अररिया: जिले में अपराध को नियंत्रण को लेकर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाने का दावा किया जाता है। निगरानी के लिए नगर थाना परिसर में कमांड एंड कंट्रोल सेंटर भी बनाया गया है। लेकिन एसपी आवास और कार्यालय के साथ नगर थाना के बगल में एटीएम मशीन काटकर चोरी का प्रयास किया जाता है, पर स्थानीय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को पता नहीं चलता है।
एटीएम में लूट की जानकारी सैकड़ों किलोमीटर दूर एसबीआई कंट्रोल रूम से दी जाती है। एसबीआई कंट्रोल रूम से मकान मालिक को जानकारी दी जाती है। मकान मालिक एसपी समेत स्थानीय थाना पुलिस को त्वरित जानकारी देते हैं। जानकारी मिलने के बावजूद पुलिस काफी देर से पहुंचती है।
पुलिस के आने का अंदेशा मिलने पर चोर गाड़ी पर सवार होकर फरार होने में कामयाब हो जाते हैं। पुलिस पीछा करने का भी दावा कर रही है, लेकिन परिणाम तत्काल कोसों दूर है।
मामला है अररिया एसपी कार्यालय और आवास सहित नगर थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित बस स्टैंड रोड केनरा बैंक के सामने स्थित एसबीआई के एटीएम सेंटर का। जहां शनिवार अहले सुबह सवा तीन बजे के करीब अर्टिगा गाड़ी पर सवार होकर चोर पहुंचते हैं। चोर सीधा एटीएम सेंटर में प्रवेश करते हैं और गैस कटर से उसे काटने लगते हैं।
एसबीआई के मुख्य कंट्रोल रूम में अहले सुबह सवा तीन बजे एटीएम को गैस काटने का फुटेज देख लिया जाता है, जिसके बाद कंट्रोल रूम से मकान मालिक मृगेंद्र मणि को फोन कर सूचना दी गई, जिसके बाद मकान मालिक ने नगर थाना पुलिस समेत एसपी सहित अन्य अधिकारियों और मित्रों को फोन करके सूचना दी।
मकान मालिक ने जिस समय फोन किया था, उस समय एसबीआई कंट्रोल रूम का दावा है कि अज्ञात चोर गैस कटर से एटीएम काटने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस की गश्ती गाड़ी समेत नगर थाना पुलिस के त्वरित एक्शन नहीं लेने और विलंब से पहुंचने के कारण पुलिस के पहुंचने से ठीक पहले अज्ञात चोरों को आभास मिल गया और वे मौके से फरार हो गए।
चोर अर्टिगा गाड़ी से एटीएम चोरी करने पहुंचे थे। एटीएम मशीन को करीबन आधा काट लिया था। पुलिस का कहना है अर्टिगा गाड़ी से चोर आया था और चांदनी चौक मुख्य बाजार होते हुए पूर्णिया की ओर फरार हो गया।
मामले को लेकर मकान मालिक मृगेंद्र मणि ने बताया कि सवा तीन बजे के करीबन एसबीआई के कंट्रोल रूम से फोन आया, जिसमें बताया गया कि कुछ चोर एटीएम सेंटर में हैं और एटीएम मशीन को गैस कटर से काट रहे हैं। मृगेंद्र मणि ने बताया कि चूंकि उनका पैतृक आवास कुर्साकांटा प्रखंड में है और वे अपने पैतृक आवास पर सोए हुए था और वहां से अररिया जिला मुख्यालय पहुंचने में देरी हो सकती थी, जिसके कारण उन्होंने तुरंत नगर थानाध्यक्ष, एसपी समेत अन्य अधिकारियों के साथ अपने मित्रों को फोन किया।
पुलिस को मौके पर पहुंचने में विलंब हो गई और चोर मौके से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि वहां पर तीन सीसीटीवी कैमरा लगे हुए हैं। इसके अलावा अगल बगल में भी कैमरे लगे हैं। पूरे जिले की सीसीटीवी से निगरानी करने का पुलिस दावा कर रही है। लेकिन स्थानीय सीसीटीवी के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में एटीएम काटने की जानकारी नहीं हो पाई।
एटीएम में लूट की जानकारी सैकड़ों किलोमीटर दूर एसबीआई कंट्रोल रूम से दी जाती है। एसबीआई कंट्रोल रूम से मकान मालिक को जानकारी दी जाती है। मकान मालिक एसपी समेत स्थानीय थाना पुलिस को त्वरित जानकारी देते हैं। जानकारी मिलने के बावजूद पुलिस काफी देर से पहुंचती है।
पुलिस के आने का अंदेशा मिलने पर चोर गाड़ी पर सवार होकर फरार होने में कामयाब हो जाते हैं। पुलिस पीछा करने का भी दावा कर रही है, लेकिन परिणाम तत्काल कोसों दूर है।
मामला है अररिया एसपी कार्यालय और आवास सहित नगर थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित बस स्टैंड रोड केनरा बैंक के सामने स्थित एसबीआई के एटीएम सेंटर का। जहां शनिवार अहले सुबह सवा तीन बजे के करीब अर्टिगा गाड़ी पर सवार होकर चोर पहुंचते हैं। चोर सीधा एटीएम सेंटर में प्रवेश करते हैं और गैस कटर से उसे काटने लगते हैं।
एसबीआई के मुख्य कंट्रोल रूम में अहले सुबह सवा तीन बजे एटीएम को गैस काटने का फुटेज देख लिया जाता है, जिसके बाद कंट्रोल रूम से मकान मालिक मृगेंद्र मणि को फोन कर सूचना दी गई, जिसके बाद मकान मालिक ने नगर थाना पुलिस समेत एसपी सहित अन्य अधिकारियों और मित्रों को फोन करके सूचना दी।
मकान मालिक ने जिस समय फोन किया था, उस समय एसबीआई कंट्रोल रूम का दावा है कि अज्ञात चोर गैस कटर से एटीएम काटने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस की गश्ती गाड़ी समेत नगर थाना पुलिस के त्वरित एक्शन नहीं लेने और विलंब से पहुंचने के कारण पुलिस के पहुंचने से ठीक पहले अज्ञात चोरों को आभास मिल गया और वे मौके से फरार हो गए।
चोर अर्टिगा गाड़ी से एटीएम चोरी करने पहुंचे थे। एटीएम मशीन को करीबन आधा काट लिया था। पुलिस का कहना है अर्टिगा गाड़ी से चोर आया था और चांदनी चौक मुख्य बाजार होते हुए पूर्णिया की ओर फरार हो गया।
मामले को लेकर मकान मालिक मृगेंद्र मणि ने बताया कि सवा तीन बजे के करीबन एसबीआई के कंट्रोल रूम से फोन आया, जिसमें बताया गया कि कुछ चोर एटीएम सेंटर में हैं और एटीएम मशीन को गैस कटर से काट रहे हैं। मृगेंद्र मणि ने बताया कि चूंकि उनका पैतृक आवास कुर्साकांटा प्रखंड में है और वे अपने पैतृक आवास पर सोए हुए था और वहां से अररिया जिला मुख्यालय पहुंचने में देरी हो सकती थी, जिसके कारण उन्होंने तुरंत नगर थानाध्यक्ष, एसपी समेत अन्य अधिकारियों के साथ अपने मित्रों को फोन किया।
पुलिस को मौके पर पहुंचने में विलंब हो गई और चोर मौके से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि वहां पर तीन सीसीटीवी कैमरा लगे हुए हैं। इसके अलावा अगल बगल में भी कैमरे लगे हैं। पूरे जिले की सीसीटीवी से निगरानी करने का पुलिस दावा कर रही है। लेकिन स्थानीय सीसीटीवी के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में एटीएम काटने की जानकारी नहीं हो पाई।
You may also like
'2000 विदेशी पर्यटक, 200 से अधिक कलाकार...' 400 किलो की चांदी पर सवार होकर निकलेंगी तीज माता, जाने और क्या कुछ होगा खास ?
उदित राज का दावा, 'जदयू की सीटें कम करना चाहते हैं चिराग पासवान'
चिराग का इशारा कहीं और, निगाहें कहीं और, बिहार की कानून व्यवस्था बेहतर : भीम सिंह चंद्रवंशी
मथुरा: स्वर्ण-रजत हिंडोले में विराजमान होकर बांकेबिहारी ने दिए भक्तों को दर्शन
मनसा देवी भगदड़ : उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन का करंट की अफवाह से इनकार, सीएम धामी ने दिया जांच का आदेश