क्या आपने कभी किसी कार को पानी में तैरते हुए देखा है? यह सुनने में 2004 में आई अजय देवगन की फिल्म टार्जन द वंडर कार जैसा लगता है, जिसमें कार पानी में चलती हुई दिखाई देती है। वो तो एक फिल्म थी, लेकिन क्या यह सच में हो सकता है। आप कहेंगे नहीं, क्योंकि असली थोड़ी न होती है उनमें तो कुछ भी दिखाया जा सकता है। लेकिन, क्या हो अगर हम कहें कि यह सच में हुआ है तो। जी हां, यह सच है। एक पीले रंग की स्पोर्ट्स कार पानी में तैरती हुई दिखाई दी है और यह कारनामा हुआ है हॉन्गकॉन्ग में। आप सोच रहे होंगे कि कार पानी में कैसे तैर सकती है, आखिर यह कैसे संभव है? तो परेशान मत होइए। यह जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। नीचे इस कार के बारे में पूरी जानकारी दी गई है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोहाल ही में एक वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया गया है, जिसमें एक पीले रंग की स्पोर्ट्स कार विक्टोरिया हार्बर में पानी में तैरती हुई दिखाई दे रही है। जब से यह वीडियो सामने आया है, तब से यह कार हॉन्गकॉन्ग में चर्चा का विषय बनी हुई है। इसे देखकर लोग हैरान भी हैं और इसकी कानूनी वैधता पर सवाल भी उठा रहे हैं। अब तक इस वीडियो को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं। साथ ही कई लोग इस पर कमेंट कर चुके हैं और इसे शेयर भी कर चुके हैं। वीडियो देखने के बाद एक व्यक्ति ने पूछा कि "क्या यह सचमुच हांगकांग में है?"। वहीं, एक दूसरे व्यक्ति ने कमेंट किया कि "असली स्टाइल इसे कहते हैं।" लोगों का इस वीडियो पर मिक्स रिएक्शन आ रहा है। कई लोग इसे देखकर हैरान भी हैं तो कई पूछ रहे हैं कि इसकी अनुमति है भी या नहीं।
लोगों ने उठाए सवालकई लोगों ने इस तरह की गाड़ी को चलाने की वैधता पर भी सवाल उठाए। एक फेसबुक यूजर ने पूछा कि "क्या उन्हें मरीन डिपार्टमेंट (समुद्री विभाग) से लाइसेंस मिला?" दूसरे यूजर ने कहा कि "यह बहुत स्टाइलिश दिखती है, लेकिन क्या इसकी अनुमति है?"
मरीन डिपार्टमेंट ने दिया जवाबइस वीडियो को लेकर हांगकांग के मरीन डिपार्टमेंट (समुद्री विभाग) ने एक बयान दिया है। शुक्रवार को विभाग ने 'द पोस्ट' को बताया कि ऐसे दो वेसल हैं जो कार जैसे दिखते हैं और उनके मालिकों ने इन्हें चलाने के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। ये लाइसेंस जून और अगस्त में जारी किए गए हैं। विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि "प्लेजर वेसल हांगकांग के पानी में चल सकते हैं, बशर्ते वे समुद्री कानून में दिए गए सभी सुरक्षा नियमों को पूरा करते हों और ऑपरेटर के पास वैलिड सर्टिफिकेट हो।"
कितनी होती है इनकी कीमत?वॉटरस्पोर्ट्स कार नाम की एक कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक एक कंपनी इस तरह के स्पोर्ट्स कार जैसी दिखने वाली और चलने वाली वाटरक्राफ्ट बनाती है। इनकी शुरुआती कीमत लगभग 84,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 70 लाख भारतीय रुपये) है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोहाल ही में एक वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया गया है, जिसमें एक पीले रंग की स्पोर्ट्स कार विक्टोरिया हार्बर में पानी में तैरती हुई दिखाई दे रही है। जब से यह वीडियो सामने आया है, तब से यह कार हॉन्गकॉन्ग में चर्चा का विषय बनी हुई है। इसे देखकर लोग हैरान भी हैं और इसकी कानूनी वैधता पर सवाल भी उठा रहे हैं। अब तक इस वीडियो को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं। साथ ही कई लोग इस पर कमेंट कर चुके हैं और इसे शेयर भी कर चुके हैं। वीडियो देखने के बाद एक व्यक्ति ने पूछा कि "क्या यह सचमुच हांगकांग में है?"। वहीं, एक दूसरे व्यक्ति ने कमेंट किया कि "असली स्टाइल इसे कहते हैं।" लोगों का इस वीडियो पर मिक्स रिएक्शन आ रहा है। कई लोग इसे देखकर हैरान भी हैं तो कई पूछ रहे हैं कि इसकी अनुमति है भी या नहीं।
लोगों ने उठाए सवालकई लोगों ने इस तरह की गाड़ी को चलाने की वैधता पर भी सवाल उठाए। एक फेसबुक यूजर ने पूछा कि "क्या उन्हें मरीन डिपार्टमेंट (समुद्री विभाग) से लाइसेंस मिला?" दूसरे यूजर ने कहा कि "यह बहुत स्टाइलिश दिखती है, लेकिन क्या इसकी अनुमति है?"
मरीन डिपार्टमेंट ने दिया जवाबइस वीडियो को लेकर हांगकांग के मरीन डिपार्टमेंट (समुद्री विभाग) ने एक बयान दिया है। शुक्रवार को विभाग ने 'द पोस्ट' को बताया कि ऐसे दो वेसल हैं जो कार जैसे दिखते हैं और उनके मालिकों ने इन्हें चलाने के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। ये लाइसेंस जून और अगस्त में जारी किए गए हैं। विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि "प्लेजर वेसल हांगकांग के पानी में चल सकते हैं, बशर्ते वे समुद्री कानून में दिए गए सभी सुरक्षा नियमों को पूरा करते हों और ऑपरेटर के पास वैलिड सर्टिफिकेट हो।"
कितनी होती है इनकी कीमत?वॉटरस्पोर्ट्स कार नाम की एक कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक एक कंपनी इस तरह के स्पोर्ट्स कार जैसी दिखने वाली और चलने वाली वाटरक्राफ्ट बनाती है। इनकी शुरुआती कीमत लगभग 84,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 70 लाख भारतीय रुपये) है।
You may also like
पैरों की ये मामूली दिक्कतें हार्ट फेलियर के शुरुआती लक्षण हो सकतेˈ हैं न करें नजरअंदाज
थोड़ा इंतजार! जल्द लॉन्च होगी नई थार, डिजाइन और फीचर्स में होंगे बड़े बदलाव
अदाणी पावर लिमिटेड को झारखंड सीएसआर कॉन्क्लेव में 'चेंज मेकर अवॉर्ड'
दिल्ली में इस साल धूमधाम से मनाई जाएगी दुर्गा पूजा : वीरेंद्र सचदेवा
कहीं आप भी सब्जी के साथ निगल तो नहीं रहे धीमा जहर?ˈ केमिकल से ताजी दिखने वाली सब्जी की जानिए असली सच्चाई