रश्मि खत्री, देहरादून: उत्तराखंड का मौसम 23 मई 2025: उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में आज हल्की से मध्यम बारिश और आकाशीय बिजली चमकने के साथ अंधड़ चलने का अलर्ट जारी किया गया है। पिथौरागढ़ और नैनीताल में भारी बारिश अलर्ट है।उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बादल मंडरा रहे हैं। ज्यादातर क्षेत्रों में बुधवार को हुई झमाझम बारिश के बाद गुरुवार को मौसम सुहावना बना रहा है। पहाड़ों में बारिश होने से जहां गर्मी से राहत मिल रही है तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में चटख धूप खिलने की वजह से तपिश बढ़ गई है। गुरुवार को देहरादून सहित आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही मौसम शुष्क बना रहा। तेज धूप खिलने के कारण गर्मी भी बेहाल किया। शाम के समय आंशिक बादल छा गए। वही चार धाम से आसपास के क्षेत्रों में धूप और बादलों की आंख मिचौली चलती रही। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई, जबकि कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बौछारें भी पड़ी। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। जबकि मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार नैनीताल और पिथौरागढ़ कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। उत्तरकाशी,चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर में आकाशीय बिजली चमकने, तीव्र बौछार पड़ने और अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून में भी आंशिक बादल छाने के साथ हल्की बौछार पड़ सकती है। चारधाम और यात्रा मार्ग पर भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं गर्जन के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
You may also like
सलमान खान के घर में घुसने की कोशिश: महिला गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
Rahul Gandhi DU Visit : डूसू छात्र समुदाय की लोकतांत्रिक आवाज है' – एनएसयूआई का पलटवार
गर्मी में बिजली संकट की आहट! JVVNL ने ट्रांसफार्मर अपग्रेडेशन के लिए बनाई शटडाउन की रूपरेखा, इन इलाकों में 4-5 घंटे की कटौती संभव
गौतम Adani के आ गए अच्छे दिन, क्लीन चिट मिलते ही अडाणी की बड़ी छलांग, ₹1289 करोड़ की इंटरनेशनल डील फाइनल!
अश्विनी वैष्णव पटना से जमालपुर रवाना, 11 बजे करेंगे रेल इंजन कारखाना का निरीक्षण