो ऐसा लगता है कि आप 'विजयम' (सफलता) और विजय की मालिक हैं।' एक्ट्रेस उनकी बातें सुनकर मुस्कुराती दिखीं।
'ये सभी बहुत महत्वपूर्ण अंगूठियां हैं'
जगपति बाबू ने रश्मिका मंदाना से यह भी पूछा कि उन्होंने जो ये अंगूठियां पहनी हैं, क्या इससे उनका सेंटिमेंट्स जुड़ा है, जिस पर रश्मिका ने जवाब दिया, 'ये सभी बहुत महत्वपूर्ण अंगूठियां हैं।' जगपति बाबू ने इसके बाद कहा, 'लेकिन मुझे यकीन है कि उनमें से एक अंगूठी आपकी पसंदीदा है और इसका अपना इतिहास है।' उनकी बातें सुनकर रश्मिका मुस्कुराने लगीं।
अक्टूबर में विजय से हुई सगाई
बता दें कि रश्मिका मंदाना ने कथित तौर पर अक्टूबर में अपने 'डियर कॉमरेड' के को-स्टार रहे और लंबे समय के प्रेमी विजय देवरकोंडा से सगाई कर ली। ZEE5 ने इस शो को लेकर इंस्टाग्राम पर प्रोमो को कैप्शन के साथ पोस्ट किया, 'रिंग गोदवा !!!! क्या आप इसके बारे में कुछ जानते हैं? इस क्रशिंग एपिसोड को #JayammuNischayammuRaa पर देखें।'
इसी हफ्ते 7 नवंबर को रिलीज होने जा रही फिल्म
रश्मिका मंदाना की 'गर्लफ्रेंड' की बात करें को राहुल रवींद्र द्वारा लिखित और निर्देशित ये फिल्म इसी हफ्ते 7 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में रश्मिका एक गंभीर भूमिका में हैं, जो एक जटिल रिश्ते में फंसी महिला का किरदार निभा रही हैं। इसमें दीक्षित शेट्टी, अनु इमैनुएल, रोहिणी और राव रमेश भी लीड रोल में हैं।
इस शो के अपकमिंग एपिसोड के एक प्रोमो में रश्मिका को 'विजय' का नाम लेकर उन्हें चिढ़ाया जा रहा है। वह अपनी अंगूठियां भी दिखाती नजर आ रही हैं, जिनमें से एक कथित तौर पर उनकी सगाई की अंगूठी है।
जगपति रश्मिका से पूछते हैं ये सवाल
इस प्रोमो में जगपति रश्मिका से पूछते हुए दिखाई दे रहे हैं, 'विजय देवरकोंडा से दोस्ती, विजय सेतुपति की फैन और थलपति विजय की ऑलटाइम फैन? तो ऐसा लगता है कि आप 'विजयम' (सफलता) और विजय की मालिक हैं।' एक्ट्रेस उनकी बातें सुनकर मुस्कुराती दिखीं।
'ये सभी बहुत महत्वपूर्ण अंगूठियां हैं'
जगपति बाबू ने रश्मिका मंदाना से यह भी पूछा कि उन्होंने जो ये अंगूठियां पहनी हैं, क्या इससे उनका सेंटिमेंट्स जुड़ा है, जिस पर रश्मिका ने जवाब दिया, 'ये सभी बहुत महत्वपूर्ण अंगूठियां हैं।' जगपति बाबू ने इसके बाद कहा, 'लेकिन मुझे यकीन है कि उनमें से एक अंगूठी आपकी पसंदीदा है और इसका अपना इतिहास है।' उनकी बातें सुनकर रश्मिका मुस्कुराने लगीं।
अक्टूबर में विजय से हुई सगाई
बता दें कि रश्मिका मंदाना ने कथित तौर पर अक्टूबर में अपने 'डियर कॉमरेड' के को-स्टार रहे और लंबे समय के प्रेमी विजय देवरकोंडा से सगाई कर ली। ZEE5 ने इस शो को लेकर इंस्टाग्राम पर प्रोमो को कैप्शन के साथ पोस्ट किया, 'रिंग गोदवा !!!! क्या आप इसके बारे में कुछ जानते हैं? इस क्रशिंग एपिसोड को #JayammuNischayammuRaa पर देखें।'
इसी हफ्ते 7 नवंबर को रिलीज होने जा रही फिल्म
रश्मिका मंदाना की 'गर्लफ्रेंड' की बात करें को राहुल रवींद्र द्वारा लिखित और निर्देशित ये फिल्म इसी हफ्ते 7 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में रश्मिका एक गंभीर भूमिका में हैं, जो एक जटिल रिश्ते में फंसी महिला का किरदार निभा रही हैं। इसमें दीक्षित शेट्टी, अनु इमैनुएल, रोहिणी और राव रमेश भी लीड रोल में हैं।
You may also like

इंदौरः ऑनलाइन फ्रॉड शिकायतों में क्राइम ब्रांच की प्रभावी कार्यवाही

उज्जैनः संभागायुक्त और कलेक्टर ने मीडिया प्रतिनिधियों के साथ किया विभिन्न परियोजनाओं का भ्रमण

भारत को सदैव विश्व गुरु के रूप में देखती आई है दुनिया : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

निजी स्कूल में काम करने वाले माली का शव स्कूल की छत पर फंदे से लटका मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

कार ने मारी स्कूटी में टक्कर, छात्रा की मौत




