दिवाली के मौके पर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और कॉमेडियन असरानी का निधन हो गया था, जो कि हर किसी के लिए शॉकिंग था। अब फिल्म इंडस्ट्री के नामी चेहरे अन्नू कपूर ने उनके अंतिम संस्कार जैसी अपनी भी विदाई की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से से उनका फ्यूनरल हुआ है, वैसा ही वह भी चाहते हैं।
दरअसल, 20 अक्टूबर को एक्टर असरानी का निधन 84 की उम्र में हुआ था। उनका अंतिम संस्कार सांताक्रूज श्मशान घाट में किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबित, वह कुछ समय से बीमार थे और मुंबई के जुहू स्थित आरोग्य निधि अस्पताल में भर्ती थे। उनके फेफड़े में पानी भर गया था, जिससे हालत बिगड़ गई थी। वह जब जीवित थे तो कहते थे कि उनकी अंतिम विदाई बहुत ही सादगी से हो, शांति से हो। इसलिए उनके अंतिम संस्कार को परिवारवालों ने एकदम प्राइवेट ही रखा। अब अन्नू कपूर ने अपनी मौत के बाद की अंतिम विदाई को लेकर ऐसा ही कुछ कहा है।
अन्नू कपूर की अपने अंतिम संस्कार को लेकर इच्छा
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए अन्नू कपूर ने कहा, 'जब मेरा इस दुनिया नामक होटल से चेकआउट करने का समय आए, और वो तिथि और वो समय, अगर किसी राष्ट्रीय पर्व से जुड़ा हो, 15 अगस्त, 26 जनवरी से जुड़ा हो, या किसी त्योहार से जुड़ा हो, दिवाली से जुड़ा हो, होली से जुड़ा हो, ईद से जुड़ा हो, मकर संक्रांति से जुड़ा हो, 12 वफात से जुड़ा हो, क्रिसमस से जुड़ा हो, बुद्ध पूर्णिमा से जुड़ा हो, गुरु पूर्णिमा से जुड़ा हो, नानक जयंती से जुड़ा हो, तो मेरा भी ये जो संस्कार है, वो गुप्त रूप से किया जाए।'
अन्नू कपूर को बोझ बनकर नहीं जीना
अन्नू कपूर ने कहा, 'मैं किसी को परेशान नहीं करना चाहता हूं। किसी को बॉदर करना नहीं चाहता। मैं इस दुनिया पर बोझ बनकर नहीं जीना चाहता हूं। न वो बोझ मैं अपने लिए चाहता हूं और न मेरे लोगों के लिए चाहता हूं। न समाज के लिए चाहता हूं। न देश के लिए चाहता हूं। बोझ बनकर नहीं जीना।'
दरअसल, 20 अक्टूबर को एक्टर असरानी का निधन 84 की उम्र में हुआ था। उनका अंतिम संस्कार सांताक्रूज श्मशान घाट में किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबित, वह कुछ समय से बीमार थे और मुंबई के जुहू स्थित आरोग्य निधि अस्पताल में भर्ती थे। उनके फेफड़े में पानी भर गया था, जिससे हालत बिगड़ गई थी। वह जब जीवित थे तो कहते थे कि उनकी अंतिम विदाई बहुत ही सादगी से हो, शांति से हो। इसलिए उनके अंतिम संस्कार को परिवारवालों ने एकदम प्राइवेट ही रखा। अब अन्नू कपूर ने अपनी मौत के बाद की अंतिम विदाई को लेकर ऐसा ही कुछ कहा है।
अन्नू कपूर की अपने अंतिम संस्कार को लेकर इच्छा
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए अन्नू कपूर ने कहा, 'जब मेरा इस दुनिया नामक होटल से चेकआउट करने का समय आए, और वो तिथि और वो समय, अगर किसी राष्ट्रीय पर्व से जुड़ा हो, 15 अगस्त, 26 जनवरी से जुड़ा हो, या किसी त्योहार से जुड़ा हो, दिवाली से जुड़ा हो, होली से जुड़ा हो, ईद से जुड़ा हो, मकर संक्रांति से जुड़ा हो, 12 वफात से जुड़ा हो, क्रिसमस से जुड़ा हो, बुद्ध पूर्णिमा से जुड़ा हो, गुरु पूर्णिमा से जुड़ा हो, नानक जयंती से जुड़ा हो, तो मेरा भी ये जो संस्कार है, वो गुप्त रूप से किया जाए।'
अन्नू कपूर को बोझ बनकर नहीं जीना
अन्नू कपूर ने कहा, 'मैं किसी को परेशान नहीं करना चाहता हूं। किसी को बॉदर करना नहीं चाहता। मैं इस दुनिया पर बोझ बनकर नहीं जीना चाहता हूं। न वो बोझ मैं अपने लिए चाहता हूं और न मेरे लोगों के लिए चाहता हूं। न समाज के लिए चाहता हूं। न देश के लिए चाहता हूं। बोझ बनकर नहीं जीना।'
You may also like
Bihar Election 2025: आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट को मल्लाह वोट मिलेंगे? बिहार चुनाव में VIP की सबसे बड़ी चुनौती
High Security Number Plate: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने में पुणे RTO सबसे आगे, क्या है लास्ट डेट? जुर्माने का खाका तैयार
प्रेमानंद महाराज के लिए दुआ: सूफियान इलाहाबादी का वीडियो विवाद
सुबह उठते ही लार के लाभ: आयुर्वेदिक दृष्टिकोण
सस्ता लोन लेने के लिए अपनाएं ये टिप्स झटपट होगा पास,` क्लिक करके जाने पूरी खबर