Next Story
Newszop

कसाई पाकिस्तान... 'ऑपरेशन सिंदूर' पर धड़ाधड़ बन गए 10 भोजपुरी गाने, पवन सिंह से समर सिंह के गीत मचा रहे धमाल

Send Push
भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव का माहौल बरकरार है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हिंदुस्‍तान के ऑपरेशन सिंदूर ने पड़ोसी मुल्‍क की कमर तोड़ दी है। इस बीच भोजपुरी संगीत की दुनिया ने भी सेना के जज्‍बे ओर वीरता को अपनी कला से सलाम करने का काम किया है। यूट्यूब पर एक के बाद एक 'ऑपरेशन सिंदूर' पर धड़ाधड़ भोजपुरी गाने रिलीज हो रहे हैं। सुपरस्‍टार सिंगर पवन सिंह से लेकर समर सिंह जैसे दिग्‍गजों के इन गीतों को जमकर देखा और सुना भी जा रहा है। जनता इन गीतों के कॉमेंट सेक्‍शन में भारत माता की जय के नारे लगा रही है। यूट्यूब पर 'ब्रदर म्‍यूजिक वर्ल्‍ड' चैनल पर सुपरस्‍टार पवन स‍िंह का गाना 'ऑपरेशन सिंदूर' इनमें सबसे अध‍िक चर्चा में है। यह गीत देश के जांबाज सैनिकों को समर्पित है, जो पाकिस्‍तान की नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। गाने में पवन सिंह पाक‍िस्‍तान की तुलना कसाई से कर रहे हैं और इस बार उसे सबसे बड़ा सबक सिखाने की बात कर रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर - पवन स‍िंह पवन सिंह के इस गाने 'ऑपरेशन सिंदूर' के बोल किशोर दुलारुआ ने लिखे हैं। जबकि संगीत से सजाने का काम गौतम यादव ने किया है। इस गाने का अभी ऑडियो वर्जन ही रिलीज हुआ है। जबकि सुपरस्‍टार के फैंस ने इसे खबर लिखे जाने तक 1.35 लाख से अध‍िक बार सुना जा रहा है। स‍िंदूर के लड़ाई - समर स‍िंंह इसी तरह सिंगर समर सिंह ने भी अपना गाना 'सिंदूर के लड़ाई' रिलीज किया है। इसे उन्‍होंने श‍िल्‍पी राज के साथ मिलकर गाया है। गीत के बोल आलोक यादव और राणा सिंह ने लिखे हैं। जबकि संगीत से सजाने का काम अभ‍िराम पांडे ने किया है। ऑपरेशन स‍िंदूर - तान्‍या झा सिंगर तान्‍या झा ने भी मनीष कश्‍यप के साथ मिलकर 'ऑपरेशन सिंदूर' के नाम से गाना रिलीज किया है। इस गाने के बोल कवि अजीत शुक्‍ला ने लिखे हैं, जबकि म्‍यूजिक विश्‍वजीत गुप्‍ता का है। ऑपरेशन स‍िंदूर - धीरज यादव ऑपरेशन स‍िंदूर - सोनी साहनी ऑपरेशन स‍िंदूर से ह‍िला पाकि‍स्‍तान - खुशबू स‍िंह इहे बतिये बा सारे - राहुल दोस्‍त पहलगाम का बदला - डीएस पाल ऑपरेशन स‍िंदूर: स‍िंदूर का बदला पूरा हुआ - गगन व‍िशाल सेनूरे के बदला - अंकुश राजा
Loving Newspoint? Download the app now