जापान की एक 32 वर्षाय महिला की अनोखी शादी का मामला सामने आया है। दरअसल इस महिला ने अपने AI बॉयफ्रेंड से शादी रचाई है, जिसे उसने ChatGPT की मदद से बनाया था। AI बॉयफ्रेंड के साथ शादी करने का फैसला इस महिला ने तीन साल पहले हुई अपनी सगाई के बाद लिया। बता दें कि महिला की सगाई इंसान से हुई थी। इसके बाद से यह शादी इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई है। यह दुनिया का पहला ऐसा मामला है जो दिखाता है कि टेक्नोलॉजी धीरे-धीरे हमारी भावनाओं और रिश्तों को बदल रही है। AI के बढ़ते इस्तेमाल ने प्यार और रिश्तों की परिभाषा को तेजी से बदलना शुरू कर दिया है।
AI बॉयफ्रेंड से शादी की अनोखी कहानीआकोयामा की कानो नाम की इस महिला ने अपने AI प्रेमी “लून क्लाउस” से शादी रचा ली है। शादी के दौरान उनका दूल्फा फोन की स्क्रीन पर मौजूद था। बावजूद इसके शादी बिलकुल पारंपरिक तरीके और पूरे रस्मों रिवाज के साथ संपन्न हुई। इस दौरान AI बॉयफ्रेंड के संदेश स्क्रीन पर दिख रहे थे जहां वह “ यह पल आखिर आ ही गया… मेरी आंखों में आंसू आ रहे हैं” जैसी बातें कर रहा था। इस शादी से लोग इस वजह से भी हैरान हैं क्योंकि कानो ने यह शादी तीन साल पहले हुई अपनी सगाई के बाद लिया, जो कि इंसान से हुई थी। इससे साफ पता चलता है कि AI इंसानों की जिंदगी को काफी गहराई तक प्रभावित करने लगे हैं।
रिश्तों की मुश्किलें और AI की बढ़ती जगहरिपोर्ट्स के मुताबिक इस शादी को एक्सपर्ट्स चौंकाने वाला नहीं बल्कि आंखे खोलने वाला बता रहे हैं। उनके अनुसार आजकल की डेटिंग की दुनिया काफी मुश्किल हो गई है। समय की कमी, गलतफहमियां और उम्मीदों के दबाव में रिश्तों का लंबा टिक पाना मुश्किल होता जा रहा है। ऐसे में AI अपनी भावनाओं को संभालने का एक आसान जरिया बन गया है। जानकारों की मानें तो AI संग रिश्ता निभाना किसी इंसान के साथ रिश्ता निभाने के मुकाबले काफी आसान होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें भावनात्मक जिम्मेदारी, समय और मेहनत की जरूरत नहीं होती। हालांकि यह साफ दिखाता है कि आधुनिक समय में रिश्ते कितने जटिल हो गए हैं।
भविष्य में आम हो जाएंगी AI शादियां?अब लोगों के मन में यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या भविष्य में इंसान AI को एक आसान ऑप्शन के तौर पर अपना लेगा? वहीं कुछ लोगों का यह भी मानना है कि यह इंसानी भावनाओं से दूर भागने जैसा है। AI भले कुछ समय के लिए भावनाओं को सहारा दे पाए लेकिन यह इंसानी जुड़ाव की जगह नहीं ले सकता। हालांकि एक्सपर्ट यह भी कहते हैं कि AI हमारी दुनिया को बहुत ही अलग तरह से बदलने वाला है। ऐसे में आगे क्या कुछ होगा, इसके बारे में फिलहाल साफ-साफ कुछ कहा नहीं जा सकता।
AI बॉयफ्रेंड से शादी की अनोखी कहानीआकोयामा की कानो नाम की इस महिला ने अपने AI प्रेमी “लून क्लाउस” से शादी रचा ली है। शादी के दौरान उनका दूल्फा फोन की स्क्रीन पर मौजूद था। बावजूद इसके शादी बिलकुल पारंपरिक तरीके और पूरे रस्मों रिवाज के साथ संपन्न हुई। इस दौरान AI बॉयफ्रेंड के संदेश स्क्रीन पर दिख रहे थे जहां वह “ यह पल आखिर आ ही गया… मेरी आंखों में आंसू आ रहे हैं” जैसी बातें कर रहा था। इस शादी से लोग इस वजह से भी हैरान हैं क्योंकि कानो ने यह शादी तीन साल पहले हुई अपनी सगाई के बाद लिया, जो कि इंसान से हुई थी। इससे साफ पता चलता है कि AI इंसानों की जिंदगी को काफी गहराई तक प्रभावित करने लगे हैं।
A 32-year-old woman in Japan has officially married an AI persona she built using ChatGPT.
— Open Source Intel (@Osint613) November 12, 2025
After the virtual character “Klaus” proposed, she accepted, ending a three-year relationship with a real partner, saying the AI understands her better.
The wedding took place in a… pic.twitter.com/KWFHHhfFwr
रिश्तों की मुश्किलें और AI की बढ़ती जगहरिपोर्ट्स के मुताबिक इस शादी को एक्सपर्ट्स चौंकाने वाला नहीं बल्कि आंखे खोलने वाला बता रहे हैं। उनके अनुसार आजकल की डेटिंग की दुनिया काफी मुश्किल हो गई है। समय की कमी, गलतफहमियां और उम्मीदों के दबाव में रिश्तों का लंबा टिक पाना मुश्किल होता जा रहा है। ऐसे में AI अपनी भावनाओं को संभालने का एक आसान जरिया बन गया है। जानकारों की मानें तो AI संग रिश्ता निभाना किसी इंसान के साथ रिश्ता निभाने के मुकाबले काफी आसान होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें भावनात्मक जिम्मेदारी, समय और मेहनत की जरूरत नहीं होती। हालांकि यह साफ दिखाता है कि आधुनिक समय में रिश्ते कितने जटिल हो गए हैं।
भविष्य में आम हो जाएंगी AI शादियां?अब लोगों के मन में यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या भविष्य में इंसान AI को एक आसान ऑप्शन के तौर पर अपना लेगा? वहीं कुछ लोगों का यह भी मानना है कि यह इंसानी भावनाओं से दूर भागने जैसा है। AI भले कुछ समय के लिए भावनाओं को सहारा दे पाए लेकिन यह इंसानी जुड़ाव की जगह नहीं ले सकता। हालांकि एक्सपर्ट यह भी कहते हैं कि AI हमारी दुनिया को बहुत ही अलग तरह से बदलने वाला है। ऐसे में आगे क्या कुछ होगा, इसके बारे में फिलहाल साफ-साफ कुछ कहा नहीं जा सकता।
You may also like

खाद्य आयुक्त रोशन जैकब के छापे के बाद ताबड़तोड़ एक्शन, कानपुर के सहायक आयुक्त और डीआई लखनऊ संबद्ध

दिल्ली ब्लास्ट : 500 से ज्यादा जगह रेड... 50 अफसरों की 10 टीमें कर रही जांच, देशभर में NIA का ऐक्शन शुरू

बांग्लादेश को 'पाकिस्तान' बनने से रोकने में भारत की भूमिका अहम... शेख हसीना बड़ा बयान, दिल्ली से की बड़ी अपील

तालिबान ने रोका व्यापार, अब पाकिस्तान में आएगी तबाही, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के दावे की व्यापारियों ने खोल दी पोल, बताया भारत इफेक्ट

आवारा कुत्तों से पत्नी को प्यार, आपसी टकराव और घर में तनाव... पति ने हाईकोर्ट से मांगा तलाक




